भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। 310 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। विराट कोहली 49 रन और रविंद्र जडेजा 32 रन पर नाबाद रहे। हालांकि, दूसरी पारी में भारत की शुरूआत काफी खराब रही और सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर पारी के दूसरे ही ओवर में बिना खाता खोले (0) क्रिस वोक्स की गेंद पर जो रूट को कैच थमा बैठे। वोक्स की गेंद पर स्लिप में खड़े जो रूट ने गंभीर का कैच लेने में कोई गलती नहीं की। इसके बाद पुजारा और मुरली विजय ने भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन रशीद ने पुजारा (18) को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को जल्द ही दूसरा झटका दे दिया। इसके बाद रशीद ने 31 रन पर खेल रहे मुरली विजय को हसीब हमीद के हाथों कैच आउट करा कर भारत का तीसरा विकेट गिरा दिया।
इसके बाद मोइन अली ने रहाणे (1) को बोल्ड कर भारतीय टीम को चौथा झटका दे दिया। भारत के सौ का आंकड़ा पार करते ही जफर अंसारी ने 32 रन पर खेल रहे अश्विन को जो रूट के हाथों कैच आउट करवा दिया। इसके बाद आदिल रशीद ने साहा (9) को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी। भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट गवांए और एक समय ऐसा लगने लगा था कि इंग्लैंड मैच जीत लेगा। लेकिन क्प्तान विराट कोहली ने आर अश्विन और रविन्द्र जडेजा के साथ संभलकर खेलते हुए भारत पर मंडरा रहे हार के खतरे को टाल दिया।
इससे पहले पांचवें दिन सुबह इंग्लैंड ने चौथे दिन के अपने स्कोर बिना किसी नुकसान के 114 रन से आगे खेलना शुरू किया। दूसरी पारी में कुक और हमीद ने मिलकर 180 रनों की साझेदारी की और इस पार्टनरशिप को अमित मिश्रा ने हमीद (82) को कॉट एंड बोल्ड कर तोड़ा। इसके बाद मिश्रा ने जो रूट (04) को साहा के हाथों कैच आउट करवा इंग्लैंड को दूसरा झटका दे दिया। इसके बाद अश्विन ने कुक (130) को जडेजा के हाथों कैच आउट करा कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई और इसी के साथ इंग्लैंड ने अपनी पारी भी घोषित कर दी। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। कप्तान कुक ने 130 रनों की पारी खेली और अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक बनाया। वहीं बेन स्टोक्स 29 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह भारत को टेस्ट जीतने के लिए 310 रनों का लक्ष्य मिला।
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और अपनी पहली पारी में 537 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 488 रन बनाए और इस तरह मेहमान टीम को 49 रनों की बढ़त हासिल हुई थी। दूसरी पारी में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों हसीब हमीद (नाबाद 62) और कप्तान एलिस्टेयर कुक (नाबाद 46) ने इसके बाद 37 ओवर में 114 रन जोड़कर टीम की बढ़त को 163 रन तक पहुंचाया। पांचवे दिन सुबह इंग्लैंड ने तीन विकेअ के नुकसान पर 260 रन बनाकर पारी घोषित की और भारत को 310 रनों का लक्ष्य दिया। मैच में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन के लिए मोइन अली को मैन आॅफ द मैच चुना गया।
लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें
वीडियो: न्यूजीलैंड के कप्तान रॉस टेलर ने मैच के दौरान दी हिंदी में गाली, देख विराट कोहली की भी छूटी हंसी!
[jwplayer 5KAYHIwD-gkfBj45V]