Ind vs Aus, India vs Australia T20: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने द गाबा स्टेडियम में जारी पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पिछली बार भारत ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया में मेजबान टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली थी और 3-0 से जीत हासिल की थी।
भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टी-20 क्रिकेट में 50 विकटों की उपलब्धि हासिल करने के लिए केवल चार और विकटों की दरकार है। अगर वह ऐसा करने में सफल होते है, तो वह सबसे तेजी से 50 विकेट हासिल करने वाले विश्व के सातवें और भारत के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवनः डार्सी शॉर्ट, एरोन फिंच (कप्तान). क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, बेन मैकडरमॉट,एलेक्स केरी, एंड्रयू टाय, एडम जंपा, जेसन बेहरिनडॉफ,बिली स्टेनलेक।
भारतीय प्लेइंग इलेवनः रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, के खलील अहमद

Highlights
भारतीय टीम के गेंदबाजों ने हाल फिलहाल में शानदार प्रदर्शन किया है। जसप्रीत बुमराह और भुवी से विराट को खासा उम्मीदें होंगी वहीं खलील की रफ्तार भी इस मुकाबले में कहर डाल सकती है। जबकि ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और चहल की फिरकी से भी टीम इस मुकाबले में प्रभाव जमाना चाहेगी।
स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की गैरमौजूदगी में टीम ऑस्ट्रेलिया का हाल फिलहाल का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। ऐसे में लगातार मिल रही सीरीज हार से ये टीम उबरना चाहेगी जिससे कि उसका आत्मविश्वास भी बढ़े।
वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से मनीष पांडे ने सभी टी-20 मुकाबले खेले थे। वहीं श्रेयस अय्यर का नाम तो इस सीरीज में भी था लेकिन वो एक भी मैच में नहीं खेले थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले टी-20 मुकाबले में भी ये दोनों खिलाड़ी प्लेइंग इलवेन का हिस्सा नहीं हैं।
एक तो अपने घरेलू मैदान पर टीम ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन वैसे भी बेहद शानदार होता है लेकिन वहीं दूसरी ओर इस टीम के लंबे कद के गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करते हैं। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को इस पिच पर उछाल से पार पाना होगा।
तीन मुकाबलों की सीरीज की अगर बात करें तो इसका पहला मुकाबला बेहद अहम होता है। ऐसे में इस मुकाबले में भी दोनों ही टीमें चाहेंगी की वो इसे जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाएं। दोनों ही टीमें बढ़त लेना चाहेंगी।
इससे पहले जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आई थी तब इस टीम ने टी-20 सीरीज में मेजबान को 3-0 से करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में विराट सेना को उम्मीद होगी कि वो इस लय को बरकरार रखें और जीत हासिल करें। हालांकि उस टीम में एमएस धोनी टीम का हिस्सा थे लेकिन वो इस दौरे पर टीम के साथ नहीं हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मैचों में धमाल मचाने वाले रोहित शर्मा के नाम इस सीरीज में भी कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो सकते हैं वहीं वो टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शुमार हो सकते हैं। ऐसे में रोहित के बल्ले से इस इनिंग में कई यादगार पारियां देखने को मिल सकती हैं।
विराट सेना की अगर बात करें तो इस टीम की शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी बेहद शानदार फॉर्म में है। रोहित शर्मा जहां अच्छी लय में है वहीं विंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 मुकाबले में शानदार 92 रनों की पारी खेलकर धवन ने भी वापसी की थी। ऐसे में कोहली के टीम में आने से शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी में और मजबूती आई है।
फिंच ने कहा, "हम अभी भी जीत के लिए उत्सुक हैं इसमें कोई संदेह नहीं है। बीते कुछ दिनों से हमारे लिए समय सही नहीं रहा है। हमें जीत उस तरह से नहीं मिली हैं जिस तरह से हमें मिलनी चाहिए थी, लेकिन इसे जल्दी बदला जा सकता है। कई बार यह सिर्फ एक पारी, एक स्पैल या फील्डिंग में शानदार करने की बात होती है जो मैच को या सीरीज को बदल सकते हैं।"
भारत के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज से पहले आस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा है कि उनकी टीम कड़ी क्रिकेट खेलेगी, लेकिन स्लेजिंग से बचाना चाहेगी। भारत और आस्ट्रेलिया बुधवार को गाबा मैदान पर पहला टी-20 मैच खेलेगी। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने फिंच के हवाले से लिखा है, "कड़ी क्रिकेट खेलने का मतलब यहा नहीं है कि आप मुंह से ज्यादा कुछ बोलो। यह आपकी शीरीरिक भाषा हो सकती है, क्रीज पर आपकी मौजूदगी हो सकती है, हाथ में आपके गेंद हो तब आप क्या करते हो, मैदान पर आप क्या करते हो। इस तरह की आक्रामकता को कड़ी क्रिकेट कहते हैं। मुंह से जो आप कहते हैं वह आसान होता है और यह समय के साथ चला जाता है।"