आईसीसी विश्व कप-2019 का 34वां मुकाबला वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेला गया, जिसमें इंडिया ने 125 रनों की विराट जीत दर्ज की है। इस मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन कप्तान कोहली ने 72 रनों की शानदार पारी खेली। उसके बाद हार्दिक पंड्या और एमएस धोनी की कमाल पारी के चलते टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 269 रनों का लक्ष्य दिया था।

इसके जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत निराशाजनक रही और शमी ने दो शुरुआती विकेट झटककर विंडीज की कमर तोड़ दी। इसके बाद लगातार मानो विकेटों का पतझड़ सा लग गया। एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते गए और पूरी विंडीज की पारी 143 के स्कोर पर ही सिमट गई। ये रनों के लिहाज से टीम इंडिया की इस विश्वकप में सबसे बड़ी जीत है। भारतीय टीम अभी तक इस वर्ल्ड कप में अपराजेय रही है।

यह मैच Star Sport 1, Star Sport 2, Star Sport 3 और स्टार के अन्य चैनल्स पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप मैच का लाइव स्कोर Jansatta।com पर भी लाइव स्कोर देख सकते हैं। हमारे लाइव ब्लॉग पर आप पल -पल की अपडेट देख सकते हैं।

India vs West Indies Live Cricket Score, World Cup 2019 Live: Full Scorecard