विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभाल रहे कप्तान रोहित शर्मा को निदास ट्रॉफी के पहले मैच में ही श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में श्रीलंका से पांच विकेट से हार गई। इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और टीम के कप्तान पहले ही ओवर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। रोहित के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में टीम के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना भी बोल्ड हो गए। पहले दो ओवर में ही भारतीय टीम अपने दो प्रमुख बल्लेबाज का विकेट खो चुकी थी। हालांकि, इसके बाद शिखर धवन ने मनीष पांडे के साथ मिलकर टीम को संभालने का काम किया। दोनों ने 95 रनों की अहम साझेदारी कर 12 ओवर तक टीम के स्कोर के 100 के पार पहुंचाया, लेकिन पांडे के आउट होने के बाद पूरी टीम 174 रन ही बना सकी और श्रीलंका ने इस मैच को 9 गेंद रहते ही पांच विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मैच में एक बार फिर रोहित शर्मा फ्लॉप रहे और अपने नाम कई अनचाहा रिकॉर्ड जोड़ लिया। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अभी तक लगातार 4टी-20 मैचों में जीत हासिल की थी, लेकिन वो इस सिलसिले को श्रीलंका के खिलाफ आगे बढ़ाने में कामयाब नहीं रही।

रोहित शर्मा और विराट कोहली। (Photo Courtesy: BCCI)

रोहित शर्मा के पास कुमार संगाकारा, मिस्बाह उल हक और सरफराज खान के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका था। इन तीनों ने ही अपनी कप्तानी में टीम को पांच लगातार जीत दिलाने का काम किया था, लेकिन रोहित ऐसा करने से चूक गए। इसके अलावा रोहित पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जो टी-20 में 5 और ओवर ऑल 12 बार 0 पर आउट हुए हो। बतौर कप्तान वह दो बार बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं। रोहित को छोड़कर टी-20 में भारत की ओर से कोई भी बल्लेबाज तीन से ज्यादा बार 0 पर आउट नहीं हुआ है।

विराट कोहली इससे पहले एक बार साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुवाहटी में 0 पर आउट हो चुके हैं। तिलकरत्ने दिलशान के बाद रोहित ऐसे दूसरे कप्तान हैं जिनके नाम बतौर कप्तान टी-20 में शतक जड़ने के साथ-साथ 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड भी है।