भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2-1 से हराकर 71 सालों बाद टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया। यह जीत कई मायनों में टीम के खिलाड़ियों के लिए खास है। इस जीत के बाद से ही लगातार कप्तान विराट कोहली और साथी खिलाड़ियों को बधाई संदेश दिए जा रहे हैं। वहीं टीम के पूर्व खिलाड़ी भी इस ऐतिहासिक जीत पर भावुक नजर आ रहे हैं। सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज टीम की इस उपलब्धि से बेहद खुश नजर आए। वहीं अब पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि जब टीम ने यह ट्रॉफी उठाई तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को भारत के पास देख गावस्कर की आंखें नम हो गई। हालांकि, इस ट्रॉफी को देने के लिए सुनील गावस्कर को वहां जाना था, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से निमंत्रण नहीं मिलने की वजह से गावस्कर वहां नहीं गए। सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि भारत इस सीरीज को जीत गई, उनके लिए यही काफी है।
गावस्कर ने कहा, ‘भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर इस तरह सीरीज उठाता देख दिल खुश हो गया। भारतीय खिलाड़ियों को इस ऐतिहासिक पल पर देख मुझे गर्व महसूस हुआ। मैं इस चीज को महसूस कर पा रहा था क्योंकि मेरी भावनाएं उस वक्त टीम के साथ जुड़ी हुई थी।’ गावस्कर ने इस दौरान सभी खिलाड़ियों की तारीफ की। गावस्कर ने कहा, ‘इस सीरीज में सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन चेतेश्वर पुजारा सबसे खास रहें। पुजारा ने 2014-15 के दौरे पर मिली असफलता से सीख लेते हुए यहां बेहतर प्रदर्शन किया।’
[bc_video video_id=”5986752986001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इस सीरीज में 3 शतक जड़ने वाले पुजारा की तारीफ गावस्कर के अलावा क्रिकेट के और भी कई दिग्गज कर चुके हैं। चौथे टेस्ट में 193 रन की पारी खेल पुजारा ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के प्रेजेंटेशन सेरेमनी में पिछले साल गावस्कर मौजूद थे, लेकिन इस वर्ष उन्हें वहां आने का न्यौता नहीं दिया गया।