भारत और श्रीलंका के बीच रविवार (5 जनवरी) को टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। इस सीरीज के जरिए भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो रही है। बुमराह ने मैच से पहले हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक लेट्स्ट इंटरव्यू में कुछ बातों का जिक्र किया। इस दोरान उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मौजूदा कप्तान विराट कोहली की कप्तानी पर भी अपने विचार पेश किए। बुमराह के मुताबिक धोनी और कोहली कप्तानी करने का तरीका लगभग एक जैसा ही है। दोनों ही खिलाड़ी मैदान पर गेंदबाज को अपना फैसला करने के लिए स्वंत्रत छोड़ देते हैं। बुमराह ने कहा, ‘विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी के मामले में कई चीजों में एक जैसे ही हैं। वो गेंदबाज को अपने हिसाब से खेलने की अनुमति देते हैं।’
बुमराह ने आगे कहा, ‘गेंदबाजों को पूरी आजादी होती है, वह अपने हिसाब से मैदान पर फील्डरों को सेट कर सकता है। गेंदबाज को सिर्फ अपनी गेंदबाजी की जिम्मेदारी लेनी होगी और कप्तान का भरोसा जीतना होगा।’ टेस्ट क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से एक अलग ही पहचान बनाने वाले बुमराह का मानना है कि जिस गेंदबाज के पास टेस्ट क्रिकेट में खेलना कला हो, वह किसी भी फॉर्मेट में आसानी से खुद को ढालना सीख लेता है।
टेस्ट क्रिकेट को लेकर बुमराह ने कहा, ‘लोगों ने मुझे अधिकतकर समय आईपीएल में ही खेलता देखा था। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित करना बहुत बड़ी चुनौती थी। लेकिन फर्स्ट क्लास में खेले गए मैचों ने टेस्ट के परफॉर्मेंस में सुधार लाने का काम किया।’ भारत के लिए धोनी की कप्तानी में जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2016 में अपना डेब्यू किया था।
डेब्यू करने के साथ ही बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी एक अलग छाप छोड़ने में कामयाब रहे। उन्होंने लगातार खुद को एक बेहतर गेंदबाज साबित किया। बुमराह के डेब्यू के अगले ही साल 2017 में विराट कोहली ने टीम की कप्तानी संभाली और कोहली की कप्तानी में भी बुमराह का प्रदर्शन प्रशंसनीय रहा।