अमेरिका में हो रहे अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों की सिरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ पहले खेलते हुए छह विकेट खोकर 245 रन बनाए। अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में ये तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे अधिक रन ई लुइस ने बनाए। लुइस 48 गेंदों पर 100 बनाकर आउट हुए। वहीं जे चार्ल्स ने 79 रन बनाए। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बूमरा ने दो-दो विकेट लिए। वहीं मोहम्मद शामी ने एक विकेट लिया।
अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में सबसे अधिक स्कोर 260 श्रीलंका का है। दक्षिण अफ्रीका के जोहांसवर्ग में 2007 में केन्या के खिलाफ पहले खेलते हुए श्रीलंका ने छह विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ छह विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाकर मैच जीता था। 2009 में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ छह विकेट खोकर 241 रन बनाए थे। वहीं अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा वेस्टइंडीज ने किया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 236 रन बनाकर मैच जीता था।
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत के अंतिम एकादश में शिखर धवन को नहीं रखा गया है। वेस्टइंडीज टीम के लिए बुरी ख़बर है कि उनके धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल मैच में नहीं खेल रहे हैं। टॉस के वक्त वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने मैच में गेल के न खेलने की पुष्टि करते हुए कहा कि वे (गेल) चोट की वजह से नहीं खेल पाएंगे।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले दो दिन दो टी20 मैच खेले जाएंगे। भारतीय टीम अमेरिका में पहली बार कोई प्रतिस्पर्धी मैच खेल रही है। कैरेबियाई सरजमीं पर चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला जीतने के बाद भारतीय टीम यहां पहुंची है। टी20 टीम की कमान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है। ये मैच ब्रोवार्ड रीजनल पार्क पर खेले जा रहे हैं जो अमेरिका में एकमात्र आईसीसी से मान्यता प्राप्त वनडे स्टेडियम है। इस पर पिछले महीने कैरेबियाई प्रीमियर लीग के छह मैच हो चुके हैं।

