India vs Australia, Ind vs Aus 3rd ODI, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए। कंधे में चोट लगने के कारण शिखर धवन को मैदान से बाहर जाना पड़ा। आस्ट्रेलियाई पारी के पांचवें ओवर में धवन कवर की ओर फील्डिंग कर रहे थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने इस दौरान धवन की तरफ शानदार शॉट लगाया। शॉट को रोकने के लिए धवन ने छलांग लगाई जिससे उनका बायां कंधा चोटिल हो गया। इससे पहले धवन दूसरे वनडे में बल्लेबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की बाउंसर पसली पर लगने के बाद क्षेत्ररक्षण के दौरान मैदान से बाहर था।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के निर्णायक तीसरे वनडे में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया। ऑस्ट्रेलिया ने केन रिचर्डसन की जगह तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को शामिल किया है। सीरीज 1-1 से बराबर है और आज जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा जमाने में कामयाब हो जाएगी।
इस सीरीज के शुरू से ही रोमांचक होने की संभावना थी लेकिन जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में एकतरफा जीत दर्ज की उससे एकबारगी लगने लगा था कि वह वह भारत में लगातार दूसरी सीरीज जीतने में कामयाब रहेगा। भारत ने हालांकि राजकोट में हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन करके शानदार वापसी की और साबित कर दिया कि मुंबई में दस विकेट से हार के बाद हायतौबा मचाना जल्दबाजी थी।
राजकोट में भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण राहुल की पारी रही जो उन्होंने नंबर पांच पर खेली। इससे नयी संभावनाएं पैदा हो गयी जिससे टीम संतुलन को सुधारने में मदद मिल सकती है। विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज राहुल ने 150 से अधिक स्ट्राइक रेट से रन बनाए। वह पिछले मैच में नंबर तीन पर खेले थे। कोहली ने तो इसे राहुल की सर्वश्रेष्ठ पारी तक करार दे दिया था। (भाषा इनपुट के साथ)

