Ind vs WI, India vs West Indies 2nd Test: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन चार विकेट खोकर 308 रन बना लिए हैं। रहाणे (75) और पंत (85) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। लंच के बाद भारतीय पारी लड़खड़ाई और पृथ्वी शॉ एक गलत शॉट खेलकर आउट हो गए। शॉ ने 70 रन बनाए। वहीं शेनन गैब्रिएल की गेंद पर पुजारा दस रन बनाकर बोल्ड हुए। रहाणे और कोहली ने टीम को कुछ हद तक संभालने का काम जरूर किया, लेकिन होल्डर ने 45 के स्कोर पर विराट कोहली को आउट कर भारत को चौथा झटका दिया। इससे पहले भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की। पृथ्वी शॉ ने पहले ही ओवर में 15 रन बटोरे, 39 गेंदों पर अर्धशतक जड़ने वाले शॉ शुरू से ही वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर हावी नजर आए। भारत ने पहले सेशन के दौरान केएल राहुल का विकेट खोया। राहुल को 4 के स्कोर पर जेसन होल्डर ने बोल्ड किया।
इससे पहले दूसरे दिन के पहले ही ओवर में उमेश यादव ने देवेंद्र बिशू को 2 रन के स्कोर पर बोल्ड किया। वहीं रोस्टन चेज ने कुलदीप के गेंद पर सिंगल लेकर भारत के खिलाफ अपना दूसरा शतक पूरा किया। 189 गेंदों पर 106 रनों की शानदार पारी खेलने वाले रोस्टन चेज को उमेश यादव ने बोल्ड किया। इसके अगले ही गेंद पर शेनन गैब्रिएल को आउट कर भारत ने वेस्टइंडीज को 311 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इसके साथ ही उमेश यादव ने इस पारी के दौरान अपने छह विकेट पूरे किए।
India vs West Indies Cricket Score, 2nd Test Day 2 at Hyderabad
Highlights
दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 308 रन बना लिए हैं। पंत 85, जबकि रहाणे 75 रन बनाकर खेल रहे हैं।
विराट कोहली एशियाई पिचों पर बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बतौर कप्तान कोहली ने एशिया के पिचों पर 69 पारियों में 4215 रन बनाए। हालांकि, वह इस पारी के दौरान अर्धशतक बनाने से 5 रनों से चूक गए। स्कोर-271/4
ऋषभ पंत और अजिंक्य रहाणे के बीच 89 रनों की साझेदारी पूरी हुई। इस दौरान पंत और रहाणे दोनों ने ही अपना अर्धशतक पूरा किया। स्कोर- 252/4
अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत के बीच पांचवें विकेट के लिए 50 से अधिक रनों की साझेदारी पूरी कर ली है। पंत 35 और रहाणे 39 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। स्कोर-221/4
वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने पहले सत्र के खराब प्रदर्शन की इस सत्र में भरपाई की। उसने न सिर्फ दूसरे सत्र में विकेट निकाले बल्कि अतिरिक्त रन भी कम खर्च किए। पहले सत्र में विंडीज ने 16 ओवरों के खेल में 15 अतिरिक्त रन दिए थे, लेकिन दूसरे सत्र में उसने सिर्फ 1 ही अतिरिक्त रन दिया। स्कोर - 196/4
वेस्टइंडीज द्वारा पहली पारी में बनाए गए 311 रनों के जबाव में भारत ने दिन के दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक अपने चार विकेट 174 रनों पर ही खो दिए हैं। वह अभी भी मेहमान टीम से 138 रन पीछे है।
रहाणे और कोहली ने टीम को कुछ हद तक संभालने का काम जरूर किया, लेकिन होल्डर ने 45 के स्कोर पर विराट कोहली को आउट कर भारत को चौथा झटका दिया। नए बल्लेबाज ऋषभ पंत आए हैं। स्कोर - 168/4
विराट कोहली अभी तक काफी अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। पहले मैच में शतक जड़ने के बाद दूसरे टेस्ट में विराट बेहतर नजर आ रहे हैं। विराट कोहली 40 रन पर पहुंच गए हैं। स्कोर - 160/3
अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली ने टीम को संभालने का काम कर रहे हैं। कोहली 60 गेंदों में 33 रन बनाकर खेल रहे हैं, वहीं रहाणे ने 46 गेंदों में 15 रन बना लिए हैं। दोनों ही बल्लेबाज किसी तरह की जल्दबाजी नहीं कर रहे। स्कोर- 148/3
भारतीय टीम ने लंच के बाद दो विकेट जल्दी गंवा दिए। हालांकि, कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने उसके बाद टीम को संभालने का काम किया। दोनों ही बल्लेबाज अपनी पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। स्कोर-132/3
पृथ्वी शॉ के बाद चेतेश्वर पुजारा भी 10 रन बनाकर आउट हो गए। पुजारा विकेट के पीछे कैच दे बैठे। वेस्टइंडीज ने लंच के ठीक के बाद दो विकेट लेकर इस मैच में कुछ हद तक वापसी करने की कोशिश की है। स्कोर-117/3
लंच के बाद भारतीय टीम को दूसरा झटका जल्दी लगा। शानदार फॉर्म में चल रहे पृथ्वी शॉ 70 रन बनाकर आउट हो गए हैं। पृथ्वी ने 53 गेंदों में 70 रन बनाए। पृथ्वी को वारिकेन ने हेटमायर के हाथों कैच आउट कराया। स्कोर- 98/2
पृथ्वी ने अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ा था। उन्होंने अपनी उस फॉर्म को इस मैच में भी जारी रखा। विंडीज के गेंदबाज हालांकि इस मैच में इस युवा बल्लेबाज के खिलाफ बदली हुई रणनीति के साथ उतरे। पिछले मैच में पृथ्वी ने स्क्वायर ऑफ द विकेट ज्यादा रन बनाए थे इसलिए इस बार मेहमान गेंदबाजों ने इस युवा बल्लेबाज के खिलाफ फुल लैंग्थ गेंदबाजी करने की नीति अपनाई। स्कोर-80/1
भारत ने मैच के दूसरे दिन शनिवार को भोजनकाल तक वेस्टइंडीज के पहली पारी के स्कोर 311 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में एक विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं।
पृथ्वी शॉ का शानदार फॉर्म जारी है। शॉ ने दूसरे दिन के पहले सेशन में महज 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। पृथ्वी शुरू से ही वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर हावी रहे। स्कोर-74/1
30 गेंदों में 42 रन बनाकर पृथ्वी शॉ ने भारत को एक मजबूत शुरुआत दी है। वहीं केएल राहुल अभी भी अपनी बल्लेबाजी में संघर्ष करते नजर आए। जेसन होल्डर ने राहुल के 4 के स्कोर पर बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया। स्कोर-62/1
पृथ्वी शॉ और केएल राहुल ने भारत को तेज शुरुआत दिलाने का काम किया। दोनों ही बल्लेबाज पहले ओवर से ही तेज गति से रन बनाने का काम कर रहे हैं। पहले पांच ओवर में भारत ने 43 रन बना लिए हैं। स्कोर-43/0
दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 311 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज को आउट करने में भारत के उमेश यादव का सबसे बड़ा योगदान रहा। उन्होंने छह विकेट अपने नाम किए। मेहमान टीम के लिए सबसे ज्यादा 106 रन रोस्टन चेज ने बनाए। कप्तान जेसन होल्डर ने 52 रनों का योगदान दिया।
311 पर वेस्टइंडीज की टीम ऑल आउट हो गई। उमेश यादव ने दो गेंदों पर दो विकेट लेकर वेस्टइंडीज की पारी समाप्त की। यादव ने इस पारी के दौरान छह विकेट हासिल किया।
रोस्टन चेज शतक बनाने के बावजूद किसी तरह की जल्दी में नहीं दिखाई दे रहे हैं। वह सिंगल लेकर जोमले वारिकेन को स्ट्राइक दे रहे हैं। वेस्टइंडीज की कोशिश यहां अधिक से अधिक रन बनाने की होगी। स्कोर-310/8
उमेश यादव ने दूसरे दिन के पहले ओवर में ही बिशू को बोल्ड कर वेस्टइंडीज को 8वां झटका दिया। अगले ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर एक रन लेकर चेज ने अपना शतक पूरा किया। स्कोर-297/8
पहले दिन के खेल के दौरान कुछ ऐसे पल भी आए जब कप्तान विराट कोहली और भारतीय गेंदबाज विकेट ना मिलने की वजह से परेशान नजर आए। वेस्टइंडीज की टीम 113 रनों पर 5 विकेट गंवा चुकी थी और ऐसा लग रहा था कि टीम एक बार फिर बेहद कम स्कोर पर ऑल आउट हो जाएगी।
भारत के लिए कुलदीप और उमेश ने पहले दिन तीन-तीन विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन के हिस्से एक विकेट आया। अपना पहला मैच खेल रहे शार्दूल ठाकुर 1.4 ओवरों में ही चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के बाद अब तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भी एसजी गेंद पर सवाल खड़े किए हैं। उमेश ने कहा है कि यह गेंद काफी जल्दी नरम पड़ जाती है जिससे विकेट लेने की संभावनाएं कम हो जाती हैं। उमेश से पहले कोहली ने कहा था कि एसजी गेंद की क्वालिटी में गिरावट आई है और इसी कारण सभी जगह ड्यूक गेंद का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।