दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों की कोशिश जल्द से जल्द विकेट झटकने की होगी। अफ्रीका ने दूसरे दिन महज 39 रन पर अपने तीन विकेट खो दिए थे। ऐसे में भारत के पास आज एक बार फिर अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दबदबा बनाने का मौका होगा।

भारत ने दूसरे दिन सात विकेट पर 502 रन बनाने के बाद पहली पारी घोषित की। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाजों मयंक अग्रवाल ने 215 जबकि रोहित शर्मा ने 176 रन की पारी खेली। रविंद्र जडेजा 30 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने 189 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

India vs South Africa 1st Test मैच का लाइव प्रसारण आप Star Sports Network पर देख सकते हैं। Star Sports 1, Star Sports HD1, Star Sports 2 and Star Sports HD2 पर इंग्लिश कमेंट्री के साथ मैच को देखा जा सकता है। वहीं, Star Sports 3 और Star Sports 3 एचडी पर आप हिंदी कमेंट्री के साथ मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar App एप पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की पल-पल की अपडेट्स को जानने के लिए आप jansatta.com से जुड़े रह सकते हैं।

Live Blog

Highlights

    09:39 (IST)04 Oct 2019
    साहा ने लगाई डाइव

    दक्षिण अफ्रीका की ओर से टेम्बा बावुमा ने पहली गेंद खेली इशांत शर्मा की यह गेंद विकेट से बाहर जा रही थी। टेम्बा ने इसे खेलने की गलती नहीं की। विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को डाइव लगाकर गेंद पकड़नी पड़ी।