India vs New Zealand, Ind vs NZ 3rd T20 Highlights: मौजूदा सत्र में सफलता के कई झंडे गाड़ने वाली भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को श्रृंखला के तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को जीत कर विदेशी सरजमीं पर एक और नयी इबारत लिखना चाहेगी। पिछले तीन महीने भारतीय टीम के लिए शानदार रहे हैं। इस दौरान भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला अपने नाम की। इसके बाद टीम ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को उनके घर में हराकर द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला में फतह हासिल की।
भारतीय टीम विदेशी सरजमीं पर मौजूदा सत्र का समापन पहली बार न्यूजीलैंड में द्विपक्षीय टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में जीत के साथ करना चाहेगी। सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और ऐसे में रविवार का दिन प्रशंसकों के लिए ‘सुपर संडे ’ होगा। हैमिल्टन मैदान की पिच से हालांकि भारत को सावधान रहना होगा। इस मैदान पर चौथे एकदिवसीय मैच में ट्रेंट बोल्ट की अगुवाई में स्विंग गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने भारत की पारी को महज 92 रन पर समेट दिया था
प्लेइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी, कृणाल पंड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या।
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), टिम सेइफर्ट, कोलिन डि ग्रैंडहोमे, स्कॉट कुग्लन, कॉलिन मुनरो, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर, टिकनर।


टीम के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित इस मैच के दौरान भी फॉर्म जारी रखना चाहेंगे।
तेज गेंदबाजी की कमान अनुभवी भुवनेश्वर कुमार और युवा खलील अहमद के हाथों में होगी। खलील ने दूसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए कमाल की गेंदबाजी की थी।
क्रुणाल पंड्या एक बार फिर पिछले दो मैचों के प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। इस टीम में क्रुणाल को हालांकि सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में नहीं माना जाता लेकिन कड़ी मेहनत और अनुशासन के दम पर वह इस संयोजन का अहम हिस्सा बने हैं।
तेज गेंदबाज खलील अहमद ने रविवार को अच्छे प्रदर्शन का भरोसा जताते हुए कहा, ‘हम हैमिल्टन में खेल चुके हैं और जहां तक पिच की बात है तो इसमें कुछ आश्चर्यचकित करने वाली चीज नहीं होगी।। इसके अलावा दूसरे टी20 को जीतने के बाद अंतिम मैच के लिए हमारा आत्मविश्वास ज्यादा होगा। हमने पहले मैच में की गलतियों में सुधार किया है।’
भारत-न्यूजीलैंड के बीच रविवार को टी-20 सीरीज का फाइन मुकाबला खेला जाएगा। हैमिल्टन में खेले गए वनडे मैच के दौरान भारतीय टीम 92 रनों पर ही सिमट गई थी।
भारत पहले दो टी20 में एक ही टीम के साथ उतरा और अंतिम मैच में भी वही संयोजन बरकरार रखना चाहेगा। टीम प्रबंधन अगर कोई बदलाव करना चाहेगा तो युजवेन्द्र चहल की जगह कुलदीप को मौका मिल सकता है।
सलामी बल्लेबाजी में रोहित के जोड़ीदार शिखर धवन ने भी ऑकलैंड में फॉर्म में आने के संकेत दिए। मध्यक्रम की जिम्मेदारी अनुभवी महेन्द्र सिंह धोनी के कंधों पर होगी और टीम ऋषभ पंत से एक और अच्छी पारी की उम्मीद करेगी।
रोहित तीसरे मैच में भी उसी तरह का कमाल दिखाना चाहेंगे जैसा उन्होंने पिछले मैच में 29 गेंदों पर 50 रन की पारी के दौरान किया।
भारत-न्यूजीलैंड मैच का सीधा प्रसारण Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD पर देखा जा सकता है। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध रहेगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की कोशिश जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करने की होगी। दोनों ही टीम टी-20 सीरीज के फाइनल मुकाबले में अपना बेस्ट प्रदर्शन देना चाहेगी।
तीसरे टी20 मैच में सभी की नजरें कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन पर टिकी रहेंगी। टीम इंडिया को सीरीज जिताने में इन दोनों भारतीय बल्लेबाजों का अच्छा प्रदर्शन बेहद जरूरी है। ओपनिंग स्टैंड मिलने के बाद भारत के लिए जीत की राह आसान हो सकती है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच खेला जाने वाला है। दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं। ऐसे में दोनों टीमें तीसरा मैच जीतकर श्रृंखला को अपने नाम करना चाहेगी। बता दें कि भारत नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना खेल रही है। टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है।