निदास ट्रॉफी में भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने हर बार टीम को एक ठोस शुरुआत देने का काम बखूबी किया है। धवन ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में शानादार 90 रनों की पारी खेलकर टीम को संभालने का काम किया था। हालांकि, भारत इस मैच को जीतने में कामयाब नहीं रही और श्रीलंका के हाथों 5 विकेट से हार गई। बांग्लादेश के खिलाफ धवन ने एक बार फिर अर्धशतक जड़ा और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ धवन महज 8 रन बना पाए, वहीं बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए अहम मुकाबले में धवन 35 रन बनाने में कामयाब रहे। धवन ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर और वीडियो शेयर किया है। दरअसल, स्पोर्ट्स इलेस्ट्रेटेड इंडिया (Sports Illustrated India) नामक एक मैगजीन ने शिखर धवन को मार्च महीने के अंक में कवर पेज पर जगह दी है। धवन ने इस तस्वीर को फैन्स के साथ साझा कर इस बात की जानकारी दी। बता दें कि इस मैगजीन को दुनिया के टॉप स्पोर्ट्स मैगजीन में गिना जाता है। धवन से पहले इस मैगजीन के कवर पेज पर कई खिलाड़ी नजर आ चुके हैं।

Shikhar dhawan best batting, Shikhar dhawan aamir khan, aamir khan birthday, ind vs ban
शिखर धवन ने अपने ट्वीट संग यह तस्‍वीर भी पोस्‍ट की। (Photo: Twitter/SDhawan25)

इस तस्वीर के अलावा धवन ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इस वीडियो में धवन सूट बूट पहन एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। धवन के इस स्टाइल को फैन्स बेहद पसंद कर रहे हैं। धवन इस समय अपने करियर के बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज को छोड़ दिया जाए तो वनडे और टी-20 में धवन रन बनाने में कामयाब रहे थे। श्रीलंका में निदास ट्रॉफी में भी धवन उसी फॉर्म में दिखाई पड़ रहे हैं।

फाइनल मैच में एक बार भारतीय टीम धवन से एक बड़ी पारी की उम्मीद करेगी तो वहीं धवन की कोशिश भी इस मैच को यादगार बनाने की होगी। श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मैच के बाद साफ हो जाएगा कि फाइनल में भारत की भिंड़त किस टीम से होगी। श्रीलंका और बांग्लादेश को अभी तक दो मैचों में हार और एक में जीत मिली है, शुक्रवार को जो टीम जीतेगी उसका सामना रविवार को भारत से होगा।