बांग्लादेश के विकेटकीपर और कप्तान मुश्फिकर रहीम के लिए पिछले दो दिन बेहद मुश्किल भरे रहे हैं। भारत में पहली बार टेस्ट खेल रही बाग्लादेशी टीम के आगे भारतीय बल्लेबाजों 687 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है। खुद मुश्फिकर के लिए भी ये दो दिन काफी जटिल रहे हैं। हैदराबाद में खेले जा रहे इकलौते टेस्ट के पहले दिन एक हैरान कर देने वाला रिव्यू मांगने के बाद मैच के दूसरे दिन भी मुश्फिकर के साथ एक मजाकिया किस्सा हुआ। वह बैटिंग कर रहे रिद्धिमान साह को एक आसान सा स्टंप करने से चूक गए। आमतौर पर विकेट कीपर ऐसे मौके नहीं छोड़ते हैं, लेकिन बांग्लादेश के लिए वह पल काफी शर्मनाक भरा रहा।

दरअसल बाग्लादेशी गेंदबाज ताइजुल इस्लाम बॉलिंग कर रहे थे और स्ट्राइक भारतीय विकेट कीपर रिद्धिमान साह के पास थी। 4 रन पर खेल रहे साह बॉल को जोरदार शॉट लगाने के लिए क्रीज से बाहर निकले लेकिन चूक गए। इतने में विकेट कीपर मुश्फिकर ने बॉल को पकड़कर स्टंप करने की कोशिश की, लेकिन पहली बार में वो कर ही नहीं पाए। मुश्फिकर ने फिर से स्टंप करने की कोशिश की लेकिन इतने में शाह बैट क्रीज में ले आए थे।

अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया। उधर रिद्धिमान साह को लग रहा था कि वह आउट हो गए हैं, लेकिन थोड़ी देर बाद ही पता लगा कि मुश्फिकर पहली बार में तो स्टंप कर ही नहीं पाए थे। बांग्लादेश को यह चूक भारी पड़ी और रिद्धिमान साह ने 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 106 रन बनाए। भारत ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 687 रन पर घोषित की है। इसके बाद खेलने आई बांग्लादेश की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट गंवाकर 41 रन बनाए। देखिए वीडियो