Ind vs Aus, India vs Australia ODI, 2020 Schedule, Time Table, Fixtures, Date: श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार टी-20 सीरीज जीत के बाद अब भारतीय टीम का ध्यान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडजे सीरीज पर है। वर्ल्ड कप 2019 में इससे पहले दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मुकाबला खेला गया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के वापस आने से पहले से मजबूत दिखाई पड़ रही है। वहीं गेंदबाजी में पैट कमिंस लगातार विकेट चटकाने का काम कर रहे हैं। दोनों ही टीमों की कोशिश इस सीरीज को जीतने की होगी। सीकरीज का पहला मुकाबला मंगलवार (14 जनवरी) को खेला जाएगा।
वहीं श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शिखर धवन की अर्धशतकीय पारी के बाद प्रशंसकों में टीम के सलामी बल्लेबाजों के संयोजन को लेकर चल रहा है। धवन इस मुकाबले से पहले काफी दबाव में थे। रोहित शर्मा को विश्राम दिए जाने के कारण टीम में उन्हें मौका मिला। शिखर ने 36 गेंद में 52 रन की पारी खेल फॉर्म में लौटने का संकेत दिया। इसके साथ ही उन्होंने टीम प्रबंधन की मुश्किलें भी बढ़ा दीं जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित की वापसी के बाद सलामी बल्लेबाजों का संयोजन बनाने के लिए मशक्कत करनी होगी।
यहां देख सकते हैं लाइव मैच…
India vs Australia ODI Series का लाइव प्रसारण आप Star Sports Network पर देख सकते हैं। Star Sports 1, Star Sports HD1, Star Sports 2 and Star Sports HD2 पर इंग्लिश कमेंट्री के साथ मैच को देखा जा सकता है। वहीं, Star Sports 3 और Star Sports 3 एचडी पर आप हिंदी कमेंट्री के साथ मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। जबकि, Star Sports Bangla, Star Sports Tamil, Star Sports Telugu, Star Sports Kannada, Star Sports Bangla पर भी मैच को देखा जा सकता है। DD National (DD1) और DD Sports पर भी मैच को लाइव देखा जा सकता है। वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar App एप पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की पल-पल की अपडेट्स को जानने के लिए आप jansatta.com से जुड़े रह सकते हैं।
ये रहा पूरा शेड्यूल…
पहला वनडे – 14 जनवरी 2020, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (मुंबई)
दूसरा वनडे – 17 जनवरी 2020, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (राजकोट)
तीसरा वनडे – 19 जनवरी 2020, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (बेंगलुरु)
दोनों टीमें –
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, शिवम दूबे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी , शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव।
ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (उपकप्तान), एश्टन अगर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेज़लवुड, मारनस लाबुस्चगने, केन रिचर्डसन, डॉर्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर, एडम ज़म्पा।

