भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट के शुरूआती दिन स्टंप तक पहली पारी में 46 ओवर में तीन विकेट पर 174 रन बनाकर 68 रन की बढ़त बना ली। स्टंप तक विराट कोहली 59 रन और अजिंक्य रहाणे 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 106 रन पर सिमट गयी थी। पहले दिन के खेल खत्म होने तक भारत ने बांग्लादेश पर 68 रन की बढ़त बना ली है। भारत की ओऱ से कप्तान विराट कोहली 59 और अजिंक्य रहाणे 23 बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारतीय सलामी बल्लेबाज भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये, लेकिन ईडन गार्डन्स पर गेंदबाजों के प्रदर्शन से उत्साहित लगभग 60 हजार दर्शकों को चेतेश्वर पुजारा (55) और विराट कोहली (नाबाद 59 रन) ने निराश नहीं होने दिया। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 94 रन की साझेदारी की। स्टंप उखड़ने के समय कोहली के साथ दूसरे छोर पर अजिंक्य रहाणे 23 रन बनाकर डटे थे। इशांत (12 ओवर में 22 रन देकर पांच विकेट) ने पिछले 12 वर्षों में पहली बार भारतीय सरजमीं पर पारी में पांच विकेट लिये। उमेश यादव ने अपनी तेजी से बांग्लादेशी बल्लेबाजों को परेशान करके सात ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी की और 36 रन देकर दो विकेट लिये। शमी के दो खतरनाक बाउंसर से लिटन दास (24 रिटायर्ड हर्ट) और नईम हसन को सिर में चोट लगने के कारण बाहर होना पड़ा और उनकी जगह स्थानापन्न खिलाड़ियों ने ली।
बांग्लादेश की पहली पारी केवल 30.3 ओवर तक चली। उसके केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। लिटन के अलावा शादमान इस्लाम ने 29 और नईम हसन ने 19 रन बनाये। विशेषज्ञ स्पिनर रविंद्र जडेजा ने केवल एक ओवर किया जबकि एक अन्य स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक भी ओवर नहीं किया। भारत के दिन रात्रि टेस्ट मैच में खेलने को लेकर क्रिकेट जगत में काफी चर्चा है। तेज गेंदबाजों ने शुरू में उसकी मैच पर पकड़ मजबूत कर दी। बांग्लादेश को दो ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट‘ लेने पड़े। बांग्लादेश की बल्लेबाजी ही खराब नहीं रही बल्कि उसका क्षेत्ररक्षण भी अच्छा नहीं रहा। रोहित का अल अमीन ने स्क्वायर लेग पर आसान कैच टपकाया।
ईडन गार्डन्स पर कई उम्दा पारियां खेलने वाले रोहित (21) हालांकि इसका फायदा नहीं उठा पाये और चाय के विश्राम के बाद इबादत हुसैन (61 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर पगबाधा आउट होकर पवेलियन लौटे। भारत ने चाय के विश्राम से पहले मयंक अग्रवाल (14) का विकेट गंवाया था जिन्होंने अल अमीन की गेंद पर गली में कैच थमाया था। पुजारा और कोहली को हालांकि बांग्लादेशी आक्रमण के सामने किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई। कोहली ने इस बीच कप्तान के रूप में 5000 टेस्ट रन पूरे किये। यह कारनामा करने वाले वह भारत के पहले और दुनिया के छठे कप्तान बने। पुजारा पहले अर्धशतक तक पहुंचे जो उनका टेस्ट क्रिकेट में 24वां पचासा है, लेकिन वह फिर से अच्छी शुरुआत को शतक में बदलने में नाकाम रहे और इबादत की तेजी से उठती गेंद पर स्लिप में कैच दे बैठे। इबादत ने रोहित और पुजारा को आउट करने के बाद ‘सैल्यूट’ मारा।
कोहली ने इसी गेंदबाज पर चौका जड़कर अपना 23वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाजों ने लगातार दूसरे मैच में बांग्लादेशी बल्लेबाजों की कमजोरियों को खुलासा किया। इसके अलावा खचाखच भरे स्टेडियम में भी उसके बल्लेबाज किसी समय सहज स्थिति में नहीं दिखे। स्थिति यह थी उसके तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर (कप्तान मोमीनुल हक, मोहम्मद मिथुन और मुशफिकुर रहीम) खाता भी नहीं खोल पाये। लंच 22वें ओवर में लिया गया जब लिटन रिटायर्ड हर्ट हो गये। मोहम्मद शमी की गेंद उनके हेलमेट पर लगी। भारत को पहली सफलता इशांत ने दिलायी। उन्होंने इमरूल कायेस को पवेलियन भेजा।
इसके बाद उमेश ने तीन गेंद के भीतर दो विकेट लिये। मोमिनुल का शानदार कैच रोहित ने लपका जबकि मोहम्मद मिथुन को उन्होंने बोल्ड किया। महमूदुल्लाह का दर्शनीय कैच विकेट के पीछे ऋद्धिमान साहा ने लिया। यह उनका टेस्ट मैचों में 100वां शिकार भी था। इशांत ने मेहदी हसन के रूप में अपना पांचवां विकेट लिया। यह 2007 के बाद पहला अवसर है जबकि इस तेज गेंदबाज ने घरेलू सरजमीं पर पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लिये। इस बीच उन्होंने 30 टेस्ट मैच खेले। लिटन के स्थानापन्न के रूप में मेहदी हसन बल्लेबाजी के लिये उतरे लेकिन केवल आठ रन ही बना पाये। मेहदी मूल रूप से गेंदबाज हैं लेकिन वह गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। इससे बांग्लादेश की टीम प्रबंधन की अतिरिक्त बल्लेबाज नहीं रखने की अव्यवस्था भी उजागर हुई।
Highlights
पहले दिन के खेल खत्म होने तक भारत ने बांग्लादेश पर 68 रन की बढ़त बना ली है। भारत की ओऱ से कप्तान विराट कोहली 59 और अजिंक्य रहाणे 23 बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
कोहली और रहाणे तेज गति से रन को बढ़ा रहे हैं। दिन के खेल के बचे हुए ओवरों में दोनों ही खिलाड़ी अधिक से अधिक रन बटोरना चाहेंगे। भारत ने 43 ओवर में तीन विकेट खोकर 165 रन बना लिए हैं।
विराट ने 76 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके अलावा कोहली पहले भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने कप्तान के रूप में 5000 टेस्ट रन पूरे किये।
कप्तान विराट कोहली ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। कोहली ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग को पछाड़ाकर बतौर कप्तान सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले कप्तानों की लिस्ट में छठे नंबर पहुंच गए हैं।
पुजारा के अर्धशतक पूरा होने के बाद कोहली भी अपना पचास पूरा करना चाहेंगे। कोहली 42 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 6 चौके जड़े हैं।
चेतेश्वर पुजारा 40 के स्कोर पर पहुंच गए हैं। पुजारा ने 70 गेंद में 40 रन पूरे किए हैं। वहीं कप्तान कोहली 54 गेंद में 34 रन बनाकर खेल रहे हैं।
कोहली और पुजारा की जोड़ी के बीच अर्धशतीकय साझेदारी हो चुकी है। इसके साथ ही टीम का स्कोर भी 100 के पार पहुंच गया है।
कोहली और पुजारा के बीच 49 गेंद नें 45 रन की साझेदारी हो चुकी है। कोहली अपनी पारी के दौरान 4 चौके लगा चुके हैं तो वहीं पुजारा के बल्ले से 6 चौके निकले हैं।
कप्तान विराट कोहली अब तक दो चौके जड़ चुके हैं। कोहली 7 गेंद में 11 रन बना लिए हैं। कोहली के पास यहां बड़ा स्कोर बनाने का मौका होगा।
ईडन गार्डन्स के माहौल को देखकर हरभजन को उन दिनों की याद आ गयी जब वह खेला करते थे। उन्होंने कहा, ‘‘यहां के माहौल से मैं 15 साल पीछे चला गया। टेस्ट क्रिकेट तब अलग तरह से होता था। यह खास अहसास है। इसके लिये गांगुली का आभार। अगर मैं 100 कप्तानों की अगुवाई में भी खेलूं तब भी वह हमेशा मेरा कप्तान रहेगा। ’’
पहला विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम का रन रेट नीचे की ओर गिरा है। चेतेश्वर पुजारा समय ले रहे हैं। वहीं मयंक के आउट होने के बाद रोहित भी किसी तरह का रिस्क नहीं उठाना चाह रहे हैं।
पहला विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम का रन रेट नीचे की ओर गिरा है। चेतेश्वर पुजारा समय ले रहे हैं। वहीं मयंक के आउट होने के बाद रोहित भी किसी तरह का रिस्क नहीं उठाना चाह रहे हैं।
अबू जयाद और अल-अमीन हुसैन की गेंदों पर रोहित-पुजारा किसी तरह का रिस्क नहीं ले रहे हैं। रोहित 23 गेंद में 12 के स्कोर पर हैं, जिनमें से एक छक्का भी शामिल है।
भारत की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और टीम को मयंक अग्रवाल के रूप में जल्द ही बड़ा झटका लगा। मयंक को मेहदी हसन ने कैच आउट कराया।
मयंक और रोहित दोनों ही खराब गेंदों पर लगातार रन बटोरने का काम कर रहे हैं। भारतीय बल्लेबाज शुरू से ही गेंदबाजों पर दबाब बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
रोहित शर्मा ने अल-अमीन हुसैन की गेंद पर छक्के के साथ पारी का आगाज किया। रोहित और मयंक की कोशिश भारत को मजबूत शुरुआत देने की होगी।
बांग्लादेश की पहली पारी 106 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से तेज गेदंबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेशी बल्लेबाजों को जमने का मौका नहीं दिया। इशांत शर्मा ने टीम के लिए सबसे अधिक 5 विकेट अपने नाम किया।
लिटन दास के घायल होने पर उनकी जगह बल्लेबाजी करने आए मेहदी हसन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। वे 2 चौके की मदद से 13 रन बनाकर आउट हुए। इशांत शर्मा ने उन्हें चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराया।
इबादत के आउट होने पर मेहदी हसन बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं। खास यह है कि मेहदी बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नए नियम के तहत वे लिटन दास के concussion substitute बनकर बल्लेबाजी करने उतरे हैं। लिटन दास रिटायर्ड हर्ट हो चुके हैं।
बांग्लादेश अपने पहले पिंक बॉल टेस्ट में बहुत ही खराब स्थिति में है। लंच के बाद तीसरे ओवर में इशांत शर्मा ने इबादत हुसैन को पवेलियन भेज दिया। इबादत अपने खाते में एक रन ही जोड़ पाए थे। इशांत और उमेश दोनों अब तक 3-3 विकेट ले चुके हैं।
मोहम्मद शमी शानदार तरीके से गेंदबाजी कर रहे हैं। शमी के साथ-साथ इशांत शर्मा और उमेश यादव भी अपनी गेंदों से लगातार विकेट लेने का प्रयास कर रहे हैं।
बांग्लादेश की बात करें तो शादमान इस्लाम अब तक टीम के लिए सबसे अधिक 29 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। शादमान इस्लाम के अलावा लिटन दास दहाई का आकड़ा पार करने में सफल रहे।
बांग्लादेश के लिए यहां से वापसी करना बेहद मुश्किुल लग रहा है। इस मैच पर सभी की निगाहें थी और पहले दो घंटे का खेल पूरी तरह से भारत के नाम रहा है।
महमुदूल्लाह ने लिटन दास के साथ कुछ देर तक पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन इशांत की गेंद पर महमुदूल्लाह भी कैच आउट हो गए। 6 के स्कोर महमुदूल्लाह का कैच साहा ने पकड़ा।
शादमान इस्लाम 52 गेंद पर 29 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर ऋद्धिमान साहा को कैच थमा बैठे। भारतीय तेज गेंदबाज बांग्लादेशी बल्लेबाजों को सेट होने का कोई मौका नहीं दे रहे हैं।
मुशफिकुर रहीम भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकें, रहीम को मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। रहीम के रूप में बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा हैष
बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। टीम ने 17 के स्कोर पर ही अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए थे। इशांत शर्मा ने इमरुल कायेस के रूप में टीम तो पहली सफलता दिलाई। इसके बाद उमेश यादव ने मोमिनुल हक और मोहम्मद मिथुन को पवेलियन भेजने का काम किया।
भारत को पहली सफलता इशांत शर्मा ने दिलाई। उन्होंने इमरुल इस्लाम को एलबीडब्ल्यू किया। उनका फैसला DRS से आया। इससे पहले भी बांग्लादेश ने DRS लिया था, लेकिन तब फैसला उसके पक्ष में गया था।
बांग्लादेश की ओर से इमरुल कायेस और शादमान इस्लाम ने पारी की शुरुआत की। भारत की ओर से इशांत शर्मा ने पहली गेंद फेंकी। इशांत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की ओर से पहली पिंक बॉल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए। उनका यह ओवर मेडन रहा।
बांग्लादेश : मोमिनुल हक (कप्तान), इमरुल कायेस, शादमान इस्लाम, मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, लिटन दास (विकेटकीपर), नईम हसन, अबु जायद, अल-अमीन हुसैन, इबादत हुसैन।
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यह मैच टॉस के मामले में भी अलग रहा। टॉस के लिए इस्तेमाल किया गया सिक्का चांदी से तैयार किया गया था। इसका साइज भी थोड़ा बड़ा था।
चूंकि यह डे-नाइट टेस्ट मैच है इसलिए इसकी टाइमिंग आम टेस्ट मुकाबलों से अलग हैं। मैच दोपहर 1:00 बजे शुरू होगा। इससे पहले टॉस 12:30 बजे होगा। दोपहर 3 बजे से 3:40 तक लंच रहेगा। शाम को 5:40 से 6 बजे तक का समय चायकाल के लिए आरक्षित रखा गया है।
ईडन गार्डंस की पिच बल्लेबाजी के लिए मुफीद है। यह स्पिनर्स को भी खासकर तीसरे दिन से मदद करेगी। कोलकाता में बारिश होने की संभावना बहुत कम है। हालांकि, आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। मैच के दौरान तापमान 18 से 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी चुनना पसंद करेगी।
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 10 टेस्ट हुए हैं। इनमें से 8 में भारत को जीत मिली है, जबकि 2 मैच ड्रॉ हुए। दोनों टीमों के बीच ये 7वीं टेस्ट सीरीज है। टीम इंडिया सभी टेस्ट सीरीज में अजेय रही है।
अब तक कुल 11 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें टॉस जीतने वाली टीम का सक्सेस रेट 55% रहा है। ऐसे में इस मैच में यदि विराट कोहली टॉस जीतने में सफल रहते हैं तो यह बात उनके पक्ष में जा सकती है।