महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना करने वालों को भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा ने जवाब दिया है। शर्मा ने धोनी को ‘भारतीय टीम की रीढ़’ बताते हुए जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ”वह (धोनी) कई बार ऐसी सिचुएशन में रह चुके हैं और बार-बार खुद को साबित किया है। मुझे समझ में नहीं आया कि हमारे प्लान में उनके होने के बारे चर्चा क्यों नहीं हुई। एक बार जब वह रन बनाते हैं तो पूरी बात बदल जाती है। वह इस टीम की बहुत सालों से रीढ़ रहे हैं और रहेंगे। मैं तो सोचता हूं कि किसी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ने उनके साथ बल्लेबाजी की होती। हम और रन बना पाते मगर हमें सबक मिल गया है।” रोहित शर्मा ने कहा कि यह उनकी टीम के लिये आंख खोलने वाला है। रोहित ने भारत की सात विकेट से हार के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, “हमने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। अगर हमने 70-80 रन और बनाये होते तो स्थिति भिन्न होती। इन परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण है। यह हम सबके लिये आंख खोलने वाला है।”
भारतीय टीम केवल 112 रन पर ढेर हो गयी और श्रीलंका ने 20.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की तरफ से केवल धोनी (65) ही गेंदबाजों का डटकर सामना कर पाये। रोहित ने कहा कि वह धोनी के प्रयास से हैरान नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘‘वह जानते हैं कि इन परिस्थितियों में क्या करना है। मुझे कोई हैरानी नहीं। जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तब भी पिच से कुछ मदद मिल रही थी लेकिन 112 रन पर्याप्त नहीं थे।”
विराट कोहली की अनुपस्थिति में वनडे में कप्तानी करने के बारे में रोहित ने कहा, “बहुत अच्छा अनुभव नहीं रहा। कोई भी मैच नहीं हारना चाहता। हमें अब अगले दो मैचों पर ध्यान केंद्रित करके अच्छी वापसी करनी होगी।”
देखें वीडियो:
श्रीलंका के कप्तान तिसारा परेरा ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। परेरा ने कहा, “पहले हमें अपने गेंदबाजों को 200 प्रतिशत श्रेय देना होगा। उन्होंने हमारे लिये सब कुछ सही किया। सही लेंथ से सही क्षेत्र में गेंदबाजी की।” उन्होंने कहा, “उन्होंने बेहद अनुशासित गेंदबाजी की और यह हमारी सफलता का कारण है। इस विकेट पर खेलना आसान नहीं था। हमने ऐसे विकेट की उम्मीद नहीं की थी। हमने 250 से 260 रन के स्कोर की उम्मीद की थी लेकिन जब हमने गेंदबाजी शुरू की तो हमें लग गया था कि हम उन्हें 220 रन के अंदर रोक सकते हैं।”

