पाकिस्तान को एक तनावपूर्ण मैच में हराने के बाद भारतीय टीम एशिया कप सुपर 4 चरण के अगले मैच में बुधवार 24 सितंबर को जब बांग्लादेश से खेलेगी तब भी तनाव कम नहीं रहेगा। इस मुकाबले में नजरें दोनों टीमों के स्पिनरों पर रहने वाली हैं। आंकड़ों के आधार पर देखा जाएगा तो यह मुकाबला भी एकतरफा रहने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों टीमों के बीच 17 टी20 मैचों में से बांग्लादेश एक ही जीत सका है।

Match Ended

Asia Cup, 2025

India 
168/6 (20.0)

vs

Bangladesh  
127 (19.3)

Match Ended ( Day – Super Four – Match 4 )
India beat Bangladesh by 41 runs

वनडे विश्व कप 2015 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रोहित शर्मा को संदेह का लाभ देते हुए ‘नॉट आउट’ करार देने के बाद से दोनों टीमों के मुकाबले तनाव से भरे रहे हैं। शेख हसीना सरकार के गिरने के बाद से भारत के बांग्लादेश के साथ राजनयिक संबंध भी तनावपूर्ण रहे हैं। बीसीसीआई ने इस साल अगस्त में बांग्लादेश में होने वाली सफेद गेंद की शृंखला भी 2026 तक स्थगित कर दी।

IND vs BAN, Dubai International Cricket Stadium Pitch Report, Dubai Weather Forecast

कागजों पर बांग्लादेशी टीम भारत के सामने कहीं नहीं ठहरती और सूर्यकुमार यादव की टीम एक और शानदार जीत की प्रबल दावेदार है, लेकिन इस प्रारूप में कुछ भी कयास लगाना संभव नहीं है और बांग्लादेश के स्पिनर बेहतर प्रदर्शन करके पासा पलट भी सकते हैं। यहां एशिया कप सुपर 4 राउंड के चौथे मुकाबले यानी भारत बनाम बांग्लादेश मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स दी गईं हैं। यहां दिए गए गए स्कोरकार्ड के जरिए लाइव स्कोर भी देखा जा सकता है।

India vs Bangladesh, Super 4 Match 4th, Live Cricket Streaming: भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

  • एशिया कप 2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 का मैच कब होगा?
  • एशिया कप 2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 का मैच बुधवार, 24 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा।
  • एशिया कप 2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 के मैच के लिए टॉस कितने बजे किया जाएगा?
  • एशिया कप 2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 के मैच के लिए टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगा।
  • एशिया कप 2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 का मैच कहां खेला जाएगा?
  • एशिया कप 2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 का मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
  • एशिया कप 2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 के मैच का भारत में किस चैनल पर लाइव टेलीकास्ट होगा?
  • एशिया कप 2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 के मैच का भारत में लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा।
  • एशिया कप 2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 के मैच को भारत में किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है?
  • एशिया कप 2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 के मैच को भारत में सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।

IND vs BAN Playing 11 Prediction In Hindi

India vs Bangladesh Match Facts In Hindi: भारत बनाम बांग्लादेश से जुड़े रोचक आंकड़े

  • फखर जमान का विकेट लेने के साथ ही हार्दिक पंड्या युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़कर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अब वह अर्शदीप सिंह के शतक से सिर्फ तीन विकेट पीछे हैं।
  • मुस्तफिज़ुर रहमान बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में शाकिब अल हसन के साथ बराबरी पर हैं। मुस्तफिजुर अगर शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ देते हैं तो वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 150 विकेट तक पहुंचने वाले चौथे गेंदबाज बन जाएंगे।