भारत ने मंगलवार यानी 7 जनवरी को साल 2020 का पहला टी20 अपने नाम किया। उसने 3 मैच की सीरीज के दूसरे टी-20 में श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर सीरीज पर 1-0 बढ़त बनाई। सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे अधिक 45 रन जोड़े। 143 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। जसप्रीत बुमराह की उपस्थिति में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी की शानदार गेंदबाजी से भारत ने दूसरे टी20 मैच में मंगलवार को यहां श्रीलंका को नौ विकेट पर 142 रन ही बनाने दिए।
ठाकुर (23 रन देकर तीन) ने तीनों विकेट अपने आखिरी ओवर में लिये जबकि सैनी (18 रन देकर दो) ने कसी हुई गेंदबाजी करके दो महत्वपूर्ण विकेट लिये। स्पिनर कुलदीप यादव सबसे महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने 38 रन देकर दो विकेट हासिल किये। चार महीने बाद वापसी कर रहे बुमराह (32 रन देकर एक) भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाये। वांिशगटन सुंदर (29 रन देकर एक) ने भी एक विकेट लिया। श्रीलंका ने टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए नियमित अंतराल में विकेट गंवाये।
उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों दानुश गुणतिलका (20), अविष्का फर्नांडो (22) और कुसाल परेरा (34) ने अच्छी शुरुआत की लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें इसे बड़े स्कोर में नहीं बदलने दिया। हसरंगा (नाबाद 16) ने बुमराह की अंतिम तीन गेंदों पर चौके लगाकर टीम को कुछ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। धनंजय डिसिल्वा (17) और ओशादो फर्नांडो (10) दोहरे अंक में पहुंचने वाले अन्य बल्लेबाज थे।श्रीलंका ने अच्छी शुरुआत की ओर पहले छह ओवरों में एक विकेट पर 48 रन बनाये। इस बीच अविष्का फर्नांडो ने कुछ अच्छे शॉट लगाये, लेकिन वह फिर से लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे और सुंदर पर लंबा शाट लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवाया। सैनी ने अपने सिर के ऊपर से जा रही गेंद को खूबसूरती से कैच में बदला।
सैनी ने इसके बाद गुणतिलका को यार्कर पर बोल्ड किया। कुलदीप ने ओशादो फर्नांडो को अपनी गुगली के जाल में फंसाया और अगले ओवर में कुसाल परेरा को पवेलियन भेजा जो इस चाइनामैन स्पिनर के खिलाफ खुलकर खेल रहे थे। ठाकुर ने 19वें ओवर में तीन विकेट निकालकर श्रीलंका की 150 रन तक पहुंचने की उम्मीद पूरी नहीं होने दी।
India vs Sri Lanka 2nd T20 मैच का लाइव प्रसारण आप Star Sports Network पर देख सकते हैं। Star Sports 1, Star Sports HD1, Star Sports 2 and Star Sports HD2 पर इंग्लिश कमेंट्री के साथ मैच को देखा जा सकता है। वहीं, Star Sports 3 और Star Sports 3 एचडी पर आप हिंदी कमेंट्री के साथ मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
LIVE क्रिकेट स्कोर, India vs Sri Lanka 2nd T20 Live Cricket Score Online
DD National (DD1) और DD Sports पर भी मैच को लाइव देखा जा सकता है। वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar App एप पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की पल-पल की अपडेट्स को जानने के लिए आप jansatta.com से जुड़े रह सकते हैं।
India vs Sri Lanka 2nd T20I Live Cricket Score Updates: Check here
श्रेयस अय्यर ने एक ही ओवर में चौका और छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 120 के पार पहुंचाया। भारत को जीत के लिए 23 गेंद में 18 रन की जरूरत है।
हरसारंगा ने शिखर धवन को 32 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा। धवन के आउट होने के बाद कप्तान कोहली बल्लेबाजी करने आए हैं।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को केएल राहुल और शिखर धवन ने 71 रनों की शानदार शुरुआत दिलाई। वानिन्दु हरसारंगा ने केएल राहुल क्लीन बोल्ड कर श्रीलंका को बड़ी सफलता दिलाई।
केएल राहुल 6 चौके की मदद से 22 गेंदों में 38 रन बना लिए हैं। राहुल 172 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत को जीत के लिए 89 गेंद में 83 रन बनाकर खेल रहे हैं।
शुरुआती 4 ओवर में भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 39 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से केएल राहुल 14 गेंद में 27 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
केएल राहुल और शिखऱ धवन ने भारत को तेज शुरुआत दी। शुरुआती 13 गेंदों में ही भारत ने 20 रन बना लिए हैं। भारत को जीत के लिए 143 रन बनाने हैं।
अपने गेंदबाजों की बदौलत भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 मैच में 142 रनों पर रोक दिया। शार्दुल ठाकुर ने इस मैच के एक ही ओवर में तीन विकेट झटककर श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया।
दासुन शनाका को क्लीन बोल्ड कर जसप्रीत बुमराह ने साल 2020 में पहली सफलता हासिल की। शनाका के आउट होते ही श्रीलंका की टीम पूरी तरह से बिखर गई।
भानुका राजपक्षे को नवदीप सैनी ने ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। श्रीलंका की टीम मुश्किल में दिखाई पड़ रही है। श्रीलंका की कोशिश 150 के आकड़े को पार करने की होगी।
कुसल परेरा अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे, लेकिन कुलदीप यादव की गेंद पर 34 के स्कोर पर वह शिखर धवन के हाथों कैच आउट हो गए।
कुलदीप यादव ने ओशाडा फर्नांडो को स्टंप आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई।ओशाडा फर्नांडो को ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे स्टंप आउट किया।
वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर कुसल परेरा ने एक जोकदार छक्का लगाया। परेरा श्रीलंका के लिए अंत तक खेलना चाहेंगे।
नवदीप सैनी ने गुणाथिलाका को 147 कि.मी रफ्तार की गेंद से क्लीन बोल्ड कर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया। नवदीप सैनी की अगली गेंद पर अय्यर ने रन आउट का एक मौका गंवाया।
दानुष्का गुणाथिलाका और अविष्का फर्नांडो ने श्रीलंका को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी निभाई। अविष्का फर्नांडो को वॉशिंगटन सुंदर ने नवदीप सैनी के हाथों कैच आउट कराया।
गुणाथिलाका ने चौका लगाकर टीम के स्कोर को आगे बढाया। वहीं ओवर के अंतिम गेंद पर अविष्का ने भी चौके के साथ बुमराह के ओवर की समाप्ति की।
नवदीप सैनी पारी का तीसरा ओवर करने आए हैं। पहली दो गेंदों से कोई रन नहीं। चौथी और पांचवीं गेंद पर अविष्का ने दो दमदार चौके लगाए। अविष्का अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं। पहला ओवर लेकर बुमराह की पहली ही गेंद पर अविष्का ने चौका लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं।
इंदौर के होलकर स्टेडियम का मैदान छोटा है। ऐसे में यदि गेंदबाजों खासकर स्पिनरों ने मौका दिया तो इस मैदान पर चौके छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है। यह मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है।
लसिथ मलिंगा (कप्तान) दानुष्का गुणाथिलाका, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा (विकेटकीपर), ओशादा फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका, इसुरु उडाना, वानिन्दु नारंगा, लाहिरु कुमारा।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। श्रीलंका की कोशिश पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने बड़ा स्कोर खड़े करने की होगी।
युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे ने पिछले कुछ मुकाबलों में खुद को साबित किया है। दुबे श्रीलंका के खिलाफ भी मिलने वाले मौकों का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे।
इंदौर की विकेट भी बल्लेबाजों की मददगार मानी जाती है। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों के पास यहां बड़ा स्कोर खड़ा करने का मौका होगा। इस मैच में शिखर धवन को रन बनाने होंगे।
भारतीय टीम की कोशिश इस मैच में अपनी कमजोरियों पर काम करने की होगी। भारत अगर इस सीरीज को जीतती है तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले बढ़े हुए मनोबल के साथ वापसी करेगी।
इस मैदान पर अभी तक एक ही टी-20 मैच खेला गया जो इन दोनों टीमों के बीच में ही 22 दिसंबर, 2017 को खेला गया था। ऐसे में आज दूसरे टी-20 मैच में भी यही दो टीमें आमने-सामने होंगी।
बुमराह और युजवेंद्र चहल दोनों ही इंदौर टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला बोलर बन सकते हैं। इसके लिए चहल को 1 और बुमराह को 2 विकेट की दरकार है।
गुवाहाटी में संडे को सभी को इंतजार था कि जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन की इंटरनैशनल क्रिकेट में वापसी देखने को मिलेगी लेकिन बारिश और गीली पिच ने इस इंतजार को और बढ़ा दिया।