India vs Pakistan (Ind vs Pak), Manchester Weather Forecast Report Today: भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2019 का रोमांचक महामुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है। इस विश्वकप में अबतक बारिश के चलते चार मुकाबले रद्द किए जा चुके हैं। मौसम विभाग के अनुसार सुबह 10 बजे बारिश शुरू हो सकती है। इंग्लैंड के समयानुसार यही समय टॉस का भी है। बारिश रुकने के बाद भी राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोपहर 3 बजे, शाम 5 बजे, रात 8 और रात 9 बजे बारिश होने की आशंका जताई गई है।
रद्द हुए मुकाबलों में भारत का भी एक मैच शामिल है, जो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ बीते गुरुवार खेला जाना था। भारत पाकिस्तान के मुकाबले में भी बारिश होने के आसार हैं। खबरों के मुताबिक भारतीय समयानुसार मैच शुरू होने से करीब आधा घंटा पहले यानी दोपहर 2:30 बजे 30 प्रतिशत बारिश होने के अनुमान हैं। इसके बाद भी बारिश अगर रुक जाती है तो दोबारा बारिश होने के आसार हैं। शाम के करीब 8:30 बजे भी बारिश के आसार हैं। 8:30 बजे बारिश होने के 70 प्रतिशत आसार हैं।
मौजूदा मौसम की बात करें तो मैनचेस्टर में बारिश अभी जारी है। पिच हॉलर कवर और बाकी मैदान शीट्स से ढका गया है। एहतियात के तौर पर पिच का खासा ध्यान रखा गया है। तापामान की बात करें तो मैनचेस्टर का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है और 15 से 25 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

Highlights
टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की है और रोहित शर्मा और केएल राहुल दोनों कमाल की लय में दिख रहे हैं। हालांकि मौसम की देखे तो इस मुकाबले में बारिश भी हो सकती है।
इस महामुकाबले में टॉस जीतकर पाकिस्तान की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। देखना होगा कि आखिर रोहित और केएल राहुल की जोड़ी किस तरह की शुरुआत करती है।
बारिश के चलते श्रीलंका के सबसे ज्यादा दो मैच रद्द हुए हैं। केवल इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया की टीमें ही ऐसी हैं जिन्हें बारिश के चलते मैच नहीं गंवाना पड़ा है।
ब्रिटेन के मौसम विभाग के अनुसार दो मौकों पर बारिश कर संभावना 50 प्रतिशत से ज्यादा है। दोपहर में 12 से 1 बजे और शाम को 5 से 7 बजे के करीब बारिश की संभावना 50 प्रतिशत से ज्यादा है। ऐसे में मैच में बीरिश बाधा डाल सकती है।
ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच की बात करें को यहां कि पिच पर तेज गेंदबाजी का औसत 29.37 है. मतलब चार रनों की एवज में एक विकेट। इस मैदान पर स्पिनरों का औसत 33.89 रहा है।
इंग्लैंड-वेल्स में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे) टॉस होता है। रविवार को वहां के स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे बारिश होने की 43% संभावना है। बारिश के चलते टॉस में देरी हो सकती है।
भारत पाकिस्तान के बीच मैच में बारिश का साया है बारिश इससे पहले भी खेल बिगाड़ चुका है। 7 जून को पाकिस्तान-श्रीलंका, 10 जून को दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज और 11 जून को बांग्लादेश-श्रीलंका का मैच रद्द हुआ था। तीनों मुकाबलों में टॉस भी नहीं हुआ। दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले टॉस हुआ था, लेकिन 7.3 ओवर के बाद मैच नहीं हुआ।
भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 131 हुए हैं जिसमें से भारत ने 54 मुकाबले अपने नाम किए हैं, पाकिस्तान के खिलाफ भारत का सक्सेस रेट 43 प्रतिशत रहा है।
पाकिस्तान के साथ बैड लक यह जुड़ा है किउसके नंबर-1 गेंदबाज मोहम्मद आमिर के 5 विकेट लेने पर भी टीम मैच हार जाती है। पाकिस्तान के टॉप स्कोरर बल्लेबाज इमाम उल हक के रन बनाने पर भी टीम 63% मैचों में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि सुबह 10 बजे बारिश शुरू हो सकती है। इंग्लैंड के समयानुसार यही समय टॉस का भी है। बारिश रुकने के बाद भी राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोपहर 3 बजे, शाम 5 बजे, रात 8 और रात 9 बजे बारिश होने की आशंका जताई गई है।
Ind vs Pak मैच से आधा घंटा पहले बारिश की आशंका है। 8.30 बजे रात भी बादल बरसने का अनुमान है। ऐसे में मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है। इस टूर्नामेंट में पहले ही चार मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं।