भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच रविवार को लगातार बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। भारत ने पहला मैच 11 रन से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है। लगातार बारिश के कारण मैच में टॉस भी नहीं हो सका। बीच में कुछ समय के लिए बारिश थमी तो दर्शक स्टेडियम में फिर से पहुंचने लगे लेकिन बाद में मैच रद्द करने का फैसला किया गया।

इससे पहले सीरीज का दूसरा मैच भी बारिश के भेंट चढ़ गया था। दूसरे मैच में भी लगातार बारिश के कारण मैच में टॉस भी संभव नहीं हो पाया था। अंपायरों ने आखिर में रात आठ बजे मैच रद्द करने की घोषणा की।

Live Blog

Highlights

    19:46 (IST)29 Sep 2019
    रद्द हो सकता है मैच

    टॉस की जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है। वहीं अगर कुछ देर बाद मैच पर अंपायर फैसला लेंगे। अगर मैदान गीला रहता है तो मैच को रद्द किया जा सकता है। 

    19:13 (IST)29 Sep 2019
    गीला है मैदान

    टॉस को लेकर अभी तक किसी तरह की कोई अपडेट नहीं मिल पाई है। ग्राउंड को सुखाने का काम लगातार जारी है। स्टाफ मैदान को जल्द से जल्द सुखाने का प्रयास कर रहे हैं।

    18:49 (IST)29 Sep 2019
    बारिश के कारण दूसरा मैच धुला

    इस सीरीज के पहले मैच में भारत हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा के शानदार प्रदर्शन के दम पर जीत हासिल की थी। वहीं, दूसरा मुकाबला बारिश की भेट चढ़ गया था।

    18:36 (IST)29 Sep 2019
    टॉस में देरी

    मैदान गीला होने की वजह से टॉस सही समय पर नहीं हुआ है। टॉस होने में अभी थोड़ा और समय लगेगा। ग्राउंड स्टाफ मैदान सुखाने का प्रयास कर रहे हैं।