भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने आगामी घरेलू सत्र से पहले बंगाल का साथ छोड़ दिया है। वह अब अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करती दिखेंगी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) से उन्हें नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NoC) भी मिल गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी मिलने के कारण दीप्ति ने यह फैसला लिया है।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने दीप्ति शर्मा को लेकर स्पोर्टस्टार को बताया, “दीप्ति को उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी मिल गई है और इसलिए वह वहां शिफ्ट होना चाहती थीं। हमने पहले ही उसे एनओसी जारी कर दी है।” इसी साल जनवरी में दीप्ति को उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पद से सम्मानित किया था।
पिछले साल ही बंगाल का साथ छोड़ने वाली थीं
भारत की महिला क्रिकेट टीम की प्रमुख सदस्य दीप्ति कुछ साल पहले झूलन गोस्वामी और मिठू मुखर्जी के कहने पर उत्तर प्रदेश से बंगाल चली गई थीं। पिछले साल खबरें आई थीं कि वह बंगाल टीम को छोड़ने वाली हैं। हालांकि, सीएबी अधिकारियों ने उन्हें बंगाल के साथ बने रहने के लिए लिए मना लिया था। गांगुली के मुताबिक, दीप्ति के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी बाहरी खिलाड़ी को साइन किया जाए या नहीं, इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।
दीप्ति शर्मा का अंतरराष्ट्रीय करियर
अंतरराष्ट्रीय करियर में, दीप्ति शर्मा ने अब तक क्रमशः पांच टेस्ट, 89 एकदिवसीय और 117 टी20 खेली हैं। उन्होंने 5 टेस्ट की 8 पारी में 63.80 की औसत से 319 रन बनाए। 8 विकेट लिए हैं। 78 वनडे पारी में 35.42 की औसत से 2019 रन बनाए हैं। 89 पारी में 106 विकेट लिए हैं। टी20 में 75 पारी में 23.72 की औसत से 1020 रन बनाए हैं। 114 पारी में 131 विकेट लिए हैं।