दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज जेपी डुमिनी ने स्वीकार किया है कि अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 12 मई को होने वाला आईपीएल मैच आसान नहीं होगा लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी टीम में मेजबान टीम को हराने की क्षमता है। डुमिनी ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमें कुछ दिन का आराम मिला है। हमें पता है कि हैदराबाद की टीम अच्छा क्रिकेट खेल रही है और अंक तालिका में शीर्ष पर है। यह हमारे लिए कड़ा मुकाबला होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता है कि अंतिम चार के मैच कड़े होंगे। हम टूर्नामेंट के अंतिम पड़ाव पर हैं और सभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे। विशेषकर हम, हम कुछ अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। लेकिन हमें पता है कि अगले पांच मैचों में हमें सुधार करना होगा।’’ यह पूछने पर कि क्या सनराइजर्स हैदराबाद से निपटने के लिए टीम ने कोई विशेष योजना बनाई है, डुमिनी ने कहा कि उनके पास ऐसी टीम है जो प्रतिस्पर्धा पेश कर सकती है।