भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का गुवाहाटी में होने वाला पहला मुकाबला बारिश में धुलने से निराश क्रिकेटप्रेमियों के लिए खुशखबरी है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि दोनों देशों के बीच मंगलवार को इंदौर में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच में मौसम साफ रहेगा और इस दौरान बारिश की आशंका नहीं है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 मैच मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) के होलकर स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से होना है।

India vs Sri Lanka (Ind vs SL) 2nd T20 Live Cricket Score Streaming Online

मौसम विभाग के अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि इन दिनों इंदौर में रात नौ बजे के बाद ओस पड़ रही है। लिहाजा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच की दूसरी पारी में खिलाड़ियों को मैदान पर ओस के प्रभाव का सामना करना पड़ेगा।

India vs Sri Lanka 2nd T20 Live Cricket Score Updates

 

Live Blog

18:21 (IST)07 Jan 2020
कोहली को राहुल पर भरोसा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली गुवाहाटी टी20 मैच से पहले ही कह चुके हैं कि जिस दिन भी रोहित शर्मा की वापसी होगी, मुश्किलें बढ़ेंगी। विराट ने शिखर धवन के मुकाबले केएल राहुल को तवज्जो दी थी।

18:07 (IST)07 Jan 2020
ये होंगे तेज गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह इस मैच से चोट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। उनके साथ शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

17:46 (IST)07 Jan 2020
पंत को बनाने होंगे रन

ऋषभ पंत विंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। पंत के पास श्रीलंका के खिलाफ एक बार फिर खुद को साबित करने का मौका होगा।

17:19 (IST)07 Jan 2020
बुमराह पर होगी नजर

बुमराह और युजवेंद्र चहल दोनों ही इंदौर टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला बोलर बन सकते हैं। इसके लिए चहल को 1 और बुमराह को 2 विकेट की दरकार है।

16:48 (IST)07 Jan 2020
मैच से पहले बोले परेरा

श्रीलंका के विकेटकीपर कुसल परेरा ने सीनियर खिलाड़ियों को सचेत करते हुए कहा कि अगर भारत को सीरीज में हराना है तो उन्हें अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी।

16:00 (IST)07 Jan 2020
यहां देख सकते हैं लाइव मैच

India vs Sri Lanka 2nd T20 मैच का लाइव प्रसारण आप Star Sports Network पर देख सकते हैं। Star Sports 1, Star Sports HD1, Star Sports 2 and Star Sports HD2 पर इंग्लिश कमेंट्री के साथ मैच को देखा जा सकता है।

15:30 (IST)07 Jan 2020
धवन के लिए अच्छा नहीं गुजरा 2019

शिखर धवन के लिए वर्ष 2019 अच्छा नहीं रहा क्योंकि अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण वह इंग्लैंड में हुए वनडे वर्ल्ड कप के बीच से ही बाहर हो गए। वहीं घुटने में चोट लगने के कारण पिछले साल दिसंबर में वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में नहीं खेल सके।

15:09 (IST)07 Jan 2020
सेम रह सकती है प्लेइंग इलेवन

पूरी संभावना है कि पहले टी20 के लिए दोनों टीमों ने जो अपने अंतिम 11 खिलाड़ी चुने थे, वही इंदौर के मैच में उतरेंगे। प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की संभावना बेहद कम है।

13:48 (IST)07 Jan 2020
हाई स्कोरिंग मैच की संभावना

इंदौर के होलकर स्टेडियम का मैदान छोटा है। ऐसे में यदि गेंदबाजों खासकर स्पिनरों ने मौका दिया तो इस मैदान पर चौके छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है। यह मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है।

09:50 (IST)07 Jan 2020
नहीं पड़ रहा पानी

समंदर सिंह चौहान ने बताया, 'ओस के प्रभावों को कम करने के लिए पिछले तीन दिनों से जमीन पर पानी का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है। हमें पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को मैच में चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी।'

09:16 (IST)07 Jan 2020
तीन दिन से चल रही कवायद

ड्यू (ओस) का प्रभाव कम करने की कोशिश में मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) ने होल्कर स्टेडियम में एक विशेष रसायन का छिड़काव किया है। एमपीसीए के मुख्य क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान ने बताया कि ओस के प्रभाव को खत्म करने के लिए, पिछले तीन दिनों से जमीन पर एक विशेष रसायन का छिड़काव किया जा रहा है।

20:21 (IST)06 Jan 2020
पहले नेहरू स्टेडियम में होते थे मैच

होलकर स्टेडियम बनने से पहले शहर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले नेहरू स्टेडियम में खेले जाते थे। नेहरू स्टेडियम के साथ भारत और श्रीलंका की क्रिकेट टीमों की 22 साल पुरानी बुरी याद भी जुड़ी है।

19:31 (IST)06 Jan 2020
भारत-श्रीलंका का हुआ था पहला मैच

वैसे संयोग की बात है कि इस मैदान पर पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भी भारत और श्रीलंका के बीच 22 दिसंबर 2017 को खेला गया था।

19:04 (IST)06 Jan 2020
भारत का रिकॉर्ड शानदार

भारतीय टीम इस मैदान में अभी तक अजेय रही है। मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के करीब 27,000 दर्शकों की क्षमता वाले होलकर स्टेडियम में वर्ष 2006 से लेकर अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो टेस्ट मैच, एक टी-20 मुकाबला और पांच एक दिवसीय मैच आयोजित किए गए हैं।

18:43 (IST)06 Jan 2020
इंदौर पहुंची दोनों टीमें

भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को खेला जाना वाला मैच होलकर स्टेडियम के इतिहास का दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें गुवाहाटी से सोमवार शाम इंदौर पहुंच गईं।र

18:00 (IST)06 Jan 2020
जोश में फैंस

भले ही बारिश के कारण सीरीज का पहला मैच नहीं हो सका हो, लेकिन फैंस के उत्साह में किसी तरह की कोई कमी नहीं आई है।  फैंस ने गुवाहाटी में भी अंतिम समय तक मैच होने के इंतजार पूरे जोश के साथ किया था।

17:25 (IST)06 Jan 2020
रद्द हुआ था पहला मैच

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 श्रृंखला के पहले मैच में रविवार को गुवाहाटी में बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। नतीजतन यह मुकाबला रद्द कर दिया गया था। इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच पुणे में 10 जनवरी को खेला जाना है।

16:55 (IST)06 Jan 2020
मैच होने के पूरा आसार

मैदान की देख रेख करने वाले स्टाफ ने मैच से पहले कहा, "हमें पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को क्रिकेट के फटाफट प्रारूप में मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच चौकों-छक्कों से भरपूर मुकाबला देखने को मिलेगा।

16:29 (IST)06 Jan 2020
मैदान पर पानी का छिड़काव नहीं

मैदान की घास पर पिछले तीन दिन से पानी का छिड़काव नहीं किया है ताकि मुकाबले के दौरान यह सूखा बना रहे। मैच के दौरान पिच जिताना हार्ड होने से खिलाड़ियों को खेलने में आसानी होगी।

15:54 (IST)06 Jan 2020
तैयारियों में जुटे कर्मचारी

एमपीसीए के मुख्य क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान ने बताया कि इस मैच के दौरान होलकर स्टेडियम के मैदान को ओस के असर से बचाने के लिये पिछले तीन दिन से इस पर विशेष रसायन का छिड़काव किया जा रहा है।