भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच रविवार को लगातार बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। भारत ने पहला मैच 11 रन से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है। लगातार बारिश के कारण मैच में टॉस भी नहीं हो सका। बीच में कुछ समय के लिए बारिश थमी तो दर्शक स्टेडियम में फिर से पहुंचने लगे लेकिन बाद में मैच रद्द करने का फैसला किया गया।
इससे पहले सीरीज का दूसरा मैच भी बारिश के भेंट चढ़ गया था। दूसरे मैच में भी लगातार बारिश के कारण मैच में टॉस भी संभव नहीं हो पाया था। अंपायरों ने आखिर में रात आठ बजे मैच रद्द करने की घोषणा की।
टॉस की जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है। वहीं अगर कुछ देर बाद मैच पर अंपायर फैसला लेंगे। अगर मैदान गीला रहता है तो मैच को रद्द किया जा सकता है।
टॉस को लेकर अभी तक किसी तरह की कोई अपडेट नहीं मिल पाई है। ग्राउंड को सुखाने का काम लगातार जारी है। स्टाफ मैदान को जल्द से जल्द सुखाने का प्रयास कर रहे हैं।
इस सीरीज के पहले मैच में भारत हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा के शानदार प्रदर्शन के दम पर जीत हासिल की थी। वहीं, दूसरा मुकाबला बारिश की भेट चढ़ गया था।
मैदान गीला होने की वजह से टॉस सही समय पर नहीं हुआ है। टॉस होने में अभी थोड़ा और समय लगेगा। ग्राउंड स्टाफ मैदान सुखाने का प्रयास कर रहे हैं।