भारतीय क्रिकेट टीम में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए 15 खिलाडि़यों को जगह दी गई है। इस टीम में सात बल्‍लेबाज, तीन स्पिनर, चार तेज गेंदबाज और एक विकेटकीपर को जगह दी गई है। विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली टीम से स्‍टुअर्ट बिन्‍नी और शार्दुल ठाकुर को बाहर किया गया है। ये दोनों वेस्‍ट इंडीज गर्इ 17 सदस्‍यों वाली टीम इंडिया में शामिल थे। इन दोनों खिलाडि़यों को वहां पर एक भी टेस्‍ट में खेलने का मौका नहीं मिला था, हालांकि दोनों ने एक अभ्‍यास मैच खेला था। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्‍ट की सीरीज 22 सितम्‍बर से कानपुर में पहले टेस्‍ट के साथ शुरू होगी।

रोहित शर्मा टीम में जगह बनाए रखने में कामयाब रहे। रोहित शर्मा कई मौके मिलने के बाद भी क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में नाकाम रहे हैं। हाल ही में उन्‍हें दलीप ट्रॉफी फाइनल के लिए भी इंडिया ब्‍ल्‍यू में शामिल किया गया, वहां भी असफल रहे। इसके चलते उनकी जगह पर तलवार लटक रही थी। रोहित ने टेस्‍ट में डेब्‍यू तो धमाकेदार अंदाज में किया था और पहले दो टेस्‍ट में शतक जड़े थे। लेकिन इसके बाद तीन साल में वे एक बार भी सैंकड़े को नहीं छू पाए। डेब्‍यू सीरीज के बाद रोहित के बल्‍ले से 29 पारियों में केवल चार अर्धशतक निकले हैं। पहले महेंद्र सिंह धोनी और अब विराट कोहली का उन पर पूरा विश्‍वास है। कोहली ने इंडीज दौरे पर चेतेश्‍वर पुजारा को बाहर बैठाकर रोहित को मौका दिया था। रोहित की प्रतिभा और क्रिकेटिंग स्किल्‍स पर किसी को संदेह नहीं है लेकिन निरंतरता में वे काफी पीछे हैं। टेस्‍ट में उनका औसत वनडे और टी20 से भी कम है।

टी20 मैच में भिड़े खिलाड़ी, बॉलर ने बल्‍लेबाज को दिया धक्‍का तो अश्विन ने खोया आपा, दिखाया बल्‍ला

घरेलू क्रिकेट में श्रेयस अय्यर, करुण नैयर और मनीष पांडे जैसे युवा बल्‍लेबाज लगातार रन बटोरकर नेशनल टीम की दावेदारी पेश कर रहे हैं। लंबे समय तक उनकी अनदेखी कर पाना मुश्किल होगा। भारत आने वाले 8 महीनों में घर में 13 टेस्‍ट मैच खेलेगा। लगता है कि इसे देखते हुए ही चयनकर्ताओं ने रोहित पर भरोसा जताया है। स्‍टुअर्ट बिन्‍नी और शार्दुल ठाकुर का टीम से बाहर होना लगभग तय था। भारत की पिचों पर स्पिन को मदद मिलती है। इसे देखते हुए रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अमित मिश्रा की तिकड़ी का टीम एकादश में खेलना तय ही है। बिन्‍नी को टीम में ऑलराउंडर के रूप में लिया गया लेकिन उनकी काबिलियत पर गाहेबगाहे सवाल उठते रहे हैं। वे भी कई मौकों पर फ्लॉप साबित रहे हैं।

IND vs NZ: टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान- रोहित-धवन को मौका, बिन्नी और ठाकुर को आराम

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज चेतेश्‍वर पुजारा के लिए भी चुनौती होगी। भारत में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है लेकिन विदेशों में वे प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं। दलीप ट्रॉफी में लगातार दो शतकों के साथ उन्‍होंने फॉर्म के संकेत दिए हैं। नंबर तीन पर उनकी दावेदारी मजबूत है। केएल राहुल, मुरली विजय और शिखर धवन के रूप में तीन ओपनर टीम में हैं। इनमें से किन दो को चुना जाएगा, यह टीम मैनेजमेंट के सिरदर्द होगा। कप्‍तान विराट कोहली और अजिंक्‍या रहाणे पर मिडिल ऑर्डर की जिम्‍मेदारी होगी। अश्विन और ऋद्धिमान साहा निचले क्रम की कमान संभालेंगे। ईशांत शर्मा, भुवनेश्‍वर कुमार, उमेश यादव और मोहम्‍मद शमी के रूप में टीम में चार तेज गेंदबाज है।