क्रिकेट वर्ल्ड में जहां कई सिंगल खिलाड़ियों के रिश्तों की खबरें बॉलीवुड एक्ट्रेस या मॉडल के साथ सुनने में आती हैं। वहीं दूसरी ओर एक ऐसा खिलाड़ी भी है जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का सबसे सफल गेंदबाज है। इसके बावजूद उसके किसी एक्ट्रेस या मॉडल के साथ अफेयर की कोई खबर नहीं आई। हालांकि, अब सोशल मीडिया पर उसका नाम बॉलीवुड की एक Bold and Beautiful एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जा रहा है। इसकी वजह है भारत के लिए 300 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हरभजन सिंह का एक ट्वीट। जी हां, हम बात कर रहे हैं भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 मैच खेल चुके अमित मिश्रा की।
दरअसल, दरअसल, अमित मिश्रा का 24 नवंबर को 37वां जन्मदिन था। इस मौके पर उनके अजीज दोस्त हरभजन सिंह उर्फ भज्जी ने ट्वीट कर उन्हें विश किया। अब हरभजन ने अपने ट्वीट में जो मैसेज लिखा है उस फैंस खूब मजे ले रहे हैं। भज्जी ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे अमित… भगवान तुम्हें खुश रखें… इस साल तेरी शादी हो जाए यही दुआ है…कोई अच्छी घरेलू लड़की हो तो बताना भाई की शादी करवानी है दोस्तों…।’ भज्जी की गुजारिश के बाद फैंस उन्हें उनके ट्वीटर हैंडल पर अमित के लिए लड़कियां बता रहे हैं।
@niteshbhardwaj9 ने लिखा सर लाइन लग जाएगी। @daiya_prem ने एक महिला की बैकसाइड से तस्वीर ही साझा कर दी और @shahidazad59 ने पूनम पांडे का नाम लिया। @sudhir214 ने लिखा, मतलब इतना भेदभाव क्यों??? आपने गीता बसरा से शादी की और अमित के लिए के लिए घरेलू लड़की।
Happy birthday @MishiAmit god bless you.. is Sal Teri Shadi ho jaye yehi Dua hai.. koi achi garelu ladki ho tho batana bhai ki shadi karwani hai dosto
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 25, 2019
बात अगर उनके क्रिकेट वर्क फ्रंट की करें तो इन दिनों अमित मिश्रा घरेलू स्तर पर खेली जा रही मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा की ओर से खेल रहे हैं। हालांकि वह अपनी टीम की ओर से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने अब तक खेले गए 9 मैचों में मात्र 5 विकेट हासिल किए हैं और बल्लेबाजी करते हुए 13* 14* रन बनाए हैं। नेशनल टीम से वह काफी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। अमित आईपीएल में Delhi Daredevils और Sunrisers Hyderabad की ओर से भी खेल चुके हैं।
अमित मिश्रा एक वक्त टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाजों में शुमार थे। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच 2017 में खेला था। इसके बाद अमित को टीम से ड्रॉप कर दिया गया। आंकड़ों की बात करें तो अमित ने 22 टेस्ट मैचों की 40 पारियों में 3.19 की इकोनॉमी और 35.72 के औसत से 76 विकेट लिए हैं। 36 वनडे की 34 पारियों में 4.72 की इकोनॉमी और 23.60 के औसत से 64 विकेट लिए।

