भारतीय कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में पहले गेंदबाजी कर रहे हैं। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने नवदीप सैनी को मौका दिया है। दूसरे मैच में विराट कोहली खाता नहीं खोल सके लेकिन शीर्षक्रम के सभी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने हैट्रिक लगाई। भारत ने दूसरा मैच 107 रन से जीता। दूसरे मैच में 159 रन बनाने वाले रोहित सभी प्रारूपों में सर्वाधिक रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज सनत जयसूर्या के रिकॉर्ड से नौ रन पीछे हैं।

पहले और दूसरे वनडे में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने भी रन बनाए। बाराबती स्टेडियम की पिच भी विशाखापत्तनम की तरह बल्लेबाजों की मददगार होगी। हेटमायेर और होप ने चेन्नई में भारतीय गेंदबाजों को दबाव में रखा था और दूसरे मैच में अय्यर का बेहतरीन थ्रो नहीं होता तो वह एक बार फिर बड़ी पारी खेल जाते। आईपीएल नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने हेटमायेर को सात करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा । उनके साथी शेल्डन कोटरेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने साढे आठ करोड़ रूपये में खरीदा।

India vs West Indies 3rd ODI – यहां जानिए मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

 प्लेइंग इलेवन-

भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (सी), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी।

वेस्टइंडीज: एविन लुईस, शाई होप (डब्ल्यू), शिम्रोन हेटिमर, रोस्टन चेस, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड (सी), जेसन होल्डर, केमो पॉल, अल्जाररी जोसेफ, खैरा पियरे, शेल्डन कॉटरेल।

Live Blog

Highlights

    12:48 (IST)22 Dec 2019
    दोनों कप्तान तैयार

    इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों के कप्तान अब तैयार हो चुके हैं। देखना होगा कि सिक्का किसके पक्ष में गिरता है। यह मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है। 

    12:36 (IST)22 Dec 2019
    पियरे को मिलेगा मौका

    वेस्टइंडीज टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है और वाल्श की जगह टीम में पियरे को तरजीह दी जा सकती है। दूसरे वनडे मैच में वाल्श ने टीम में जगह बनाई थी। 

    12:17 (IST)22 Dec 2019
    बड़े फेरबदल जिताएंगे मैच!

    दोनों ही टीमों में इस मुकाबले को लेकर बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। भारत-वेस्टइंडीज दोनों की गेंदबाजी सवालों के घेरे में है। ऐसे में देखना होगा कि फाइनल मैच के लिए बदलाव कितना असरकारी होता है। 

    11:57 (IST)22 Dec 2019
    अय्यर-पंत में जंग

    जिस लय में टीम इंडिया के बल्लेबाज दिख रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि आखिर पंत और अय्यर में टीम इंडिया किसे ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजती है। दोनों ही बल्लेबाज इन दिनों शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

    11:42 (IST)22 Dec 2019
    पूरन पर कसनी होगी नकेल

    इस मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज टीम के आतिशी बल्लेबाज निकोलस पूरन के खिलाफ टीम इंडिया को खास रणनीति बनानी होगी। पूरन भारतीय गेंदबाजों के लिए खतरनाक हो सकते हैं। 

    11:21 (IST)22 Dec 2019
    शार्दुल होंगे आउट

    इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया शार्दुल ठाकुर को बाहर बैठना पड़ सकता है और उनकी जगह नवदीप सैनी या चहल में से किसी एक को जगह दी जा सकती है। शार्दुल ने पिछले मैच में उम्मीदों के हिसाब से प्रदर्शन नहीं किया था। 

    11:01 (IST)22 Dec 2019
    जडेजा कर सकते हैं कमाल

    भारत के रविंद्र जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 4 विकेट दूर हैं। ऐसे में अगर वो इस मैच में 4 विकेट लेते हैं तो कपिल देव के वेस्टइंडीज के खिलाफ 43 विकटों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

    10:40 (IST)22 Dec 2019
    रोहित-केएल राहुल पर होगी नजर

    पिछले मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की थी। ऐसे में उनसे आज के मुकाबले में भी शानदार शुरुआत की उम्मीद होगी। 

    10:08 (IST)22 Dec 2019
    टॉस निभाएगा अहम रोल

    कटक में अभी तक 18 मैच खेले गए हैं जिसमें 11 बार टीम ने चेस करते हुए मैच जीता है। ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

    09:50 (IST)22 Dec 2019
    चहल को मिल सकता है मौका

    इस मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से एक और बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है और युजवेंद्र चहल की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है। इस मुकाबले में कुल्चा की जोड़ी कहर बरपा सकती है। 

    08:47 (IST)22 Dec 2019
    शिवम दूबे को मिल सकता है मौका

    इस सीरीज के फाइनल मैच में शिवम दूबे को मौका दिया जा सकता है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी में दूबे के आने से थोड़ी गहराई आ जाएगी। 

    08:15 (IST)22 Dec 2019
    वेस्टइंडीज कर सकती है बड़ा बदलाव

    इस फाइनल मैच में विंडीज की टीम अपने अंद बड़ा बदलाव कर सकती है। पिछले मैच में उसकी निचले क्रम की बल्लेबाजी सवालों के घेरे में रही थी। ऐसे में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

    07:39 (IST)22 Dec 2019
    सीरीज जीत पर रहेगी नजर

    इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को हार मिली थी लेकिन दूसरे मैच में भारत ने वापसी करते हुए 107 रनों से जीत दर्ज की है। आज के मुकाबले में दोनों ही टीमों की नजर सीरीज पर कब्ज जमाने की होंगी।