कर्नाटक के युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल इन दिनों कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। मयंक ने घरेलू सीजन में अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने का काम किया है। इस सीजन कुल 2141 रन बनाने वाले मयंक ट्राई सीरीज में भारतीय टीम में चुने जाने के प्रबल दावेदार थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नजर अंदाज किया। इसके बाद क्रिकेट फैंस ने बीसीसीआई के चयन करने के प्रक्रिया पर ही सवाल खड़े कर दिए। रणजी सीजन में मयंक के बल्ले से 5 शतक तो वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 3 अर्द्धशतक निकले हैं। जबकि विजय हजारे ट्रॉफी में मयंक ने 3 शतक और 4 अर्द्धशतक अपने नाम किए हैं। मयंक को इस तरह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करता देख कई लोगों इस बल्लेबाज की तुलना पूर्व विस्फोटक क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग से कर रहे हैं। इतने रन बनाने के बावजूद भी ट्राई सीरीज में मयंक अग्रवाल को भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई। मयंक अग्रवाल इस साल आईपीएल में भी इस तरह के फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने नीलामी के दौरान इस साल उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है।

किंग्स इलेवन पंजाब की वेबसाइड से बात करते हुए मयंक ने कहा, ”इस साल पंजाब की तरफ से खेलने के बेहद उत्सुक हूं। सहवाग पंजाब टीम के मेंटर हैं, उनके अंदर मुझे काफी कुछ सीखने को मिलेगा। सहवाग एक लेजेंड खिलाड़ी हैं, उनसे तुलना लायक नहीं हूं”। मयंक ने कहा, ”कुछ समय पहले ही सहवाग से मिलने का मौका मिला था, उस दौरान मैंने उनसे बल्लेबाजी के काफी टिप्स भी लिए”।
मयंक अग्रवाल ने कहा, ”सहवाग को लेकर अक्सर ऐसा सुनने को मिलता था कि वह गेंदबाजों के दिमाग के साथ खेलते हैं। वह गेंदबाजों पर हावी हो बेखौफ तरीके से अपने शॉट्स खेलना पसंद करते रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी को देखकर हमेशा ही सीखने को मिला है”। मयंक की कोशिश किंग्स इलेवन पंजाब के लिए इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने की होगी।