वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बुधवार (24 सितंबर) को भारतीय टीम का ऐलान होगा। अजीत अगरकर की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर चयन समिति बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। शुभमन गिल के कप्तान बनने के बाद भारतीय टीम पहली बार घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर पिछली बार टेस्ट सीरीज अक्टूबर 2025 में खेली थी। तब न्यूजीलैंड ने भारत को 2-0 से हराया था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की बात करें तो करुण नायर की जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है। सरफराज खान चुने जाते हैं या नहीं देखने वाली बात होगी। ऋषभ पंत अभी चोट से नहीं उबर पाए हैं। ऐसे में ध्रुव जुरेल इस सीरीज में प्रमुख विकेटकीपर होंगे। एन जगदीशन रिजर्व कीपर होंगे। मानव सुतार नए चेहरे हो सकते हैं। इसके अलावा श्रेयस अय्यर का चयन नहीं होगा। उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से लाल गेंदों वाले क्रिकेट से ब्रेक मांगा है।

Live Updates
17:55 (IST) 24 Sep 2025

LIVE Cricket Score: वेस्टइंडीज का स्क्वाड

रस्टन चेस (कप्तान), जोमेल वार्रिकन (उपकप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानाज, जॉन कैंपबेल, तेगनारायण चंद्रपाल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप (विकेटकीपर), टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जायडन सील्स।

17:43 (IST) 24 Sep 2025

India Team for West Indies Tests LIVE: क्या करुण नायर को मिलेगा मौका?

इंग्लैंड दौरे पर करुण नायर का प्रदर्शन खराब रहा था। उनकी जगह टीम में देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है। इसके अलावा सरफराज खान भी चुने जा सकते हैं।

17:42 (IST) 24 Sep 2025

India Team for West Indies Tests LIVE: ऋषभ पंत नहीं खेलेंगे

ऋषभ पंत को इंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट में पैर में चोट लग गई थी। वह अभी तक इस चोट से नहीं उबरे हैं। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते नहीं दिखेंगे। ऐसे में ध्रुव जुरेल इस सीरीज में प्रमुख विकेटकीपर होंगे। एन जगदीशन रिजर्व कीपर होंगे

17:24 (IST) 24 Sep 2025
India Team for West Indies Tests LIVE: शुभमन की कप्तानी घरेलू सरजमीं पर पहली बार खेलेगा भारत

शुभमन गिल के कप्तान बनने के बाद भारतीय टीम पहली बार घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर पिछली बार टेस्ट सीरीज अक्टूबर 2025 में खेली थी। तब न्यूजीलैंड ने भारत को 2-0 से हराया था।

17:06 (IST) 24 Sep 2025

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम: बुमराह पर बड़ा अपडेट, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 5 विकेट झटकने वाले को मिल सकता है मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन बुधवार (24 सितंबर) को होगा। सीनियर चयन समिति 15 सदस्यीय भारत टीम चुनने के लिए वर्चुअल बैठक करेगी। ...पूरी जानकारी
16:47 (IST) 24 Sep 2025

श्रेयस अय्यर टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते, BCCI को दी जानकारी

इंडिया ए सीरीज से बाहर होने के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज ने भारतीय चयनकर्ताओं और बीसीसीआई को सूचित किया कि उन्हें लंबे समय से चली आ रही पीठ की समस्या के समाधान के लिए लंबी प्रारूप से ब्रेक की आवश्यकता है। ...और पढ़ें
16:42 (IST) 24 Sep 2025

नमस्कार!

नमस्कार! वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान बुधवार को होगा। भारतीय टीम के ऐलान से जुड़े अपडेट्स के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़े रहें।