भारतीय महिला टीम मंगलवार (1 जून) को ब्रिस्टल में दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भिड़ेगी। कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना की शतकीय पारी के दमपर भारतीय महिला टीम ने पहले मैच में जीत दर्ज की। कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मैच में वापसी हो सकती है। अभ्यास मैच के दौरान सिर में चोट लगने के बाद उन्हें एहतियात के तौर पर ट्रेंटब्रिज में वह नहीं खेली थीं।

स्मृति मंधाना ने पहले टी20 में शतक लगाया था। भारत ने 210 रन का लक्ष्य दिया। बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरनी ने डेब्यू मैच में 4 विकेट चटकाए। अपनी टीम को 97 रनों की बड़ी जीत दिलाई। चोट के कारण भारत की प्रमुख तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर और पूजा वस्त्रकार के न होने के बावजूद केवल कप्तान नट साइवर-ब्रंट ही गेंदबाजों का सामना कर सकीं और उन्होंने 66 रन बनाए, जबकि सोफिया डंकले, डेनियल व्याट-हॉज और टैमी ब्यूमोंट ने निराश किया।

आइए नजर डालते हैं इंडिया वुमेंस बनाम इंग्लैंड वुमेंस दूसरा टी20 मैच लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स पर

इंडिया वुमेंस बनाम इंग्लैंड वुमेंस दूसरा टी20 मैच कहां खेला जाएगा?

इंडिया वुमेंस बनाम इंग्लैंड वुमेंस दूसरा टी20 मैच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा।

इंडिया वुमेंस बनाम इंग्लैंड वुमेंस दूसरा टी20 मैच कब खेला जाएगा?

इंडिया वुमेंस बनाम इंग्लैंड वुमेंस दूसरा टी20 मैच मंगलवार, 1 जुलाई को खेला जाएगा।

इंडिया वुमेंस बनाम इंग्लैंड वुमेंस दूसरा टी20 मैच किस समय शुरू होगा?

इंडिया वुमेंस बनाम इंग्लैंड वुमेंस दूसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार रात 11.00 बजे शुरू होगा।

इंडिया वुमेंस बनाम इंग्लैंड वुमेंस दूसरा टी20 मैच का टॉस किस समय होगा?

इंडिया वुमेंस बनाम इंग्लैंड वुमेंस दूसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे टॉस होगा।

किस टीवी चैनल पर इंडिया वुमेंस बनाम इंग्लैंड वुमेंस दूसरे टी20 मैच का प्रसारण होगा?

इंडिया वुमेंस बनाम इंग्लैंड वुमेंस दूसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।

इंडिया वुमेंस बनाम इंग्लैंड वुमेंस दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?

इंडिया वुमेंस बनाम इंग्लैंड वुमेंस दूसरा टी20 मैच सोनीलिव और फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।