Ind vs Aus, India vs Australia T20: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने द गाबा स्टेडियम में जारी पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पिछली बार भारत ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया में मेजबान टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली थी और 3-0 से जीत हासिल की थी।

भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टी-20 क्रिकेट में 50 विकटों की उपलब्धि हासिल करने के लिए केवल चार और विकटों की दरकार है। अगर वह ऐसा करने में सफल होते है, तो वह सबसे तेजी से 50 विकेट हासिल करने वाले विश्व के सातवें और भारत के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवनः डार्सी शॉर्ट, एरोन फिंच (कप्तान). क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, बेन मैकडरमॉट,एलेक्स केरी, एंड्रयू टाय, एडम जंपा, जेसन बेहरिनडॉफ,बिली स्टेनलेक।

भारतीय प्लेइंग इलेवनः रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, के खलील अहमद

Live Blog

Highlights

    12:24 (IST)21 Nov 2018
    भारतीय गेंदबाजी पर होगी नजर

    भारतीय टीम के गेंदबाजों ने हाल फिलहाल में शानदार प्रदर्शन किया है। जसप्रीत बुमराह और भुवी से विराट को खासा उम्मीदें होंगी वहीं खलील की रफ्तार भी इस मुकाबले में कहर डाल सकती है। जबकि ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और चहल की फिरकी से भी टीम इस मुकाबले में प्रभाव जमाना चाहेगी।

    12:01 (IST)21 Nov 2018
    लगातार सीरीज हार से उबरना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया

    स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की गैरमौजूदगी में टीम ऑस्ट्रेलिया का हाल फिलहाल का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। ऐसे में लगातार मिल रही सीरीज हार से ये टीम उबरना चाहेगी जिससे कि उसका आत्मविश्वास भी बढ़े।

    11:35 (IST)21 Nov 2018
    मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर को नहीं मिला मौका

    वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से मनीष पांडे ने सभी टी-20 मुकाबले खेले थे। वहीं श्रेयस अय्यर का नाम तो इस सीरीज में भी था लेकिन वो एक भी मैच में नहीं खेले थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले टी-20 मुकाबले में भी ये दोनों खिलाड़ी प्लेइंग इलवेन का हिस्सा नहीं हैं।

    11:12 (IST)21 Nov 2018
    ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी से टीम इंडिया को हो सकती है परेशानी

    एक तो अपने घरेलू मैदान पर टीम ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन वैसे भी बेहद शानदार होता है लेकिन वहीं दूसरी ओर इस टीम के लंबे कद के गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करते हैं। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को इस पिच पर उछाल से पार पाना होगा।

    10:42 (IST)21 Nov 2018
    पहले मुकाबले में कब्जा करना चाहेंगी दोनों टीमें

    तीन मुकाबलों की सीरीज की अगर बात करें तो इसका पहला मुकाबला बेहद अहम होता है। ऐसे में इस मुकाबले में भी दोनों ही टीमें चाहेंगी की वो इसे जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाएं। दोनों ही टीमें बढ़त लेना चाहेंगी।

    10:13 (IST)21 Nov 2018
    पिछले दौरे की याद को दोहराना चाहेगी टीम इंडिया

    इससे पहले जब टीम  इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आई थी तब इस टीम ने टी-20 सीरीज में मेजबान को 3-0 से करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में विराट सेना को उम्मीद होगी कि वो इस लय को बरकरार रखें और जीत हासिल करें। हालांकि उस टीम  में एमएस धोनी टीम का हिस्सा थे लेकिन वो इस दौरे पर टीम के साथ नहीं हैं। 

    09:55 (IST)21 Nov 2018
    रोहित के नाम दर्ज हो सकते हैं कई रिकॉर्ड

    वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मैचों में धमाल मचाने वाले रोहित शर्मा के नाम इस सीरीज में भी कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो सकते हैं वहीं वो टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शुमार हो सकते हैं। ऐसे में रोहित के बल्ले से इस इनिंग में कई यादगार पारियां देखने को मिल सकती हैं।

    09:28 (IST)21 Nov 2018
    शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें

    विराट सेना की अगर बात करें तो इस टीम की शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी बेहद शानदार फॉर्म में है। रोहित शर्मा जहां अच्छी लय में है वहीं विंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 मुकाबले में शानदार 92 रनों की पारी खेलकर धवन ने भी वापसी की थी। ऐसे में कोहली के टीम में आने से शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी में और मजबूती आई है।

    09:13 (IST)21 Nov 2018
    एक पल से बदल सकता है मैच या सीरीज : फिंच

    फिंच ने कहा, "हम अभी भी जीत के लिए उत्सुक हैं इसमें कोई संदेह नहीं है। बीते कुछ दिनों से हमारे लिए समय सही नहीं रहा है। हमें जीत उस तरह से नहीं मिली हैं जिस तरह से हमें मिलनी चाहिए थी, लेकिन इसे जल्दी बदला जा सकता है। कई बार यह सिर्फ एक पारी, एक स्पैल या फील्डिंग में शानदार करने की बात होती है जो मैच को या सीरीज को बदल सकते हैं।"

    09:01 (IST)21 Nov 2018
    स्लेजिंग पर नहीं, प्रतिस्पर्धी क्रिकेट पर जोर : फिंच

    भारत के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज से पहले आस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा है कि उनकी टीम कड़ी क्रिकेट खेलेगी, लेकिन स्लेजिंग से बचाना चाहेगी। भारत और आस्ट्रेलिया बुधवार को गाबा मैदान पर पहला टी-20 मैच खेलेगी। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने फिंच के हवाले से लिखा है, "कड़ी क्रिकेट खेलने का मतलब यहा नहीं है कि आप मुंह से ज्यादा कुछ बोलो। यह आपकी शीरीरिक भाषा हो सकती है, क्रीज पर आपकी मौजूदगी हो सकती है, हाथ में आपके गेंद हो तब आप क्या करते हो, मैदान पर आप क्या करते हो। इस तरह की आक्रामकता को कड़ी क्रिकेट कहते हैं। मुंह से जो आप कहते हैं वह आसान होता है और यह समय के साथ चला जाता है।"