वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। टीम की कमान शुभमन गिल को दी गई है। रविंद्र जडेजा को सीरीज के लिए उप कप्तान बनाया गया है। वह ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में शुभमन गिल के नायब होंगे। इसके अलावा करुण नायर और अभिमन्यु ईश्वरन को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। शार्दुल ठाकुर को भी टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।

अजीत अगरकर की अगुआई में गुरुवार 25 सितंबर 2025 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर चयन समिति की बैठक हुई। बैठक के बाद अजीत अगरकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया।

मोहम्मद शमी के नहीं चुने जाने को लेकर अजीत अगरकर ने कहा, ‘मेरे पास कोई अपडेट नहीं है। हम जानते हैं कि एक परफॉर्मर के तौर पर वह क्या कर सकता है, लेकिन उसे और क्रिकेट खेलना होगा।’ इशान किशन को नहीं चुनने पर वह बोले, ‘वह ईरानी टीम में है। जब हमने इंडिया ए को चुना था, तब वह फिट नहीं था। अब वह फिट है। हम चाहते हैं कि वह थोड़ा और क्रिकेट खेले और कुछ अच्छा प्रदर्शन करे।’

ये है भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और नारायण जगदीसन।

शुभमन गिल के कप्तान बनने के बाद भारतीय टीम पहली बार घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर पिछली बार टेस्ट सीरीज अक्टूबर 2025 में खेली थी। तब न्यूजीलैंड ने भारत को 2-0 से हराया था। उस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में थी। रोहित शर्मा अब टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की बात करें तो करुण नायर की जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका मिला है। ऋषभ पंत अभी चोट से नहीं उबर पाए हैं। उनकी जगह रविंद्र जडेजा को उप कप्तान बनाया गया है। ऐसे में ध्रुव जुरेल वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में प्रमुख विकेटकीपर होंगे। एन जगदीशन रिजर्व विकेटकीपर होंगे। जैसाकि उम्मीद थी कि श्रेयस अय्यर का चयन नहीं हुआ। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से रेड बॉल क्रिकेट से 6 महीने के लिए ब्रेक मांगा है।

Live Updates
14:15 (IST) 25 Sep 2025

करुण नायर का प्रदर्शन खराब था, लेकिन अभिमन्यु ईश्वरन का क्या कसूर है, भारतीय टीम से क्यों हुए बाहर?

अभिमन्यु ईश्वरन के साथ क्या चल रहा है? इंग्लैंड दौरे पर वह बेंच पर ही बैठे रह गए। भारत में खेलने की बारी आई तो उन्हें टीम से ही बाहर कर दिया गया। …पूरी जानकारी
12:50 (IST) 25 Sep 2025
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और एन जगदीसन।

12:47 (IST) 25 Sep 2025

कोई नया नाम नहीं

जैसी खबरें थी वैसा कुछ नहीं हुआ। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम कोई नया नाम नहीं है। ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में रविंद्र जडेजा उपकप्तान बनाया गया है। करुण नायर की जगह देवदत्त पडिक्कल को शामिल किया गया है। नितीश कुमार रेड्डी को भी जगह दी गई है।

12:46 (IST) 25 Sep 2025

जडेजा उप कप्तान

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। रविंद्र जडेजा को उप कप्तान बनाय गया है। अक्षर पटेल की टेस्ट टीम में वापसी हुई है।

12:37 (IST) 25 Sep 2025

क्या कुलदीप यादव की होगी टेस्ट टीम में वापसी?

कुलदीप यादव ने भारत के लिए आखिरी बार अक्टूबर 2024 में टेस्ट मैच खेला था। तब से, वह बेंच पर ही बैठे रहे हैं, जबकि कई लोगों ने उन्हें इंग्लैंड के ज्यादातर टेस्ट मैचों में प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए कहा था। अश्विन के संन्यास के बाद, उम्मीद है कि यह बाएं हाथ का स्पिनर घरेलू टेस्ट मैचों के लिए टीम में होगा, लेकिन क्या उन्हें मौका मिलेगा? भारत वाशिंगटन सुंदर पर ज्यादा भरोसा कर रहा है, क्योंकि वह बल्ले से कमाल दिखाते हैं। हालांकि, सिर्फ अजीत अगरकर ही इस बारे में कुछ बता सकते हैं।

12:31 (IST) 25 Sep 2025

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए यह है वेस्टइंडीज की टीम

  • अभी जब हम भारतीय टीम के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं तब तक आइए आगामी सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम पर एक नजर डालते हैं।
  • भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम: रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वारिकन (उपकप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानाजे, जॉन कैम्पबेल, टेगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खैरी पियरे, जेडन सील्स।
  • 12:27 (IST) 25 Sep 2025

    पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश एशिया कप 2025 क्रिकेट टीम की प्लेइंग 11: पाकिस्तान और बांग्लादेश कर सकते हैं 2-2 बदलाव, ये है दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन

    पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश एशिया कप क्रिकेट टीम की प्लेइंग 11, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश क्रिकेट टीम: PAK vs BAN Playing 11 Prediction and Dream 11 team of Pakistan vs Bangladesh Asia Cup 2025 T20I Cricket Team: यहां पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन टीमें दी गईं हैं। …यहां पढ़ें
    12:24 (IST) 25 Sep 2025

    IND vs BAN: अभिषेक ने 200 की ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन ठोक युवराज की बराबरी की, रोहित-राहुल एक साथ छूटे पीछे

    IND vs BAN, Asia Cup 2025: अभिषेक ने 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और युवराज सिंह की बराबरी करते हुए रोहित-राहुल का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। …यहां पढ़ें
    12:24 (IST) 25 Sep 2025

    कप्तानी हिट, बल्ला खामोश; T20 वर्ल्ड कप के बाद सूर्यकुमार के आंकड़े देख रह जाएंगे दंग

    सूर्यकुमार यादव को इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्धशतक जड़े हुए 11 महीने हो गए हैं। पिछली 12 पारियों में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 47 है, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज में बनाए थे। …पूरी जानकारी
    12:22 (IST) 25 Sep 2025

    भारत ने बांग्लादेश को हरा फाइनल में बनाई जगह, जानें पाकिस्तान को खिताबी मुकाबले खेलने के लिए क्या करना होगा?

    भारत ने एशिया कप 2025 के सुपर 4 में पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अबतक अजेय है। श्रीलंका फाइनल की रेस से बाहर हुई। पाकिस्तान और बांग्लादेश में से एक टीम फाइनल पहुंचेगी। …अधिक जानकारी
    12:03 (IST) 25 Sep 2025

    Asia Cup 2025 Super 4 Points Table: भारत-बांग्लादेश मैच के बाद अंकतालिका, इस नंबर पर सलमान आगा की टीम

    Asia Cup 2025 Super 4 Points Table: भारत ने सुपर 4 के पहले दो मैच लगातार जीते और 4 अंक के साथ पहले स्थान पर ही है। …और पढ़ें
    11:57 (IST) 25 Sep 2025

    IND vs BAN: अभिषेक शर्मा ने 120 गेंदों पर ठोके 248 रन, कोई नहीं है आसपास; 206 से ज्यादा का है स्ट्राइक रेट

    Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर चल रहा है और रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर बने हुए हैं। …अधिक जानकारी
    11:56 (IST) 25 Sep 2025

    IND U19 vs AUS U19: वैभव सूर्यवंशी ने 70 गेंदों पर ठोके 108 रन पर अभिज्ञान उनसे भी आगे, 87 गेंदों पर बनाए हैं 158 रन

    IND U19 vs AUS U19: ऑस्ट्रेलिया को भारत ने पहले दो मैचों में लगातार हराते हुए सीरीज पर कब्जा किया और भारत की इस जीत में वैभव और अभिज्ञान की बैटिंग का बड़ा योगदान रहा। …यहां पढ़ें
    11:36 (IST) 25 Sep 2025

    आज वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टेस्ट टीम का होगा ऐलान

    नमस्कार। भारत बनाम वेस्टइंडीज 2 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा करने के उद्देश्य से आज दोपहर 12:30 बजे अजीत अगरकर की अगुआई वाली बीसीसीआई की सीनियर पुरुष सेलेक्शन कमेटी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। इस लाइव ब्लाग में हम सेलेक्शन कमेटी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के लाइव अपडेट्स के अलावा खेल की दुनिया की अन्य खबरों की भी जानकारी देंगे।

    20:47 (IST) 24 Sep 2025

    India Team for West Indies Tests LIVE:कब होगा ऐलान

    वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान गुरुवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे होगा।

    20:44 (IST) 24 Sep 2025

    India Team for West Indies Tests LIVE: भारतीय टीम का ऐलान आज नहीं होगा

    वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान गुरुवार (24 सितंबर) को होगा। मुख्य चयनककर्ता अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके टीम का ऐलान करेंगे। भारतीय टीम का ऐलान से जुड़े अपडेट के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ बने रहें।

    20:24 (IST) 24 Sep 2025

    India Team for West Indies Tests LIVE:चयनकर्ताओं के रडार पर ईश्वरन

    इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार चयनकर्ता 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करेंगे और अभिमन्यु ईश्वरन को लेकर भी विचार-विमर्श चल रहा है। बंगाल का ओपनर बल्लेबाज पिछले कुछ समय से टीम से बाहर है और ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के लगातार विदेशी दौरों पर बैकअप ओपनर के रूप में खेला था, लेकिन अभी भी टेस्ट मैच खेलने का इंतजार कर रहा है।

    20:05 (IST) 24 Sep 2025

    India Team for West Indies Tests LIVE: क्या अभिमन्यु ईश्वरन को मिलेगा मौका

    भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि 30 वर्षीय खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में कहां फिट होगा, लेकिन प्रबंधन को आगामी सीरीज में उसके लिए जगह ढूंढनी होगी।

    19:27 (IST) 24 Sep 2025

    India Team for West Indies Tests LIVE: रविंद्र जडेजा फिटनेस टेस्ट देने पहुंचे

    रविंद्र जडेजा बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) गए हैं, जहां उनका फिटनेस टेस्ट होगा। इंग्लैंड दौरे के बाद जडेजा ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से ब्रेक लिया था और वेस्टइंडीज सीरीज दो महीने के अंतराल के बाद उनकी पहली सीरीज होगी। जडेजा के लिए इंग्लैंड दौरा बल्ले से शानदार रहा था, जहां उन्होंने शतक और तीन अर्धशतक जड़े थे।

    18:41 (IST) 24 Sep 2025
    India Team for West Indies Tests LIVE: भारतीय टीम के ऐलान से पहले चोटिल हुआ तेज गेंदबाज

    वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के ऐलान से पहले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल हो गए हैं। कृष्णा को बुधवार को दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट के दूसरे दिन इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ बल्लेबाजी करते समय हेलमेट पर गेंद लगी। कनकशन के कारण मैदान छोड़ना पड़ा। प्रसिद्ध को पारी के 39वें ओवर के दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन की गेंद हेलमेट पर लगी और प्रोटोकॉल के अनुसार टीम के मेडिकल स्टाफ ने तुरंत उनका कनकशन टेस्ट कराया। कर्नाटक के इस गेंदबाज ने टेस्ट के बाद भी बल्लेबाजी जारी रखी, लेकिन तीन ओवर बाद ही मैदान छोड़कर चले गए, जिससे बी साई सुदर्शन के साथ आठवें विकेट की शानदार साझेदारी टूट गई। विदर्भ के तेज गेंदबाज यश ठाकुर प्रसिद्ध की जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर आए।

    17:55 (IST) 24 Sep 2025
    वेस्टइंडीज का स्क्वाड

    रस्टन चेस (कप्तान), जोमेल वार्रिकन (उपकप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानाज, जॉन कैंपबेल, तेगनारायण चंद्रपाल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप (विकेटकीपर), टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जायडन सील्स।

    17:43 (IST) 24 Sep 2025

    India Team for West Indies Tests LIVE: क्या करुण नायर को मिलेगा मौका?

    इंग्लैंड दौरे पर करुण नायर का प्रदर्शन खराब रहा था। उनकी जगह टीम में देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है। इसके अलावा सरफराज खान भी चुने जा सकते हैं।

    17:42 (IST) 24 Sep 2025

    India Team for West Indies Tests LIVE: ऋषभ पंत नहीं खेलेंगे

    ऋषभ पंत को इंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट में पैर में चोट लग गई थी। वह अभी तक इस चोट से नहीं उबरे हैं। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते नहीं दिखेंगे। ऐसे में ध्रुव जुरेल इस सीरीज में प्रमुख विकेटकीपर होंगे। एन जगदीशन रिजर्व कीपर होंगे

    17:24 (IST) 24 Sep 2025
    India Team for West Indies Tests LIVE: शुभमन की कप्तानी घरेलू सरजमीं पर पहली बार खेलेगा भारत

    शुभमन गिल के कप्तान बनने के बाद भारतीय टीम पहली बार घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर पिछली बार टेस्ट सीरीज अक्टूबर 2025 में खेली थी। तब न्यूजीलैंड ने भारत को 2-0 से हराया था।

    17:06 (IST) 24 Sep 2025

    वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम: बुमराह पर बड़ा अपडेट, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 5 विकेट झटकने वाले को मिल सकता है मौका

    वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन बुधवार (24 सितंबर) को होगा। सीनियर चयन समिति 15 सदस्यीय भारत टीम चुनने के लिए वर्चुअल बैठक करेगी। …पूरी जानकारी
    16:47 (IST) 24 Sep 2025

    श्रेयस अय्यर टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते, BCCI को दी जानकारी

    इंडिया ए सीरीज से बाहर होने के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज ने भारतीय चयनकर्ताओं और बीसीसीआई को सूचित किया कि उन्हें लंबे समय से चली आ रही पीठ की समस्या के समाधान के लिए लंबी प्रारूप से ब्रेक की आवश्यकता है। …और पढ़ें
    16:42 (IST) 24 Sep 2025

    नमस्कार!

    नमस्कार! वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान बुधवार को होगा। भारतीय टीम के ऐलान से जुड़े अपडेट्स के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़े रहें।