India vs Bangladesh: भारतीय टीम मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप का अपना दूसरे अभ्यास मैच खेली जिसमें उसने 96 रनों से जीत हासिल की। इस मैच में टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। हालांकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन केएल राहुल और एमएस धोनी के शतक के दम पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 360 रनों का विशाल टारगेट दिया था।
इसके जवाब में जब बांग्लादेश की टीम मैदान में उतरी तो सलामी बल्लेबाज लिटन दास और सौम्य सरकार ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बुमराह ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर मैच में नया मोड़ लाया। इसके बाद मुशफिकुर ने एक उम्मीद जरूर जताई और 90 रनों की पारी खेली लेकिन कुलदीप यादव और चहल ने कमाल की गेंदबाजी की जिसके चलते बांग्लादेश की टीम 50 वें ओवर तक केवल 262 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई जिसके चलते भारत ने इस मैच को 96 रनों से जीत लिया है। बता दें कि ये अभ्यास का पहला मैच था। अब वर्ल्ड कप का आगाज 30 मई से होगा और इस कड़ी में भारत का पहला मैच 5 जून को होना है।
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप के दसवें अभ्यास मैच को आप मंगलवार को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन होटस्टार भी मैच उपलब्ध रहेगी।
World Cup 2019, Ind vs Ban ODI Cricket Score: Full Scorecard


216 के स्कोर पर बांग्लादेश को सातवां झटका लगा है और रवींद्र जडेजा ने शब्बीर को आउट कर दिया है।
कुलदीप यादव ने भारत को एक और सफलता दिलाई है और रहीम के बाद हुसैन भी आउट हो गए हैं। बाग्लादेश को सातवां झटका लगा है।
191 के स्कोर पर बांग्लादेश को 5वां झटका लगा है और कुलदीप को पहली सफलता मिली है। कमाल की गेंदबाजी।
169 के स्कोर पर बांग्लादेश को तीसरा झटका लगा है और लिटन दास 73 रन बनाकर आउट हो गए हैं। चहल ने झटका विकेट।
दो विकेट गिरने के बाद अब लिटन दास और मुशफिकुर के बीच एक कमाल की साझेदारी हो रही है। 18 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर अब 85 पर पहुंच गया है।
12वां ओवर लेकर आए थे भुवनेश्वर कुमार और इस ओवर की चौथी गेंद पर मुशफिकुर ने कमाल का चौका जड़ दिया है। 13 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 62-2 है।
10वें ओवर में 49 के स्कोर पर बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई है और अच्छी लय में दिख रहे सौम्य सरकार आउट हो गए हैं।
6 ओवर का खेल हो चुका है और बांग्लादेश की टीम ने बिना विकेट गंवाए 34 रन बना लिए हैं। भारत को विकेट की तलाश है।
4 ओवर का खेल हो चुका है और बांग्लादेश ने 31 रन बना लिए हैं। उसमें सौम्य सरकार 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय गेंदबाजों को झटकने होंगे विकेट।
दो ओवर का खेल हो चुका है और 360 रनों के जवाब में उतरी बांग्लादेश की टीम ने 16 रन बना लिए हैं। सौम्य सरकार और लिटन दास की जोड़ी अभी मैदान में है।
348 के स्कोर पर टीम इंडिया को 7वां झटका लगा है और एमएस धोनी 113 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
325 के स्कोर पर टीम इंडिया को छठां झटका लगा है और हार्दिक पंड्या 21 रन बनाकर आउट हो गए हैं। धोनी अपने शतक के काफी करीब आ गए हैं।
47वें ओवर में टीम इंडिया ने धोनी के छक्के के चलते 300 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। धोनी अपने शतक के काफी करीब आ गए हैं।
45 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 280 रन बना लिए हैं। धोनी 79 रन बनाकर खेल रहे हैं।
266 के स्कोर पर टीम इंडिया को 5वां झटका केएल राहुल के रूप में लगा है और केएल राहुल 108 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
इस मैच में कमाल के लय में दिख रहे हैं केएल राहुल और उन्होंने कमाल का शतक जड़ दिया है। 42 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर अब 255 पर पहुंच गया है।
40 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 243 रन बना लिए हैं। अब देखना होगा कि 60 गेंदों पर केएल राहुल और धोनी कितने और रन जोड़ते हैं।
केएल राहुल के बाद एमएस धोनी ने भी कमाल का अर्धशतक जड़ दिया है। टीम इंडिया का स्कोर अब 224 पर पहुंच गया है।
35 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 199 रन बना लिए हैं। एमएस धोनी और केएल राहुल कमाल की लय में दिख रहे हैं।
32वां ओवर लेकर आए थे मेहदी हसन और इस ओवर की पहली गेंद पर धोनी ने कमाल का छक्का जड़ दिया है। टीम का स्कोर अब 171 पर पहुंच गया है।
केएल राहुल ने कमाल का अर्धशतक जड़ दिया है। 26 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 135 पर पहुंच गया है।
25वां ओवर लेकर आए थे शाकिब अल हसन और इस ओवर की पहली ही गेंद पर केएल राहुल ने कमाल का छ्क्का जड़ दिया है।
एक छोर पर भारत के तीन विकेट गिर गए हैं लेकिन केएल राहुल कमाल की लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने 23वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक चौका जड़ा। टीम का स्कोर 111 पर पहुंच गया है।
22वें ओवर में केएल राहुल के चौके के साथ टीम इंडिया का स्कोर अब 100 के पार चला गया है। केएल राहुल कमाल की लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं।
विराट कोहली के आउट होने के बाद अब मैदान में विजय शंकर आ गए हैं। 19 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर अभी केवल 83-3 है। शंकर और केएल राहुल की जोड़ी अभी मैदान में है।
सौरव गांगुली के मुताबिक बांग्लादेश ने एक अच्छा टॉस जीता है। इस मैदान पर शुरुआती कुछ ओवर्स के दौरान गेंद स्विंग होगी, जिससे गेंदबाजों को विकेट मिलने के बेहतर चांस है।
विजय शंकर और केदार जाधव चोट की वजह से पिछला मैच नहीं खेल पाए थे, ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि आज दोनों ही खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे। हालांकि, केदार जाधव आज भी टीम के लिए अभ्यास नहीं कर पाएंगे।
टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। भारतीय खिलाड़ी इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहेंगे और बड़ी पारी खेलने का प्रयास करेंगे।
बांग्लादेश का पहला मैच बारिश के कारण बिना गेंद फेंके हुए ही रद्द कर दिया गया था। मौसम विभाग की मानें तो आज भी बारिश होने की आशंका है।