भारत ने पहले दिन के खेल के बाद भले ही तीसरे टेस्ट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली हो लेकिन न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशाम का मानना है कि उनकी टीम रविवार (9 अक्टूबर) कुछ विकेट जल्दी चटकाकर वापसी कर सकती है। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 267 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली (नाबाद 103) श्रृंखला में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने जबकि अजिंक्य रहाणे भी नाबाद 79 रन बनाकर खेल रहे हैं। नीशाम ने दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘रन गति को तीन रन प्रति ओवर से कम रखना अच्छी उपलब्धि है। कल (रविवार, 9 अक्टूबर) कुछ विकेट जल्दी हासिल कर लें तो हम मैच में बने हुए हैं।’ नीशाम ने कहा कि शनिवार (8 अक्टूबर) को विकेट से अधिक मूवमेंट नहीं मिल रही थी।

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि क्या हम गेंद के साथ आज (शनिवार, 8 अक्टूबर) कुछ अलग कर सकते थे या नहीं। हमने अच्छा काम किया। तेज गेंदबाजों के लिए आसान नहीं था। काफी उछाल और मूवमेंट नहीं था। अगर आप गेंद को रिवर्स स्विंग नहीं करा पा रहे हो तो उनके स्तरीय बल्लेबाजों के सामने मुश्किल होगी।’ उन्होंने कहा, ‘हमने थोड़ी ढीली शुरुआत की लेकिन हम रन गति पर अंकुश लगाने में सफल रहे लेकिन अजिंक्य और विराट ने दूसरे हाफ में अधिकांश समय अच्छा प्रदर्शन किया। भारत का पलड़ा भारी रहा।’