अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वनडे रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर है। रैंकिंग में सालाना अपडेट में भारत को फायदा हुआ है और वह चौथे से तीसरे नंबर पर आ गया। सालाना अपडेट में भारत को पांच पॉइंट मिले और न्यूजीलैंड को तीन अंक। दोनों टीमों के बीच अब दो अंकों का फासला है। इन दोनों टीमों के अलावा अन्य किसी की रैंकिंग में बदलाव नहीं हुआ है। भारत ने आखिरी वनडे जनवरी में खेला और उसकी अगली सीरीज जून में होनी है। जून में वह इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी में खिताब की रक्षा करने उतरेगा। हालांकि अभी इस पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं क्यों कि बीसीसीआई और आईसीसी के बीच पैसों को लेकर मतभेद है। इस रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका 123 अंकों के साथ पहले पायदान पर है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है और उसके 118 अंक है।
यह रैंकिंग पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के लिए काफी अहम है। क्यों कि 2019 के वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालिफाई करने के लिए 30 सितम्बर 2017 तक टॉप-8 में होना जरूरी है। ऐसा नहीं होने पर क्वालिफाइंग मैच खेलने होंगे। वर्तमान में पाकिस्तान आठवें नंबर पर है तो इंडीज उसके पीछे है। दोनों के बीच नौ अंकों का फासला है। बांग्लादेश की टीम 91 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है। श्रीलंका को बांग्लादेश पर दो अंकों की बढ़त है और वह छठे नंबर पर है। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज दोनों को अंकों का नुकसान हुआ है। पाकिस्तान के 90 से 88 अंक हो गए हैं जबकि वेस्टइंडीज 83 से 79 अंक पर आ गई है। चैम्पियंस ट्राफी 2017 और विश्व कप 2019 का मेजबान इंग्लैंड पांचवें स्थान पर है। अफगानिस्तान दसवें और जिम्बाब्वे 11वें स्थान पर है।
रैंकिंग इस प्रकार है:
1. दक्षिण अफ्रीका<br />2. ऑस्ट्रेलिया
3. भारत
4. न्यूजीलैंड
5. इंग्लैंड
6. श्रीलंका
7. बांग्लादेश
8. पाकिस्तान
9. वेस्ट इंडीज
10. अफगानिस्तान

