मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले को भारत ने 7 विकेट से अपने नाम किया। भारत की ओर से ऋषभ पंत और कप्तानव विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाया। इसी के साथ भारत ने इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वेस्टइंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य रखा। इससे पहले दो मुकाबलों में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम ने विंडीज को इस मैच में हराकर क्लीन स्वीप करने में कामयाबी हासिल की।
West Indies vs India, 3rd T20 मैच का लाइव प्रसारण आप Sony Pictures Sports Network पर देख सकते हैं। Sony Ten 1, Sony Ten 1 HD पर इंग्लिश कमेंट्री के साथ मैच को देखा जा सकता है। वहीं, Sony Ten 3 और Sony Ten 3 एचडी पर आप हिंदी कमेंट्री के साथ मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।


विराट कोहली और ऋषभ पंत के बीच तीसरे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी हुई। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी से टीम की जीत पक्की कर दी। कोहली 59 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।
कॉटरेल की गेंद पर चौका जड़कर पंत ने अपना अर्धशतक पूरा किया। पंत की बल्लेबाजी को देख कप्तान विराट कोहली ने भी खुशी जाहिर की।
विराट कोहली ने अर्धशतक पूरा कर लिया है। वहीं दूसरी छोर पर ऋषभ पंत भी 40 के पार पहुंच गए हैं। पंत यहां अर्धशतक बनाना चाहेंगे।
विराट कोहली और ऋषभ पंत के बीच 45 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है। कोहली 26 गेंदों में 30 तो वहीं पंत 22 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
पहले दो मैचों में जल्दी आउट होने वाले ऋषभ पंत आज समय लेकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। पंत 16 गेंदों में दो चौके की मदद से 17 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
फेबियन एलन की गेंद पर राहुल बाहर निकलकर शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन वह ऐसा करने से चूक गए और स्टंप आउट होकर पवेलियन लौट गए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को दूसरे ओवर में ही शिखर धवन के रूप में बड़ा झटका लगा। ओशाने थॉमस की गेंद पर धवन शेल्डन कॉटरेल को कैच थमा बैठे।
भारतीय टीम 147 रनों का पीछा करने उतर चुकी है। राहुल ने छक्के के साथ पारी का आगाज किया। धवन और राहुल साझेदारी बनाने के प्रयास में...
कार्लोस ब्रैथवेट के रूप में राहुल चहर को इंटरनैशनल क्रिकेट में अपना पहला विकेट मिला। ब्रैथवेट बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में वॉशिंगटन सुंदर को अपना कैच थमा बैठे।
सैनी ने खतरनाक दिख रहे किरोन पोलार्ड को बोल्ड कर पवेलियन भेजा। पोलार्ड 45 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हुए।
किरोन पोलार्ड और पूरन के बीच चौथे विकेट के लिए 51 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को नवदीप सैनी ने तोड़ने का काम किया। सैनी ने पूरन को 17 के स्कोर पर पंत के हाथों कैच आउट कराया।
राहुल चहर के ओवर में दो छक्के जड़कर पोलार्ड ने रन रेट में सुधार लाने का प्रयास किया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज 50 के पार पहुंच गई है।
किरोन पोलार्ड टीम के लिए बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। निकोलस पूरन और किरोन पोलार्ड अभी किसी तरह का जोखिम नहीं उठा रहे हैं। 8 ओवर के बाद स्कोर 33/1
शिमरान हेटमायर एक बार फिर फ्लॉप रहे और वह भी चहर का शिकार बने। शिमरान हेटमायर को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई।
चहर ने इविन लुइस को भी 10 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजने का काम किया। लुइस चहर की गेंद को समझने में भूल कर बैठे और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत खराब रही। सुनील नरेन महज 2 रन बनाकर दीपक चहर की गेंद पर कैच आउट हो गए।
दीपक चहर पारी का दूसरा ओवर लेकर आए हैं। पहली दो गेंदों से तीन रन। दीपक इस सीरीज का अपना पहला मैच खेल रहे हैं।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कोहली ने इस मैच में चार बदलाव किए हैं। रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल मौका दिया गया
कप्तान विराट कोहली पिच का मुआयना करने मैदान पर उतरे हैं। ब्रैथवेट और कोहली दोनों ही अंपायर से बातचीत कर रहे हैं। 8:45 पर होगा टॉस
पिच का निरीक्षण करने के लिए अंपायर साढ़े 8 बजे मैदान पर आएंगे। जिसके बाद ही फैसला होगा कि मैच कितनी देर में शुरू किया जा सकता है।
गुयाना में पिछले कुछ समय से बारिश हो रही थी। मैदान गीला होने के कारण टॉस में देरी हुई है। फिलहाल बारिश रुक गई है और मैदान सुखाने का काम किया जा रहा है।
दीपक चहर और राहुल चहर का इस मैच में खेलना लगभग तय माना जा रहा है। अगर ऐसा होता है राहुल चहर पहली बार भारत के लिए इंटरनैशनल मैच में हिस्सा लेंगे।
बारिश रुक गई है और थोड़ी देर में टॉस होने की संभावना जताई जा रही है। टॉस जीतने वाली टीम के लिए फील्डिंग करना फायदेमंद साबित हो सकता है।
भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतने के साथ ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। ऐसे में अंतिम मैच को जीत भारत वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतने के साथ ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। ऐसे में अंतिम मैच को जीत भारत वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
वॉशिंगटन सुंदर की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा था कि वह भविष्य में बड़ा रोल अदा करने का दमखम रखते हैं। सुंदर ने रविवार रात खेले गए दूसरे मैच में 3 ओवर डाले थे जिनमें एक मेडन था। इस युवा गेंदबाज ने सिर्फ 12 रन खर्च किए और एक विकेट भी निकाला।
युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की जगह लेग स्पिनर राहुल चाहर को मौका दिया जा सकता है। राहुल के चचेरे भाई दीपक चाहर को भी अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है और इसके लिए रविंद्र जडेजा को आराम दिया जा सकता है।