इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के हर संस्करण में क्रिकेट फैन्स को मैदान पर कुछ ऐसे पल देखने को मिलते हैं जोकि बहुत संवेदनशील होते हैं। इस साल के आईपीएल संस्करण ने भी क्रिकेट प्रेमियों को निराश नहीं किया। इस बार के आईपीएल में भी कई ऐसे कैच देखने को मिले जो काफी रोमांचक भरे थे और दर्शकों ने भी उनका जमकर लुप्ट उठाया। देखिए आईपीएल 2017 में अबतक के 5 सबसे बेस्ट कैच-

सुरेश रैना-
2017 आईपीएल के सबसे शानदार कैचों में से एक सुरेश रैना ने लिया जिन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का स्लिप में कैच लपकर वापस पवेलियन भेजा। हालांकि जिस दौरान एज लगकर रहाणे के बल्ले से गेंद रैना की तरफ आई उस दौरान वो पूरी तरह से तैयार नहीं थे। तब रैना ने अचानक बाएं हाथ से कैच लेकर सबको चौंका दिया। बल्लेबाज रहाणे को भी खुद इसका यकीन नहीं हुआ कि उनका रैना ने उनका कैच पकड़ लिया है।

ऋद्धिमान साहा-
आईपीएल के इस सीजन में सबसे बेस्ट कैच लेने वालों की लिस्ट में ऋद्धिमान साहा का नाम भी शामिल है। विकेट के पीछे खड़े साहा ने आरसीबी के मंदीप सिंह का कैच सीमा रेखा के काफी करीब जाकर पकड़ा।

रोहित शर्मा-
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का कैच भी इस साल के आईपीएल बेस्ट कैचों में से एक है। इस मैच में रोहित शर्मा ने रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिवीलियर्स का एक साथ से कैच लपका।

गौतम गंभीर-
इस टूर्नामेंट में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर का मैच भी खासा चर्चित रहा है जिन्होंने पंजाब के बल्लेबाज को वरुण एरोन को आउट किया।

विराट कोहली-
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली का कैच आईपीएल के दसवें संस्करण में अबतक चर्चा का विषय बना हुआ है। कोहली ने बाएं हाथ से ही हवा में ये कैच लपका। कोहली ने इस मैच में गेंदबाज पवन नेगी की गेंद पर राहुल त्रिपाठी को आउट किया। मैच के बाद एक साक्षात्कार में कप्तान विराट कोहली ने खुद इस बात को मानते हुए कहा कि उनके द्वारा अबतक लिए गए सबसे अच्छे कैचों में से एक था ये कैच। उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि आगे और भी ऐसे कैच लेने का उन्हें मौका मिलेगा।