भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। लॉड्स में होने वाले इस मुकाबले से पहले फैन्स के लिए बुरी खबर आ रही है। दरअसल, लॉड्स का मौसम खराब है, जिस वजह से वहां लगातार बारिश हो रही है। दूसरे टेस्ट मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। गुरुवार सुबह यानी मैच से पहले भी वहां बारिश हुई है। बारिश की वजह से मैदान भी गीला हो गया है। बारिश शुरू होने के बाद से ही मैदान को कवर करके रखा गया है। अगर बारिश रुकती है और मैच अपने निर्धारित समय पर शुरू होती है तो पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा पहुंच सकता है। पिच को धूप नहीं मिलने की वजह से तेज गेंदबाज को शुरुआती पहले घंटे के दौरान काफी मदद मिलेगी। भारतीय कप्तान विराट कोहली की कोशिश टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने की होगी ताकी वह इन परिस्थितियों का भरपूर फायदा उठा सकें।

इस मैच में भारतीय टीम अपनी गलतियों से सीख आगे बढ़ पांच मैचों की सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। खराब बल्लेबाजी पर कोहली ने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मुझे नहीं लगता कि इतनी जल्दी किसी चीज पर फैसला लेना चाहिए। हम लोग एक टीम के तौर पर दूसरे लोगों से ज्यादा धैर्य रखते हैं। हम लोग इतनी जल्दी किसी चीज पर फैसला नहीं लेते। जहां तक विकेट गिरने की बाद यह तकनीकी नहीं मानसिक ज्यादा होता है।”

विराट ने ऐसे संकेत दिए हैं कि वह लॉर्ड्स में दो स्पिनरों के साथ उतर सकते हैं। विराट ने हालांकि हमेशा की तरह साफ तौर पर टीम संयोजन के बारे में कुछ नहीं कहा। इस मैच में दो स्पिनरों को उतारने के सवाल पर कोहली ने कहा, “यह आकर्षक है। विकेट देखी तो वो सूखी लग रही है। यहां लॉर्ड्स में बीते कुछ महीनों से गर्मी पड़ रही है। मुझे लगता है कि पिच में बल्लेबाजों, तेज गेंदबाजों और स्पिनरों सभी के लिए कुछ न कुछ होगा। दो स्पिनरों का उतराने का ख्याल अच्छा है, लेकिन हमें टीम संतुलन भी देखना होगा।”