भारतीय सलामी बल्लेबाज मुरली विजय वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां सबीना पार्क में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। एंटीगा में हुए शुरुआती टेस्ट में उनके अंगूठे में चोट लग गयी थी। एंटीगा टेस्ट के पहले दिन चोट के बाद वह वेस्टइंडीज की दो पारियों के दौरान मैदान पर नहीं उतरे थे। विजय ने बुधवार (27 जुलाई) को थोड़ी देर नेट पर बल्लेबाजी की लेकिन गुरुवार (28 जुलाई) को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में नहीं उतरने का फैसला किया। इससे बेंगलुरु के बल्लेबाज लोकेश राहुल को कैरेबियाई सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट खेलने मौका मिल सकता है जिन्होंने दोनों अभ्यास मैचों में अर्धशतक जमाए थे।