India vs South Africa, Ind vs SA 3rd T20 Cricket Score Streaming Online at Star Sports 1 Hindi Live, Hotstar, DD Sports Live: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बाीच टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को बेंग्लुरु में खेला गया। इस मैच को दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट से जीत लिया। अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डिकॉक ने टीम के लिए सबसे अधिक 79 रन बनाए। इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। अफ्रीका को इस मैच को जीतने के लिए 135 रन बनाने थे। जिसे अफ्रीका ने महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। इससे पहले धर्मशाला में पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद भारत ने मोहाली में दूसरा मैच सात विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली थी। लेकिन तीसरे मैच को अफ्रीका ने जीतकर सीरीज बराबरी पर समाप्त किया।
India vs South Africa 3rd T20 मैच का लाइव प्रसारण आप Star Sports Network पर देख सकते हैं। Star Sports 1, Star Sports HD1, Star Sports 2 and Star Sports HD2 पर इंग्लिश कमेंट्री के साथ मैच को देखा जा सकता है। वहीं, Star Sports 3 और Star Sports 3 एचडी पर आप हिंदी कमेंट्री के साथ मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
India vs South Africa 3rd T20 Live Cricket Score Online
DD National (DD1) और DD Sports पर भी मैच को लाइव देखा जा सकता है। वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar App एप पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की पल-पल की अपडेट्स को जानने के लिए आप jansatta.com से जुड़े रह सकते हैं।
अफ्रीका को जीत के लिए 7 ओवर में 26 रनों की जरूरत है। डिकॉक के अर्धशतक की बदौलत अफ्रीका जीत के करीब पहुंच गई है।
हार्दिक पंड्या की गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स ने शॉट खेला और कोहली ने हवा में उछलकर कैच पकड़ टीम को पहली सफलता दिलाई। भारत की ओर से पंड्या सफल गेंदबाज रहे।
वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर डिकॉक ने जोरदार छक्का लगाया। डि कॉक 30 गेंदों में 39 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं हेड्रिक्स 21 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रहे हैं।
दीपक चाहर की गेंद पर क्विंटन डि कॉक को लेकर एलबीडब्ल्यू आउट की अपील की। अंपायर ने नकारा। कप्तान विराट कोहली ने रिव्यू लिया, लेकिन यह रिव्यू भारत के काम नहीं आया।
नवदीप सैनी की गेंद पर क्विंटन डि कॉक ने शानदार छक्का लगाया। अफ्रीका ने 4.2 ओवर में 25 रन बना लिए हैं। भारत को विकेट की आश्याकता।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 134 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 135 रनों की चुनौती होगी।
ब्यूरन हेंड्रिक्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए आज कमाल का स्पेल किया। ब्यूरन हेंड्रिक ने 4 ओवर के अपने स्पेल में महज 14 रन खर्च कर दो अहम विकेट झटके।
क्रुणाल पंड्या भी फ्लॉप रहे। पंड्या 4 रन बनाकर बेउरन हेंड्रिक्स की गेंद पर डि कॉक को अपना कैच थमा बैठे। भारत ने 98 के स्कोर पर अपना छठा विकेट गंवा दिया।
फोर्टुइन के एक ही ओवर में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर आउट हो गए। पंत 19 रन बनाकर कैच आउट हुए तो वहीं अय्यर को डिकॉक ने स्टंप आउट कर बाहर भेजा।
अय्यर और पंत के बीच एक छोटी सी साझेदारी पनपती हुई। दोनों ही बल्लेबाज समय लेकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इसी बीच ऋषभ पंत 19 रन बनाकर आउट हो गए।
शिखऱ धवन के बाद कप्तान कोहली भी कगिसो रबाडा की गेंद पर एंडिले फेहलुकवे को अपना कैच थमा बैठे। कोहली सिर्फ 9 रन ही बना सकें।
दूसरे विकेट के लिए कप्तान कोहली और शिखर धवन के बीच 41 रनों की साझेदारी हुई। धवन 36 के स्कोर पर हवा में शॉट खेल कैच आउट हो गए।
तबरेज शम्सी की गेंद पर शिखर धवन ने दो लगातार छक्का जड़कर भारत के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। छठे ओवर से कुल 13 रन आए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को बेउरन हेंड्रिक्स ने बड़ा झटका दिया। बेउरन की गेंद पर रोहित गलत शॉट खेल 8 रन बनाकर आउट हो गए।
कागिसो रबाडा की खऱाब शुरुआत। दूसरा ओवर करने आए रबाडा ने तीन वाइड के साथ एक चौका दिया। रबाडा ने 6 रन बिना गेंद फेंके ही दे दिए।
फोर्टुइन की पहली गेंद पर शिखर धवन ने चौका जड़कर अपना और टीम का खाता खोला। धवन ने लेग साइड में शानदार चौका बटोरा।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने घरेलू मैदान में 22 में से 10 में जीत हासिल की है। भारत का जीत प्रतिशत 47 प्रतिशत है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत की कोशिश दक्षिण अफ्रीका के सामने बड़ा स्कोर करने की होगी।
सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि दूसरे मुकाबले को भारतीय टीम ने सात विकेट से अपने नाम किया था। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक के नेतृत्व में युवा खिलाड़ियों के साथ यहां पहुंची साउथ अफ्रीका की कोशिश चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले को जीतकर सीरीज को बराबर करने की होगी।
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पंड्या, रविंद्र जाडेजा, नवदीप सैनी, दीपक चाहर।
मैच से पहले ऋषभ पंत नेट पर लगातार प्रैक्टिस करते नजर आए। पंत डिफेंसिंग एप्रोच के साथ बल्लेबाजी करते नजर आए। पंत को आज रन बनाना होगा।
मैच के दौरान बारिश की आशंका जताई जा रही है। अगर बारिश होती है तो मैच को छोटा किया जा सकता है, ऐसे में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है।