India vs West Indies (Ind vs WI) 1st Test Day 4: अजिंक्य रहाणे (102 रन) के शानदार शतक के बाद जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को 318 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। भारत की इस जीत में हनुमा विहारी, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी ने भी अहम भूमिका निभाई। बुमराह ने 7 रन देकर 5 विकेट लिए। इशांत शर्मा ने 31 और शमी ने महज 13 रन देकर 2 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। हनुमा 7 रन से शतक से चूक गए। वे 93 रन पर आउट हुए।
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन रविवार को दूसरी पारी 7 विकेट पर 343 रन बनाकर घोषित की। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 419 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 100 रन ही बना पाई। पहली पारी में 81 रन बनाने वाले रहाणे ने दूसरी पारी में टीम को बड़ी बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
Highlights
अजिंक्य रहाणे शानदार शतक जड़ने के बाद आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। रहाणे ने 102 रनों की शानदार पारी खेली।
रहाणे ने टेस्ट मैच में 2 साल बाद शतक लगाया है। इससे पहले उन्होंने 3 अगस्त 2017 को कोलंबो के सिंघलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ 132 रन की पारी खेली थी।
रोच की गेंद पर सिंगल लेकर रहाणे ने अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक पूरा किया। इसके साथ ही भारत ने विंडीज पर 395 रनों की बढ़त बना ली।
अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी के शानदार 100 रनों की साझेदारी की बदौलत चौथे दिन लंच तक भारत ने 4 विकेट खोकर 287 रन बना लिया है। इसके साथ ही विंडीज पर भारत की लीड 362 रनों की हो गई है।
जेसन होल्डर की गेंद पर शानदार चौके के साथ हनुमा विहारी ने अपना अर्धशतक पूरा किया। विहारी ने टेस्ट क्रिकेट में अपना दूसरा पचास पूरा किया।
रहाणे तेजी से शतक की ओर बढ़ रहे हैं। 208 गेंदों में 83 रनों पर बल्लेबाजी कर रहाणे इस मौके को गंवाना नहीं चाहेंगे। विहारी भी अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं।
82 गेंदों में 52 रनों की शानदार साझेदारी कर रहाणे और विहारी ने भारत को 300 से अधिक रनों की लीड दिला दी है। वेस्टइंडीज पर भारत ने पहली पारी के आधार पर 314 रनों की बढ़त बना ली है।
अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी के बीच महज 59 गेंदों में 41 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।
विहारी और रहाणे के बीच 34 गेंदों में 23 रनों की साझेदारी हो चुकी है। विहारी 17 गेंदों पर 15 रन बना चुके हैं। विहारी अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं।
कप्तान विराट कोहली को रोस्टन चेज ने आउट कर पवेलियन भेजा। कोहली 51 रन बनाकर आउट हुए। कोहली के रूप में भारत को चौथा झटका लगा। भारत का स्कोर - 187/4
भारत ने इससे पहले इशांत शर्मा (43 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज की पहली पारी को 74.2 ओवर में 222 रन पर समेट दिया था।
पुजारा भी अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सके और केमार रोच की गेंद पर बोल्ड हो गये। उन्होंने 53 गेंद में 25 रन बनाये।
मयंक के आउट होने के बाद राहुल और चेतेश्वर पुजारा संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन नौ गेंद के अंदर दोनों आउट हो गये। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की। राहुल गलत शाट चयन के कारण चेज का दूसरा शिकार बने। वह आफ स्टंप से बाहर निकल कर स्वीप लगाने के चक्कर में बोल्ड हो गये। उन्होंने 85 गेंद की पारी में चार चौके की मदद से 38 रन बनाये।
वेस्टइंडीज को दिन के दूसरे सत्र में पहली सफलता के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा। पारी के 14वें ओवर में मयंक अग्रवाल 16 रन बनाकर रोस्टन चेज की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। इस समय टीम का स्कोर 30 रन था। मयंक हालांकि रिव्यू का सहारा लेते तो आउट होने से बच सकते थे