India vs West Indies, Ind vs WI T20 Series 2018: भारतीय टीम ने रविवार (4 अक्टूबर, 2018) को यहां इडेन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से मात दी। यह दोनों देश पहली बार भारतीय सरजमी पर टी-20 सीरीज खेल रहे हैं। मेहमान टीम द्वारा दिए गए 110 रनों के लक्ष्य को भारत ने 17.5 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना भारत की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो बाद में बिल्कुल सही साबित हुआ। भारतीय गेंदबाजों ने इंडीज को 109/8 पर रोक दिया। पहले बल्लेबाजी करने आए मेहमान टीम के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर आउट होते चले गए। मैच के दौरान एक रन ऑउट तो ऐसा हुआ कि मैदान पर मौजूद दर्शक भी शाई होप और शिमोन हेटमेयर की आपसी समझ देखकर चौंक गए।
दरअसल चौथे ओवर में शाई होप ने खलील अहमद की गेंद खेली और दूसरे छोर पर खड़े हेटमेयर को रन लेने के लिए कहा। हेटमेयर झिझकते हुए रन लेते के दौड़े, मगर बाद में दोनों बल्लेबाज एक ही छोर पर दौड़कर पहुंच गए। बल्लेबाजी पर छोर पर खड़े विकेटकीपर ने रन आउट कर दिया। इस अजीब रन आउट पर ट्विटर यूजर प्रसेंतजीत कमेंट कर लिखते हैं क्रिकेट पिच है या रेस ट्रैक? एक यूजर लिखते हैं, ‘हेटमेयर ने रेस जीत ली।’ अंकुर निगम कमेंट कर लिखते हैं, ‘ये क्रिकेट है। 100 मीटर स्प्रिंट का पालन कर सकते हैं।’ एक कमेंट में लिखा गया कि ये क्रिकेट है, रेस नहीं।
HETMEYR WINS THE RACE….#INDvWI #Cricket pic.twitter.com/eC8VW8x7rK
— (@imharit) November 4, 2018
Dude it’s cricket!! 100 metres sprint can follow. #INDvWI pic.twitter.com/iZmuplxKz5
— Ankur Nigam (@ankurnigam) November 4, 2018
Cricket pitch or a race track? #INDvWI pic.twitter.com/riepUJQEBm
— Prasenjit Dey (@CricPrasen) November 4, 2018
बता दें कि लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा को छह के निजी स्कोर पर तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस ने अपना शिकार बनाया। थॉमस ने अपनी धारदार गेंदबाजी जारी रखी और 16 कुल योग पर शिखर धवन (3) को पवेलियन भेजकर भारत को दूसरा झटका दिया। मेजबान टीम के स्कोर में 19 रन ही जुड़े थे कि कप्तान कार्लोस ब्राथवेट ने ऋषभ पंत को एक के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। लोकेश राहुल (16) भी ज्यादा देर क्रजी पर टिक नहीं सके। उन्होंन ब्राथवेट की छोटी गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहा और बाउंड्री लाइन के पास खड़े डारेन ब्रावो को अपना कैच थमा बैठे। इसके बाद, मनीष पांडे (19) और दिनेश कार्तिक (31 नाबाद ) के बीच 38 रनों की साझेदारी हुई जिसे खैरी पिएरे ने तोड़ा। पांडे के जाने के बाद कार्तिक ने क्रुणाल पांड्या (21 नाबाद) के साथ मिलकर मेजबान टीम को जीत तक पहुंचाया। पांड्या ने केवल नौ गेंदों का सामना किया और तीन चौके जड़े।