इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस के बीच नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में दूसरा अनौपचारिक टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खराब लाइट की वजह से जल्दी ही खत्म हो गया। खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड लायंस ने 3 विकेट पर 192 रन बना लिए थे। इंडिया ए अब भी 156 रन आगे है।

भारत की तरफ से दूसरे दिन अंशुल कंबोज, तुषार देशपांडे और तनुष कोटियान को एक-एक सफलता मिली। इंग्लैंड की तरफ से अभी क्रीज पर जॉर्डन कॉक्स 31 रन बनाकर मौजूद हैं जबकि कप्तान जेम्स रेव अपना खाता नहीं खोल पाए हैं। इससे पहले इंडिया ए ने पहली पारी में बैटिंग करते हुए केएल राहुल की शतकीय पारी के दम पर 348 रन बनाए थे।

इंग्लैंड लायंस की पारी, टॉम हेन्स-एमिलियो गे के अर्धशतक

इंग्लैंड लायंक का पहला विकेट बेन मैकिनी के रूप में गिरा जिन्होंने 12 रन बनाए। पहली पारी में हेन्स ने अपना अर्धशतक 78 गेंदों पर पूरा किया और फिर 54 रन बनाकर तुषार देशपांडे की गेंद पर आउट हो गए। एमिलियो गे ने अपनी टीम के लिए 88 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और 71 रन बनाकर तनुष कोटियान की गेंद पर पवेलियन लौटे।

इंडिया ए की पारी, केएल राहुल का शतक

इंडिया ए की तरफ से पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 17 रन बनाए, जबकि कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने 11 रन की पारी खेली। चौथे नंबर पर आए करुण नायर पहली पारी में 40 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी, अभिमन्यु और करुण तीनों को तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने आउट किया।

ध्रुव जुरेल ने अपना अर्धशतक 66 गेंद में पूरा किया। वह 52 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल ने पहली पारी में अपना शतक 151 गेंदों पर पूरा किया और वह 116 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। शार्दुल ठाकुर ने पहली पारी में 19 रन बनाए। नितीश रेड्डी ने 34 रन का योगदान टीम के लिए किया। इंग्लैंड लायंस की तरफ से पहली पारी में क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि जॉर्ज हिल और जोश टंग को 2-2 विकेट मिले।

इंडिया ए की प्लेइंग इलेवन में हुए 4 बदलाव

इससे पहले इंग्लैंड लायंस के कप्तान जेम्स रियू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच के लिए इंडिया ए ने अपनी प्लेइंग 11 में 4 बदलाव किए। टीम में केएल राहुल, तनुष कोटियान, तुषार देशपांडे और खलील अहमद की एंट्री हुई, जबकि सरफराज खान, हर्ष दुबे, हर्षित राणा और मुकेश कुमार को बाहर किया गया।

इंडिया ए की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियन, अंशुल कंबोज, तुषार देशपांडे, खलील अहमद।

इंग्लैंड लायंस की प्लेइंग इलेवन

टॉम हेन्स, बेन मैकिनी, एमिलियो गे, जॉर्डन कॉक्स, जेम्स रेव (कप्तान और विकेटकीपर), मैक्स होल्डन, जॉर्ज हिल, क्रिस वोक्स, फरहान अहमद, जोश टंग, एडी जैक।

Live Updates
19:06 (IST) 6 Jun 2025
IND A vs ENG L Live Cricket Score: क्रिस वोक्स ने झटका विकेट

क्रिस वोक्स 34वां ओवर लेकर आए। उनकी तीसरी गेंद पर करुण नायर ने चौका लगाया। हालांकि, अगली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। करुण नायर 4 चौके की मदद से 71 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए। करुण नायर की जगह ध्रुव जुरेल बल्लेबाजी के लिए आए हैं।

19:04 (IST) 6 Jun 2025
IND A vs ENG L Live Cricket Score: इंडिया ए का स्कोर 121/2

लंच के बाद का खेल जारी है। इंडिया ए का स्कोर स्कोर 33 ओवर में 2 विकेट पर 121 रन है। केएल राहुल के 92 गेंद में 47 रन हैं। करुण नायर के 68 गेंद में 36 रन हैं। दोनों के बीच 135 गेंद में 81 रन की साझेदारी हो चुकी है।

17:38 (IST) 6 Jun 2025
IND A vs ENG L Live Cricket Score: लंच तक खेल पूरा, इंडिया ए का स्कोर 75/2 (21)

इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के पहले दिन लंच तक का खेल पूरा हो चुका है। लंच के समय इंडिया ए का स्कोर 21 ओवर में 2 विकेट पर 75 रन है। केएल राहुल के 58 गेंद में 26 और करुण नायर के 29 गेंद में 16 रन हैं। दोनों के बीच 62 गेंद में 35 रन की साझेदारी हो चुकी है। पिछले 10 ओवर में 35 रन बने हैं।

17:30 (IST) 6 Jun 2025
IND A vs ENG L Live Cricket Score: इंडिया ए का स्कोर 72/2

20 ओवर का खेल हो चुका है। इंडिया ए का स्कोर 2 विकेट पर 72 रन है। केएल राहुल के 53 गेंद में 24 और करुण नायर के 28 गेंद में 15 रन हैं। दोनों के बीच 56 गेंद में 32 रन की साझेदारी हो चुकी है।

17:04 (IST) 6 Jun 2025
IND A vs ENG L Live Cricket Score: करुण नायर ने खोला खाता

बारिश बंद हो चुकी है और इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस का मैच दोबारा शुरू हो चुका है। दोबारा मैच शुरू होने के बाद जॉर्ज हिल ने अपना ओवर पूरा किया। करुण नायर उनके ओवर में अपना खाता नहीं खोल पाए। एडी जैक 13वां ओवर लेकर आए। उनकी आखिरी गेंद पर केएल राहुल ने एक रन लिया। जॉर्ज हिल 14वां ओवर लेकर आए। उनकी तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने एक रन लिया। करुण नायर ने उनकी आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपना खाता खोला। 14 ओवर के बाद इंडिया ए का स्कोर 2 विकेट पर 44 रन है। केएल राहुल के 35 गेंद में 11 और करुण नायर के 10 गेंद में 1 रन हैं।

17:01 (IST) 6 Jun 2025

IND VS ENG: यशस्वी जायसवाल का दूसरे मैच में नहीं चला बल्ला, धीमी शुरुआत के बाद क्रिस वोक्स की गेंद पर गंवाया विकेट

IND vs ENG: इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल नहीं चल पाए और उन्होंने अपना विकेट धीमी शुरुआत के बाद जल्दी ही गंवा दिया। …पूरी जानकारी
16:26 (IST) 6 Jun 2025
IND A vs ENG L Live Cricket Score: बारिश के कारण रुका मुकाबला

जॉर्ज हिल 12वां ओवर लेकर आए। उनकी पहली गेंद पर केएल राहुल ने एक रन लिया। दूसरी गेंद डॉट रही। इसके बाद बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा। मैच जब रोका गया तब इंडिया ए का स्कोर 11.2 ओवर में 2 विकेट पर 41 रन था। केएल राहुल के 26 गेंद में 9 रन थे। करुण नायर ने 3 गेंदें खेली थीं, लेकिन वह खाता नहीं खोल पाए थे।

16:25 (IST) 6 Jun 2025
IND A vs ENG L Live Cricket Score: ईश्वरन हुए बोल्ड

अभिमन्यु ईश्वरन भी पवेलियन लौट चुके हैं। क्रिस वोक्स 11वां ओवर लेकर आए। उनकी चौथी गेंद पर अभिमन्यु ईश्वरन बोल्ड हो गए। अभिमन्यु ईश्वरन 2 चौके की मदद से 13 गेंद में 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनकी जगह करुण नायर बल्लेबाजी के लिए आए।

16:09 (IST) 6 Jun 2025
IND A vs ENG L Live Cricket Score: ईश्वरन ने जड़ा चौका

जोश टंग 8वां ओवर लेकर आए। उनकी पांचवीं गेंद पर अभिमन्यु ईश्वरन ने चौका लगाया। आखिरी गेंद डॉट रही। आठ ओवर के बाद इंडिया ए का स्कोर एक विकेट 37 रन है। ईश्वरन के 6 गेंद में 8 और केएल राहुल के 16 गेंद में 8 रन हैं।

16:04 (IST) 6 Jun 2025
IND A vs ENG L Live Cricket Score: यशस्वी जायसवाल 17 रन ही बना पाए

इंडिया ए की शुरुआत बहुत बढ़िया नहीं रही। उसके खाते में 28 रन ही जुड़े थे कि यशस्वी जायसवाल क्रिस वोक्स की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। यशस्वी जायसवाल पहले अनौपचारिक टेस्ट की पहली पारी में भी बड़ा स्कोर नहीं कर पाए थे। इस बार वह 2 चौके की मदद से 26 गेंद में 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यशस्वी जायसवाल की जगह अभिमन्यु ईश्वरन बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने अपनी पहली ही गेंद चौका लगाकर खाता खोला। इंडिया ए का स्कोर 7 ओवर में एक विकेट पर 32 रन है। केएल राहुल के 15 गेंद में 7 रन हैं।

15:17 (IST) 6 Jun 2025
IND A vs ENG L Live Cricket Score: ये है इंडिया ए की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियन, अंशुल कम्बोज, तुषार देशपांडे, खलील अहमद।

15:16 (IST) 6 Jun 2025
IND A vs ENG L Live Cricket Score: ये है इंग्लैंड लायंस की प्लेइंग इलेवन

टॉम हेंस, बेन मैकिनी, एमिलियो गे, जॉर्डन कॉक्स, जेम्स रेव (कप्तान) (विकेटकीपर), मैक्स होल्डन, जॉर्ज हिल, क्रिस वोक्स, फरहान अहमद, जोश टंग, एडी जैक।

15:15 (IST) 6 Jun 2025
IND A vs ENG L Live Cricket Score: इंग्लैंड लायंस ने टॉस जीता

इंग्लैंड लायंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। इसका मतलब है कि इंडिया ए की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। दोनों टीमें मैच शुरू होने से कुछ समय पहले खिलाड़ियों की घोषणा करेंगी।

15:05 (IST) 6 Jun 2025
IND A vs ENG L Live Cricket Score: पहले टेस्ट में ऐसा था इंडिया ए का प्रदर्शन

इंग्लैंड लायंस की ओर से टॉम हेंस और अभिमन्यु ईश्वरन की अगुआई वाली भारतीय टीम ने पिछले सप्ताह बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था। भारतीय टीम की परफॉर्मेंस में करुण नायर का वापसी करते हुए दोहरा शतक शामिल था। यह इस साल उनका 10वां प्रथम श्रेणी शतक था। ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल और ईश्वरन ने भी दूसरी पारी में शानदार रन बनाए।

14:44 (IST) 6 Jun 2025
IND A vs ENG L Live Cricket Score: थोड़ी देर में टॉस

इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच के लिए दोपहर 3 बजे टॉस होगा। मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। मैच के लाइव स्कोर और अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़े रहिए।

14:33 (IST) 6 Jun 2025
IND A vs ENG L Live Cricket Score: फिर से शुरू होगी तैयारी

जब इंडिया ए की टीम दूसरे अभ्यास मैच में इंग्लैंड लायंस से भिड़ेगी तो इंग्लैंड में भारत की आगामी पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी फिर से शुरू होगी। कैंटरबरी में खेला गया पिछले सप्ताह इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस पहला अनौपचारिक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। अब भारतीय दल का ध्यान कुछ और क्षेत्रों पर जाएगा, क्योंकि वे परिस्थितियों के अनुसार अपने खेल को बेहतर बना रहे हैं।

14:07 (IST) 6 Jun 2025
IND A vs ENG L Live Cricket Score: ये है इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच का कौन-कौन से टीवी चैनल लाइव टेलीकास्ट करेंगे? मैच की लाइव स्ट्रीमिंग किस OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी?

इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट भारत में नहीं होगी। हालांकि, मैच को जियोहॉटस्टार के अलावा ईसीबी की वेबसाइट और ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।

14:04 (IST) 6 Jun 2025

‘मेरी 264 रन की पारी जानकर भी उन्होंने उत्साह नहीं दिखाया…’, रोहित शर्मा ने एक बुक लॉन्चिंग इवेंट में खोला राज

रोहित शर्मा ने हाल ही में अपने पिता गुरुनाथ शर्मा को के बारे में एक बात का खुलासा किया जिसमें उन्होंने अपने क्रिकेट सफर और जीवन में पिता के अमूल्य योगदान को याद किया। एक साधारण परिवार से निकलकर विश्व क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने वाले रोहित की कहानी उनके पिता के त्याग, टेस्ट क्रिकेट के प्रति प्रेम और अटूट समर्थन के बिना अधूरी है। …अधिक जानकारी
14:04 (IST) 6 Jun 2025

आईपीएल 2025 में आरसीबी की जीत का हीरो, अपने ही देश की टी20 सीरीज से हुआ बाहर; जानें वजह

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज फिल सॉल्ट के लिए यह समय खुशियों और जिम्मेदारियों के बीच तालमेल बैठाने का है। एक ओर वह जहां पिता बनने की खुशी मना रहे हैं। वहीं पितृत्व अवकाश के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। …पूरी जानकारी
14:03 (IST) 6 Jun 2025

IND vs ENG Test Series: शुभमन गिल की कप्तानी में नई ऊर्जा के साथ इंग्लैंड रवाना हुई भारतीय टीम, युवा सितारों से इतिहास रचने की आस

भारतीय क्रिकेट टीम एक नए जोश और उत्साह के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुकी है, जहां उसे 2025-27 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत पांच टेस्ट मैचों की रोमांचक श्रृंखला खेलनी है। शुभमन गिल की अगुवाई में यह युवा टीम इंग्लैंड की धरती पर इतिहास रचने को बेकरार है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद यह दौरा भारतीय क्रिकेट के नए युग की शुरुआत है। …और पढ़ें
14:02 (IST) 6 Jun 2025

Bengaluru Stampede: बेंगलुरु भगदड़ मामले में कार्रवाई शुरू, RCB के 3 अधिकारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की IPL जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। इस मामले में शुक्रवार को बेंगलुरु पुलिस ने RCB के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड निखिल सोसले, डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क के सीनियर इवेंट मैनेजर किरण कुमार और वाइस प्रेसिडेंट (बिजनेस अफेयर्स) सुनील मैथ्यू को गिरफ्तार कर लिया। …और पढ़ें
14:01 (IST) 6 Jun 2025

कौन है रॉब वाल्टर जिसे न्यूजीलैंड ने बनाया हेड कोच, आईपीएल से भी है पुराना नाता

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने हाल ही में रॉब वाल्टर को अपनी पुरुष क्रिकेट टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है। अनुभवी कोच गैरी स्टीड की विदाई के बाद वाल्टर को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। साउथ अफ्रीका के पूर्व व्हाइट-बॉल कोच रह चुके वाल्टर का क्रिकेट जगत में शानदार रिकॉर्ड है, और उनका आईपीएल से भी गहरा नाता रहा है। …यहां पढ़ें
14:01 (IST) 6 Jun 2025
IND A vs ENG L Live Cricket Score: ये है इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस टेस्ट मैच की डिटेल्स
  • इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस दूसरा अनौपचारिक टेस्ट कब से कब तक खेला जाएगा होगा?
  • इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस दूसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच 6 जून से 9 जून तक खेला जाएगा।
  • इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस दूसरा अनौपचारिक टेस्ट किस समय शुरू होगा?
  • इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस दूसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे शुरू होगा।
  • इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच के लिए कितने बजे टॉस होगा?
  • इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच के लिए दोपहर 03:00 बजे टॉस होगा?
  • 14:01 (IST) 6 Jun 2025

    WTC फाइनल से पहले इस गेंदबाज ने बढ़ाई कंगारुओं की टेंशन, IPL 2025 के चैंपियन को मिल सकती है कड़ी टक्कर

    विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल 2025 से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में जगह बनाने की जंग तेज हो गई है। तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड, जो पिछले डेढ़ साल से घुटने की तकलीफ से जूझ रहे थे, अब पूरी तरह फिट हैं और लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले फाइनल में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। …और पढ़ें
    14:00 (IST) 6 Jun 2025

    ‘गार्डन में घूम रहे होंगे’, रोहित शर्मा को लेकर पूछा सवाल तो ऋषभ पंत ने दिया जवाब; देखें Video

    रोहित शर्मा की टेस्ट क्रिकेट से विदाई ने फैंस के दिलों में एक खालीपन छोड़ दिया है, लेकिन उनकी बेबाक टिप्पणियां और हिटमैन स्टाइल हमेशा याद रहेगा। हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर ऋषभ पंत ने पेपराजी के सवाल, “रोहित भाई कहां हैं?” का जवाब देकर सबको हंसा दिया। पंत ने मजेदार जवाब देते हुए कहा, “गार्डन में घूम रहे हैं।” …और पढ़ें
    13:48 (IST) 6 Jun 2025
    Live Cricket Score: ये है इंग्लैंड लायंस की पूरी टीम

    इंग्लैंड लायंस की टीम: टॉम हेंस, बेन मैकिनी, एमिलियो गे, मैक्स होल्डन, जेम्स रेव (विकेटकीपर/कप्तान), जॉर्डन कॉक्स, क्रिस वोक्स, जोश टोंग्यू, अजीत डेल, फरहान अहमद, रॉकी फ्लिंटॉफ, एडवर्ड जैक, जॉर्ज हिल।

    13:48 (IST) 6 Jun 2025
    Live Cricket Score: ये है इंडिया ए की पूरी टीम

    इंडिया ए की टीम: यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), करुण नायर, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, हर्ष दुबे, अंशुल कम्बोज, हर्षित राणा, मुकेश कुमार, केएल राहुल, इशान किशन, खलील अहमद, तुषार देशपांडे, आकाश दीप, मानव सुतार, तनुष कोटियान, ऋतुराज गायकवाड़।

    13:48 (IST) 6 Jun 2025
    नमस्कार

    नमस्कार। जनसत्ता.कॉम के लाइव ब्लाग में आपका स्वागत है। आज से इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस दूसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस लाइव ब्लाग में हम इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस दूसरे अनौपचारिक टेस्ट का लाइव स्कोर और मैच से जुड़े अपडेट्स लेकर आएंगे। इसके अलावा खेल और खिलाड़ियों से जुड़ी अन्य खबरों की भी जानकारी देंगे। क्रिकेट, अन्य खेल समाचार, ताजा हिंदी समाचार, लेटेस्ट बॉलीवुड, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर खबर की समय पर अपडेट के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ बने रह सकते हैं।