IND W vs SL W 1st T20I Match LIVE Streaming: भारतीय महिला क्रिकेट टीम वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में चैंपियन बनने के बाद अब पहली बार मैदान पर उतरने को तैयार है। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की होम टी20 सीरीज खेलेगी। इसका पहला मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। भारत के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है, जिसकी कमान हरमनप्रीत कौर संभालेंगी। जबकि उपकप्तानी स्मृति मंधाना के हाथों में होगी।

IND U19 vs PAK U19, Under 19 Asia Cup 2025 Final LIVEWatch Here

भारतीय महिला टीम के इस स्क्वाड में जी. कमालिनी और वैष्णवी शर्मा के रूप में दो युवा खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। जबकि अनुभवी खिलाड़ियों में कप्तान और उपकप्तान के साथ जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा और हरलीन देओल भी टीम का हिस्सा हैं। साथ ही प्रतिका रावल फिट नहीं हुई हैं और शेफाली वर्मा ही स्मृति के साथ पारी की शुरुआत करती नजर आएंगी।

भारत बनाम श्रीलंका, महिला टी20 सीरीज के पहले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी:-

  • भारत बनाम श्रीलंका महिला टी20 सीरीज का पहला मैच कब खेला जाएगा?
  • भारत बनाम श्रीलंका महिला टी20 सीरीज का पहला मैच रविवार 21 दिसंबर को खेला जाएगा।
  • भारत बनाम श्रीलंका महिला टी20 सीरीज का पहला मैच कहां खेला जाएगा?
  • भारत बनाम श्रीलंका महिला टी20 सीरीज का पहला मैच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
  • भारत बनाम श्रीलंका महिला टी20 सीरीज के पहले मैच का टॉस कब होगा?
  • भारत बनाम श्रीलंका महिला टी20 सीरीज के पहले मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे होगा।
  • भारत बनाम श्रीलंका महिला टी20 सीरीज के पहले मैच का लाइव एक्शन कब शुरू होगा?
  • भारत बनाम श्रीलंका महिला टी20 सीरीज के पहले मैच का लाइव एक्शन भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा।
  • भारत बनाम श्रीलंका महिला टी20 सीरीज के पहले मैच का लाइव प्रसारण कहां देख पाएंगे?
  • भारत बनाम श्रीलंका महिला टी20 सीरीज के पहले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर होगा।
  • भारत बनाम श्रीलंका महिला टी20 सीरीज के पहले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे?
  • भारत बनाम श्रीलंका महिला टी20 सीरीज के पहले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार की ऐप पर देख पाएंगे।