वेस्टइंडीज के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत ने दूसरे टी-20 मैच को 22 रनों से अपने नाम किया। खेल रोके जाने के समय विंडीज ने 15.3 ओवर में 4 विकेट पर 98 रन बना लिए थे। वह अभी जीत से 70 रन दूर थी और उसकी पारी में सिर्फ 27 गेंद बाकी रह गए थे। 168 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 15.3 ओवर में चार विकेट खोकर 98 रन बना चुकी थी। इससे पहले रोहित शर्मा के अर्धशतक से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में पांच विकेट पर 167 रन बनाए। रोहित ने 51 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 67 रन की पारी खेली। उन्होंने शिखर धवन (23) के साथ पहले विकेट के लिए 67 और कप्तान विराट कोहली (28) के साथ दूसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। कृणाल पंड्या ने भी अंत में 13 गेंद में नाबाद 20 रन बनाए। रोहित अपनी इस पारी के दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बने। उनके नाम पर अब 107 छक्के दर्ज हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (105) को पीछे छोड़ा।
ओशेन थामस (27 रन पर दो विकेट) और शेल्डन कोटरेल (25 रन पर दो विकेट) की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने डेथ ओवरों में वेस्टइंडीज को वापसी दिलाई लेकिन भारतीय टीम मजबूत स्कोर बनाने में सफल रही। कोहली ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद रोहित और शिखर धवन (23) ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। रोहित ने थामस की मैच की पहली गेंद पर चौके के साथ खाता खोला और फिर इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में भी चौका मारा। धवन ने भी थामस पर चौका जड़ा। भारत के सलामी बल्लेबाजों को वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का सामना करने में अधिक दिक्कत नहीं हुई।
India vs West Indies 2nd T20 Live Cricket Score Online, Ind vs WI Live Score
Ind vs WI 2nd T20 Live Cricket Score: Full Scorecard, Watch Live
वेस्टइंडीज को 27 गेंदों में जीत के लिए 70 रनों की दरकार थी तभी मैच को खराब मौसम की वजह से रोक दिया गया।
दो विकेट जल्दी गिरने के बाद निकलोस पूरन और रोवमैन पॉवेल ने तीसरे विकेट के लिए 76 अहम रनों की साझेदारी की। क्रुणाल पंड्या ने पूरन को 19 के स्कोर पर मनीष पांडे के हाथों कैच आउट कराया।
नवदीप सैनी की गेंद पर पॉवेल ने चौका जड़ा। अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल करार दिया। फ्री हिट का फायदा पॉवेल उठाने में नाकाम रहे।
महज 15 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के की मदद से पॉवेल 35 के स्कोर पर पहुंच गए हैं। विंडीज की टीम ने मैच में जोरदार वापसी की।
पॉवेल अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं। रोवमैन पॉवेल खलील अहमद की गेंद पर पारी का पहला छक्का लगाया। वेस्टइंडीज वापसी करने की ओर।
सुनील नरेन भी कुछ खास नहीं कर सकें और 4 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। नरेन के पास आज टीम के लिए रन बनाने का मौका था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज इविन लुईस खाता खोले बिना ही भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गए।
रोहित के अब टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में 107 छक्के हो गए हैं। गेल ने इस फॉर्मैट में 105 छक्के जड़े हैं। रोहित टी-20 के नए सिक्सर किंग बन गए हैं।
ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे। पंत 4 रन बनाकर थॉमस की गेंद पर किरोन पोलार्ड को अपना कैच थमा बैठे। पंत के बाद मनीष पांडे बल्लेबाजी करने आए हैं।
रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हुई। रोहित शर्मा को 67 के स्कोर पर थॉमस ने हेटमायर के हाथों कैच आउट कराया।
रोहित शर्मा अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। 40 गेंदों में अर्धशतक जड़ रोहित भारत को 100 के करीब पहुंचाया। इसके बाद विराट कोहली ने भी छक्का जड़ अपने इरादे जाहिर कर दिए।
रोहित शर्मा और शिखऱ धवन ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। शिखर 23 रन बनाकर कीमो पॉल की गेंद पर बोल्ड हो गए।
रोहित शर्मा और शिखऱ धवन के बीच 42 गेंदों में 61 रनों की साझेदारी हो चुकी है। रोहित 30 गेंदों में 38 के स्कोर पर पहुंच गए हैं।
पहले पांच ओवर के बाद भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 39 रन बना लिए हैं। रोहित और धवन को शुरुआती साझेदारी मिल चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज इस स्कोर को बड़ा बनाना चाहेंगे।
शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर कवर्स के सिर के ऊपर से रोहित ने चौका लगा दिया। इस ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित के बल्ले से एक और चौका निकला।
शेल्डन कॉटरेल का ओवर अच्छा रहा। रोहित और धवन अभी किसी तरह की जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं। रोहित दो चौकों की मदद से 10 के स्कोर पर आ गए हैं।
ओशेन थॉमस पारी का पहला ओवर डालने आए। रोहित ने पहली ही गेंद पर चौके के साथ अपना और टीम का खाता खोला। पहले ओवर से 6 रन।
कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), खारी पियरे, एविन लुईस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, किरोन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, सुनील नरेन, कीमो पॉल, शेल्डन कॉटरेल, ओशाने थॉमस।
कोहली के लिए नंबर-4 इस टी-20 में भी समस्या बना हुआ है। ऋषभ पंत पिछले मैच में बिना कोई रन बनाए पहली गेंद पर ही पवेलियन लौट गए और कप्तान चाहेंगे कि दूसरे मुकाबले में वह जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करें।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। रोहित शर्मा और शिखऱ धवन टीम को मजबूत शुरुआत देना चाहेंगे।
पहले टी-20 में तीन विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज नवदीप सैनी पर सबकि नजरें होंगी। अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में सैनी ने चार ओवर में महज 17 रन देकर तीन विकेट लिए और मेजबान टीम के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी।
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 12 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से भारतीय टीम ने छह में जीत दर्ज की है जबकि वेस्टइंडीज को पांच मैचों में जीत मिली है। एक मुकाबले में नतीजा नहीं निकला।
भारतीय टीम अगर दूसरा मुकाबला जीत लेती है तो वेस्ट इंडीज के खिलाफ विदेश में आठ साल बाद सीरीज जीतने का गौरव हासिल करेगी। पिछली बार भारत ने 2011 में वेस्ट इंडीज में 1-0 से सीरीज जीता था।