बचे हुए चार मैचों में करो या मरो की हालत में फंसी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लेग स्पिनर युजवेंद्र चाहल ने शुक्रवार (13 मई) को कहा कि उनकी टीम मुंबई इंडियंस से प्रेरणा लेगी जिसने पिछले साल खराब स्थान से वापसी करते हुए आईपीएल खिताब जीता था। चाहल ने गुजरात लायंस के खिलाफ यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘हां, हम मुश्किल स्थिति में हैं। अगर हम एक मैच भी हार जाते हैं तो हम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएंगे। सारे चार मैच हमारे लिए जीतना जरूरी है। देखते हैं कि क्या होता है। कुछ भी असंभव नहीं है। हमने देखा कि मुंबई इंडियंस ने पिछले साल लगातार नौ मैच गंवाने के बाद वापसी की और फाइनल में प्रवेश किया ता दूसरी बार खिताब जीत लिया।’’

चाहल ने स्वीकार किया कि आरसीबी के गेंदबाज डेथ ओवरों में काफी रन गंवा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने डेथ ओवरों में काफी रन लुटाए हैं। यहां तक कि दो खराब ओवर पावरप्ले में मैच का रूख बदल सकते हैं।’