भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार सात जुलाई को खेला जाएगा। टी20 फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम रविवार को पहला मैच खेलने उतरेगी और टीम को हार का सामना करना पड़ा।

India vs Zimbabwe 2nd T20 Live Cricket Match Streaming Online: Watch Here

जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर करते हुए वर्ल्ड चैंपियन भारत को मात दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। भारतीय टीम की नजर अब सीरीज में वापसी है। इस सीरीज में भारत की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं वहीं जिम्बाब्वे की कप्तानी सिकंदर रजा के हाथों में है।

कब, कहां और कैसे देख सकते हैं भारत-जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टी20 मैच

भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टी20 मैच कब और कहां खेला जाएगा?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टी20 मैच शनिवार, 7 जुलाई 2024 को खेला जाएगा।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टी20 मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे (जिम्बाब्वे में स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे) से खेला जाएगा।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरे टी20 मैच का लाइव टेलीकॉस्ट कहां होगा?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरे टी20 मैच का लाइव टेलीकॉस्ट भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क टीवी पर करेगा। सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 (हिंदी) एसडी और एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल/तेलुगु) और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एसडी और एचडी भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरे टी20 मैच का लाइव टेलीकॉस्ट करेंगे।

कौन सा OTT प्लेटफॉर्म भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरे टी20 मैच को लाइव स्ट्रीम करेगा?
सोनी लिव (Sony LIV) ऐप और वेबसाइट पर भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरे टी20 मैच को लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले दो टी20 मैच के लिए ये है भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रियान पराग, साई सुदर्शन, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, खलील अहमद, आवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षित राणा, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी गई जिम्बाब्वे की टीम

सिकंदर रजा (कप्तान), फराज़ अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉनथन कैंपबेल, टेंडई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काइया, क्लाइव मडेंडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजरबानी, डायन मायर्स, एंटम नकवी, रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुम्बा।