भारतीय कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में पहले गेंदबाजी कर रहे हैं। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने नवदीप सैनी को मौका दिया है। दूसरे मैच में विराट कोहली खाता नहीं खोल सके लेकिन शीर्षक्रम के सभी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने हैट्रिक लगाई। भारत ने दूसरा मैच 107 रन से जीता। दूसरे मैच में 159 रन बनाने वाले रोहित सभी प्रारूपों में सर्वाधिक रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज सनत जयसूर्या के रिकॉर्ड से नौ रन पीछे हैं।
पहले और दूसरे वनडे में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने भी रन बनाए। बाराबती स्टेडियम की पिच भी विशाखापत्तनम की तरह बल्लेबाजों की मददगार होगी। हेटमायेर और होप ने चेन्नई में भारतीय गेंदबाजों को दबाव में रखा था और दूसरे मैच में अय्यर का बेहतरीन थ्रो नहीं होता तो वह एक बार फिर बड़ी पारी खेल जाते। आईपीएल नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने हेटमायेर को सात करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा । उनके साथी शेल्डन कोटरेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने साढे आठ करोड़ रूपये में खरीदा।
India vs West Indies 3rd ODI – यहां जानिए मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
प्लेइंग इलेवन-
भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (सी), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी।
वेस्टइंडीज: एविन लुईस, शाई होप (डब्ल्यू), शिम्रोन हेटिमर, रोस्टन चेस, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड (सी), जेसन होल्डर, केमो पॉल, अल्जाररी जोसेफ, खैरा पियरे, शेल्डन कॉटरेल।

Highlights
इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों के कप्तान अब तैयार हो चुके हैं। देखना होगा कि सिक्का किसके पक्ष में गिरता है। यह मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है।
वेस्टइंडीज टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है और वाल्श की जगह टीम में पियरे को तरजीह दी जा सकती है। दूसरे वनडे मैच में वाल्श ने टीम में जगह बनाई थी।
दोनों ही टीमों में इस मुकाबले को लेकर बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। भारत-वेस्टइंडीज दोनों की गेंदबाजी सवालों के घेरे में है। ऐसे में देखना होगा कि फाइनल मैच के लिए बदलाव कितना असरकारी होता है।
जिस लय में टीम इंडिया के बल्लेबाज दिख रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि आखिर पंत और अय्यर में टीम इंडिया किसे ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजती है। दोनों ही बल्लेबाज इन दिनों शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं।
इस मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज टीम के आतिशी बल्लेबाज निकोलस पूरन के खिलाफ टीम इंडिया को खास रणनीति बनानी होगी। पूरन भारतीय गेंदबाजों के लिए खतरनाक हो सकते हैं।
इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया शार्दुल ठाकुर को बाहर बैठना पड़ सकता है और उनकी जगह नवदीप सैनी या चहल में से किसी एक को जगह दी जा सकती है। शार्दुल ने पिछले मैच में उम्मीदों के हिसाब से प्रदर्शन नहीं किया था।
भारत के रविंद्र जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 4 विकेट दूर हैं। ऐसे में अगर वो इस मैच में 4 विकेट लेते हैं तो कपिल देव के वेस्टइंडीज के खिलाफ 43 विकटों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
पिछले मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की थी। ऐसे में उनसे आज के मुकाबले में भी शानदार शुरुआत की उम्मीद होगी।
कटक में अभी तक 18 मैच खेले गए हैं जिसमें 11 बार टीम ने चेस करते हुए मैच जीता है। ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।
इस मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से एक और बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है और युजवेंद्र चहल की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है। इस मुकाबले में कुल्चा की जोड़ी कहर बरपा सकती है।
इस सीरीज के फाइनल मैच में शिवम दूबे को मौका दिया जा सकता है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी में दूबे के आने से थोड़ी गहराई आ जाएगी।
इस फाइनल मैच में विंडीज की टीम अपने अंद बड़ा बदलाव कर सकती है। पिछले मैच में उसकी निचले क्रम की बल्लेबाजी सवालों के घेरे में रही थी। ऐसे में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को हार मिली थी लेकिन दूसरे मैच में भारत ने वापसी करते हुए 107 रनों से जीत दर्ज की है। आज के मुकाबले में दोनों ही टीमों की नजर सीरीज पर कब्ज जमाने की होंगी।