India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को वनडे सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला गया।इस मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। ऑस्ट्रेलिया कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। स्टीव स्मिथ के शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य दिया था।
इस लक्ष्य का पीछा करने जब टीम इंडिया उतरी तो चोट के चलते शिखर धवन मैदान से बाहर ही रहे। केएल राहुल और रोहित शर्मा ने इस लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया। दोनों अच्छी लय में दिखे लेकिन केएल राहुल आउट हो गए। इसके बाद कोहली और रोहित के बीच कमाल शतकीय साझेदारी हुई।
रोहित ने 119 रनों की आतिशी पारी खेलकर मुकाबला टीम इंडिया की झोली में डाल दिया। इसके बाद कोहली ने भी 89 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, बाद के ओवरों में अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ सीरीज 2-1 से विराट सेना ने अपने नाम कर ली है।

287 रनों के जवाब में उतरी टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ सीरीज 2-1 से भारत के नाम हो गई है।
श्रेयस अय्यर अब शानदार लय में खेलते दिख रहे हैं और लगातार चौके जड़ रहे हैं। 43 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 246 पर दो विकेट है।
इस मुकाबले को जीतने के लिए अब टीम इंडिया को 66 गेंदों यानी की 11 ओवर में 68 रनों की दरकार है। कोहली 70 और अय्यर 4 रन पर खेल रहे हैं।
चौके के साथ विराट कोहली ने 36वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। टीम इंडिया का स्कोर अब 200 के पार चला गया है।
32वां ओवर लेकर हेजलवुड आए थे और इस ओवर में रोहित शर्मा ने कमाल का छक्का जड़ दिया है। विराट के साथ अब साझेदारी 100 के पार हो गई है।
30वें ओवर में रोहित शर्मा ने एक और कमाल का शतक जड़ दिया है। टीम का स्कोर अब 150 के पार चला गया है। कमाल की बल्लेबाजी।
27वें ओवर में रोहित ने कमाल का छक्का जड़कर अपना स्कोर 86 पर पहुंचा दिया है। कमाल की बल्लेबाजी हिटमैन के द्वारा।
23वें ओवर में विराट कोहली ने कमाल का चौका जड़ दिया है। रोहित और कोहली कमाल की लय में दिख रहे हैं। भारत का स्कोर 117 रन है।
20 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 96 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 60 रन बनाकर खेल रहे हैं।
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कमाल का अर्धशतक जड़ दिया है। यह उनका 44वां अर्धशतक है। कमाल की बल्लेबाजी।
केएल राहुल के आउट होने के बाद अब विराट कोहली मैदान में आ गए हैं। रोहित और विराट को पारी संवारनी होगी। 13 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 71 रन है।
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वनडे में 9000 रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह तीसरे भारतीय हो गए हैं।
10 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने बिना विकेट गंवाए 287 के जवाब में 61 रन बना लिए हैं। हेजलवुड अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और मेडन ओवर डाला है।
7 ओवर का खेल हो चुका है और रोहित शर्मा आतिशी लय में खेलते दिख रहे हैं। टीम इंडिया का स्कोर 47 पर पहुंच गया है। उन्हें रोकना मुश्किल दिख रहा है।
चौथा ओवर भारत के लिए शानदार रहा और इस ओवर में रोहित ने पहले चौका जड़ा और फिर छक्का जड़ दिया है। कमाल की बल्लेबाजी भारत के द्वारा।
रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल ने अब शानदार चौका जड़ दिया है। दोनों कमाल की लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत का स्कोर अब 20 पर पहुंच गया है।
शिखर धवन के चोटिल आउट होने के बाद अब केएल राहुल और रोहित शर्मा मैदान में उतरे हैं। भारत के सामने 287 रनों का टारगेट है।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के शतक के दम पर भारत को 287 रनों का लक्ष्य दिया है। अब भारतीय बल्लेबाजों को दम दिखाना होगा।
273 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका लगा है और अय्यर ने कमाल का कैच लपका है। स्मिथ 131 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
238 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को छठां झटका लगा है। एश्टन टर्नर 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं। स्मिथ शतक लगाकर खेल रहे हैं।
231 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को 5वां झटका लगा है और एलेक्स कैरी आउट हो गए हैं। कुलदीप यादव को यह सफलता मिली है।
37 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। स्मिथ अपने शतक के काफी करीब आ गए हैं।
173 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा है और लाबुशाने के बाद स्टार्क भी बिना खाता खोले आउट हो गए हैं। एक ही ओवर में दो विकेट झटका है।
31 वें ओवर में लाबुशाने ने अपने करियर का पहला अर्धशतक पूरा कर लिया है। स्मिथ के साथ वह कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं।
27वें ओवर का खेल चल रहा है और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अब 150 के पार पहुंच गया है। भारतीय गेंदबाजों की कोशिश होगी कि वह जल्द से जल्द एक साझेदारी को तोड़ें।
23वें ओवर में स्मिथ ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। पिछले मैच में भी उन्होंने 98 रनों की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अभी 121 रन है।
16वां ओवर और अपने खाते का पहला ओवर लेकर जडेजा आए थे और इस ओवर से केवल 2 रन ही आए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अभी केवल 85-2 है।
ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट गिरने के बाद अब स्मिथ और लाबुशाने के बीच कमाल की साझेदारी पनप रही है। 12 ओवर के बाद मेहमान टीम का स्कोर 65 रन है।
46 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा है और एरॉन फिंच 19 रन बनाकर रन आउट हो गए हैं। स्टीव स्मिथ की गलती से भारत को दूसरी सफलता मिल गई है।
इस मुकाबले का छठा और पहला ओवर अपने खाते का नवदीप सैनी लेकर आए थे और इस ओवर में उन्होंने केवल 1 रन ही दिया। सामने स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे थे। 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 28 रन है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सिर्फ तीन रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर केएल राहुल के हाथों काच आउट हो गए।
मोहम्मद शमी की गेंद पर एरोन फिंच ने पारी का पहला चौका लगाया। बुमराह ने पहले ओवर में सिर्फ तीन रन खर्चे थे। शमी का दूसरा ओवर में महंगा रहा।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस में कहा कि टॉस हारना उनके लिए ठीक ही रहा। वह बाद में चेज करना चाहेंगे। विकेट बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जा रही है।
फिंच ने केन रिचर्डसन की जगह जोश हेजलवुड को टीम में शामिल किया है। वहीं भारतीय कप्तान ने अपनी विनिंग कॉम्बिनेश के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं किया है।
ऑस्ट्रेलिया कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है।
चोट से उबरकर वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह की कसी हुई गेंदबाजी भारत के लिए एक और सकारात्मक पहलू रहा। उन्होंने एक छोर से दबाव बनाया और दूसरे छोर से विकेट मिलते रहे।
ऑस्ट्रेलिया भी हार के बाद बहुत ज्यादा बदलाव करेगा ऐसी संभावना नहीं है। कुलदीप के ओवर में दो विकेट गंवाने से पहले वह लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में बना हुआ था।
India vs Australia 3rd ODI मैच का लाइव प्रसारण आप Star Sports Network पर देख सकते हैं। Star Sports 1, Star Sports HD1, Star Sports 2 and Star Sports HD2 पर इंग्लिश कमेंट्री के साथ मैच को देखा जा सकता है। वहीं, Star Sports 3 और Star Sports 3 एचडी पर आप हिंदी कमेंट्री के साथ मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
पिछले मैच में चोटिल ऋषभ पंत की जगह मनीष पांडे को खेलने का मौका मिला और यह देखना होगा कि बाएं हाथ का यह विकेटकीपर बल्लेबाज मैच के लिए फिट हो पाएगा या नहीं। राजकोट में भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण राहुल की पारी रही जो उन्होंने नंबर पांच पर खेली।
इस सीरीज के शुरू से ही रोमांचक होने की संभावना थी लेकिन जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में एकतरफा जीत दर्ज की उससे एकबारगी लगने लगा था कि वह वह भारत में लगातार दूसरी सीरीज जीतने में कामयाब रहेगा। लेकिन भारत ने दमदार वापसी की।