Ind vs NZ, India vs New Zealand T20 ODI And Test, 2020 Schedule, Time Table, Fixtures, Date: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे या नहीं इसे लेकर अब भी असमंजस बना हुआ है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने रविवार यानी 12 जनवरी 2020 की देर रात सिर्फ टी20 टीम का ऐलान किया। चयन समिति ने अभी वनडे और टेस्ट मैच सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया का चयन नहीं किया है।
टी20 में महेंद्र सिंह धोनी को नहीं चुना गया है, लेकिन वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं यह दर्शाता है कि चयनकर्ता अभी महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कोई फैसला नहीं कर पाए हैं। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को 24 जनवरी से शुरू होने वाले न्यूजीलैंड दौर में पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले यह भारतीय टीम के पास खुद को और बेहतर करने का शानदार मौका है। वेस्टइंडीज और श्रीलंका को टी-20 में मात देने के बाद भारतीय टीम की कोशिश न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जीत के सिलसिले को बरकरार रखने की होगी। पहले ऐसी खबरें थीं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम में वापसी हो सकती है। ऐसा इसलिए भी था क्योंकि इस सीरीज के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के टी20 मैचों में ही हिस्सा लेंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 14 जनवरी से शुरू हो रही है। सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाना है। पूरी संभावना है कि मैच के अगले दिन भारतीय टीम न्यूजीलैंड के लिए उड़ान भरेगी।
न्यूजीलैंड के लिए टीम इंडिया लंबे दौरे पर जाएगी। जहां उसे हर फॉर्मेट में मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में 15 सदस्यीय की जगह 16 या 17 खिलाड़ियों का चयन हो सकता है।
न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया की टेस्ट टीम में विजय शंकर के नाम पर मुहर लग सकती है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि विजय शंकर सीम के साथ इस दौरे पर गेंदबाजी कर सकते हैं।
न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया को 5 टी20 तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके लिए टीम का ऐलान बस अब से थोड़ी देर में ही हो जाएगा।
इस टीम सेलेक्शन से पहले टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने चेताया था कि न्यूजीलैंड का दौरा टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होने वाला है। भारत खास रणनीति के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी।
केएल राहुल के लय में आने के बाद इस बात की चर्चा जोरों पर है कि आखिर रोहित के साथ टीम इंडिया की ओपनिंग की कमान कौन संभालेगा। इस बाबत आज टीम सेलेक्शन के दौरान इस बात की भी चर्चा होना लाजमी है।
इस सीरीज के लिए टी20 मुकाबलों में हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या की जोड़ी धमाल मचा सकती है। दोनों ने टीम इंडिया के लिए कई शानदार मुकाबले खेले हैं।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में धमाल और अपनी रफ्तार का कमाल दिखाने वाले नवदीप सैनी को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में मौका दिया जा सकता है।
इस मुकाबले के लिए टीम के चयनकर्ताओं का फोकस युवा खिलाड़ियों पर होगा। देखना होगा कि आखिर किसे मौका दिया जाता है। अच्छी बात है कि इंडिया ए की टीम भी इस दौरे पर है। जिससे भारतीय टीम को फायदा होगा।
न्यूजीलैंड टूर के लिए टीम का फैसला मुंबई में होना है। इस चयन पर सभी की नजर है क्योंकि विश्वकप 2020 की तैयारियों के लिहाज से यह दौरा टीम के लिए काफी अहम होने वाला है।
श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने वाले संजू सैमसन को न्यूजीलैंड के साथ होने वाले वनडे सीरीज में भी मौका मिल सकता है। उन्होंने घरेलू मुकाबले में दोहरा शतक लगाया है।
आज टीम के ऐलान की सबसे बड़ी बात हो सकती है कि चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हो सकती है। एक बार फिर से मैदान में बुमराह-भुवी की जोड़ी कमाल दिखा सकती है।
पूर्व कोच संजय बांगड़ का कहना है कि न्यूजीलैंड के साथ होने वाली सीरीज में टेस्ट मुकाबले के लिए ऑलराउंडर विजय शंकर को टीम में मौका मिलना चाहिए। शंकर पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे हैं।
घरेलू श्रृंखला के लिए रिजर्व के तौर पर चुने गये युवा शुभमन गिल तीसरे सलामी बल्लेबाज के हकदार हैं लेकिन लोकेश राहुल की मौजूदा फॉर्म और टेस्ट क्रिकेट में उनके अनुभव पर विचार किया जा सकता है।
सूर्य और संजू सैमसन दोनों ए टीम में शामिल हैं। टेस्ट टीम काफी संतुलित दिखती है जिसमें सिर्फ तीसरे सलामी बल्लेबाज के स्थान पर ही विचार किया जाना है।
अगर टीम तकनीकी मजबूती के पहलू को देखती है तो अजिंक्य रहाणे वापसी कर सकते हैं लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो मुंबई के सूर्यकुमार यादव की आक्रमक बल्लेबाजी को देखते हुए पांचवें या छठे स्थान के विकल्प के रूप में देखा सकता है।
न्यूजीलैंड में जाधव की तकनीकी खामियां सामने आ सकती हैं और हाल के दिनों में ज्यादा ओवर नहीं खेलने को देखते हुए उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है।
यह देखना भी दिलचस्प होगा कि वनडे टीम और टी20 टीम एक सी होंगी या नहीं। वनडे टीम की सबसे कमजोर कड़ी केदार जाधव हैं जो दबाव के बावजूद 50 ओवर की टीम में अपना स्थान बरकरार रखे हैं।
इस साल टी20 विश्व कप खेला जाना है, इसे देखते हुए चयनकर्ताओं का मुख्य ध्यान सफेद गेंद के क्रिकेट के लिये अहम खिलाड़ियों के चयन पर लगा होगा। श्रीलंका के खिलाफ हाल में समाप्त हुई श्रृंखला में खेलने वाली टी20 टीम के खिलाड़ियों का चयन तय ही है।
भारत ए टीम का दौरा भी सीनियर टीम के दौरे के साथ ही हो रहा है तो चयनकर्ताओं के पास जरूरत पड़ने पर खिलाड़ियों को तुरंत शामिल करने का विकल्प होगा।
न्यूजीलैंड में भारतीय टीम सीमित ओवरों के आठ मैच खेलेगी और यह देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता 15 के बजाय 16 या 17 सदस्यीय टीम का चयन करेंगे या नहीं।
पीठ में चोट के कारण चार महीने से बाहर चल रहे हार्दिक टीम में शामिल होने के लिए जरूरी फिटनस नहीं हासिल कर सके। इससे यह पता चलता है कि उन्हें सर्जरी से उबरने में अधिक समय लगेगा।
हरफनमौला हार्दिक पंड्या के फिटनेस टेस्ट में असफल होने से न्यूजीलैंड के छह हफ्ते के आगामी दौरे के लिये भारत की सीमित ओवर की टीम में ज्यादा फेरबदल की उम्मीद नहीं है।
पीठ में चोट के कारण चार महीने से बाहर चल रहे हार्दिक टीम में शामिल होने के लिए जरूरी फिटनेस नहीं हासिल कर सके। इससे यह पता चलता है कि उन्हें सर्जरी से उबरने में अधिक समय लगेगा।
चोट से उबरे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या फिटनेस टेस्ट में असफल हो गए। इससे अब भारत की सीमित ओवर की टीम में ज्यादा फेरबदल की उम्मीद नहीं है।