क्रिकेट जगत को हमेशा भारत और पाकिस्तान के बीच एक अदद मुकाबले की तलाश रहती है। इसका कारण भी वाजिब है, क्योंकि क्रिकेट जगत में दो देशों के बीच होने वाले मैच में यदि सबसे ज्यादा रोमांच कहीं देखने को मिलता है तो इन्हीं दोनों देशों के बीच देखने को मिलता है। इन दोनों देशों के बीच वैसे तो जून में होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी में एक टक्कर तय है, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों को उससे पहले मार्च में भी इन दो चिर प्रतिद्वंदियों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। जी हां, एशियन क्रिकेट कमिटी ने एक ऐसे वनडे टूर्नामेंट की रूप रेखा तय की है जिसमें क्रिकेट खेलने वाले सभी एशियाई देश सिरकत करेंगे।
इस नए टूर्नामेंट का नाम होगा ‘इमर्जिंग ट्रॉफी’ और इसमें क्रिकेट खेलने वाले सभी एशियाई देशों की अंडर-23 टीमें हिस्सा लेंगी। हालांकि, इस टूर्नामेंट को और दिलचस्प बनाने के लिए एशियन क्रिकेट कमिटी ने एक तरीका अपनाया है और इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों को यह छूद दी है कि वे 4 राष्ट्रीय खिलाड़ियों को अंति एकादश का हिस्सा बना सकती हैं। नेशनल प्लेयर्स के लिए कोई उम्र सीमा नहीं निर्धारित की गई है। इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के आलावा आईसीसी के एसोसिएट्स सदस्य देशों अफगानिस्तान, यूएई, हांगकांग और नेपाल की अंडर-23 टीमें भी हिस्सा लेंगी।
इस टूर्नामेंट का आयोजन बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में 15 मार्च से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगा। बीसीसीआई के अधिकारी एमवी श्रीधर ने द इंडियन एक्सप्रेस अखबार से बातचीत में बताया कि इस टूर्नामेंट में आठ टीमें शामिल होंगी। उन्होंने कहा, ‘भारत इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम भेज रहा है। यह टूर्नामेंट एशियन क्रिकेट कमिटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है और इसलिए हम इसमें हिस्सा ले रहे हैं। यह भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षिय सीरीज नहीं है।’ हालांकि, भारतीय टीम का मार्च में शेड्यूल काफी व्यस्त है और इस लिहाज से किसी राष्ट्रीय खिलाड़ी के इस टूर्नामेंट में खेलने का चांस कम है।’
क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें…
हालांकि, इस टूर्नामेंट में सभी टीमों के पास यह मौका होगा की वे अपनी राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में आजमा सकें। उन खिलाड़ियों के पास भी इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में वापसी का दावा ठोकने का अच्छा चांस होगा। वहीं, यह टूर्नामेंट इसमें भाग लेने वाले सभी देशों के युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म होगा, इसमें ये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में जगह बना सकेंगे। एसोसिएट देशों की टीमों के लिए भी यह अच्छा मौका होगा और वे भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ खेल सकेंगी।
