भारत ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 135 रनों पर सीमित कर दिया था। भारत ने इस लक्ष्य को 19.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच खत्‍म होने के बाद भारतीय टीम के कोच रवि शास्‍त्री ने संजय मांजरेकर के साथ इंटरव्‍यू किया। शास्‍त्री ने कहा, ”हम विपक्ष की इज्‍जत करते हैं और जब आप विपक्ष का सम्‍मान करते हैं तो आपके पांव जमीन पर रहते हैं। हमने दिखाया है कि हम क्‍या कर सकते हैं और ये टीम के लिए अच्‍छा है।” नए खिलाड़‍ियों के शानदार प्रदर्शन पर कोच ने कहा, ”जयदेव उनादकट ने बेहतरीन मिश्रण किया है। युवा खिलाड़‍ियों को मौका देना अहम है। हमारे लिए टी20 क्रिकेट का कोई मतलब नहीं। आप जीतें या हारें, इससे फर्क नहीं पड़ता मगर युवाओं को मौका दीजिए क्‍योंकि इससे 2019 के लिए एक अच्‍छा संतुलन तैयार होगा।”

भारत की शानदार बल्‍लेबाजी पर शास्‍त्री ने कहा, ”हां, यह हमारे लिए नया सिरदर्द है। लोकेश राहुल की बल्‍लेबाजी शानदार रही।” दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर रवि शास्‍त्री ने कहा, ”अगर आप कॅरियर में चुनौतियों को लेकर तैयार नहीं हैं तो कोई मजा नहीं हैं। कड़ी परिस्थितियों में जीतने से अलग आनंद आता है। यह एक ऐसी टीम है जो दुनिया में कहीं भी जीत सकती है।”

टीम इंडिया ने यूं मनाया क्रिसमस, क्लिक कर देखिए तस्‍वीरें

भारत के लिए मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। श्रेयर अय्यर ने 30 रनों का योगदान दिया। रोहित शर्मा ने 27 रन बनाए। इससे पहले, भारतीय कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और उनके गेंदबाजों ने इस फैसले को सही ठहराया। मेहमान टीम की तरफ से असेला गुणारत्ने ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। सदिरा समाराविक्रमा (21) ने उनका साथ दिया, लेकिन यह जोड़ी सिर्फ 38 रन ही जोड़ सकी। अंत में दासुन शनाका ने नाबाद रहते हुए 20 रन बनाए। भारत की तरफ से जयदेव उनादकट और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए। वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।